गरीबी दूर करने के 7 उपाय – जरूर पढ़ें

गरीब होना कोई बुरी बात नहीं है फिर चाहे आप पहले से ही गरीब हो या फिर हालात ने आप को गरीब बना दिया हो बात चाहे जो भी हो पर सबसे बड़ा सवाल ये है की ये गरीबी कैसे दूर हो?

बहुत से लोग ये मानते है की अगर हमारे पास ज्यादा पैसा आ जायेगा तो हम अपनी गरीबी दूर कर पाएंगे और ये बात काफी हद तक सही भी है पर इससे पहले आप को अपनी सोच को बदलना पड़ेगा और अपने जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचना पड़ेगा क्योंकि जब तक आप अपनी सोच नहीं बदलोगे तब तक आप अपनी जिंदगी को नहीं बदल सकते|

अपनी सोच के साथ साथ आप को कुछ बातों का knowledge होना भी ज़रूरी है जैसे अपने पैसों की बचत कैसे करनी है, पैसों को निवेश (Invest) कहा करना है, कौन सी चीज़ें है जो आप को बिलकुल भी नहीं करनी है इन सब के बारे में पता होना बहुत ही ज़रूरी है और तभी आप अपनी गरीबी दूर करने में सक्षम हो पाओगे और अपनी हालात को सुधार पाओगे|

Garibi dur karne ke upay

1) अपनी सोच को बदलो:

  • हमारे आस पास की लोगों की वजह से या अपने खुद की घरवालों के वजह से हम कभी अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करने का अपनी जिंदगी को बदलने का सोचते तक नहीं है बस वो जैसा जी रहे है या अब तक हमारा जीवन जैसे चल रहा है वैसे ही हम बस चलते ही रहते है |
  • मै कुछ नहीं कर सकता, ज्यादा पैसे कमाना बुरी बात है या फिर पैसे कमाना बड़े सपने देखना और उसे पूरा करना हमारे बस की बात नहीं है; अगर ऐसी सोच आपकी भी है तो तुरंत ही अपनी सोच को बदलिए और अपनी जिंदगी को बदलने का फैसला लीजिये|

2) अपने सुविधा क्षेत्र (Comfort zone) से बाहर निकलो:

  • हमें बचपन से यही सिखाया जाता है की पढ़ लिखकर एक अच्छी जॉब पानी है और एक बार जॉब लग जाए तो बाद में ज्यादातर लोग उस जॉब के अलावा दूसरा कुछ करने के करने के बारे में सोच भी नहीं पाते और अपने लिए एक Comfort zone  बना लेते है और उस से बाहर निकलना नहीं चाहते क्योंकि वो जिंदगी में risk लेने से या अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करने से डरते है|
  • अब मै ये नहीं कह रहा की जॉब करना बुरी बात है पर आप जब एक जॉब में सेट हो जाओ तो उसके अलावा भी कुछ करने की कोशिश करो जिससे की जिंदगी में आपके जिंदगी में ज्यादा growth हो सके और आपके पास ज्यादा पैसा भी कमा सके इसलिए गरीबी दूर करने के लिए अपने Comfort zone से बाहर निकलना बहुत ही ज़रूरी है|

3) छोटे बड़े रिस्क लो:

Garibi kaise dur karen छोटे बड़े रिस्क लो

  • अमीर और गरीबों में सिर्फ यही फर्क होता है की अमीर लोग समय समय पर छोटे मोटे रिस्क लेते है पर ज्यादातर गरीब लोग अपनी जिंदगी में कोई रिस्क नहीं लेते| इसलिए अपनी गरीबी दूर करने के लिए आप को छोटे बड़े रिस्क तो लेने ही पड़ेंगे फिर चाहे वो पैसे invest करने का रिस्क हो, कोई नया काम सीखने का रिस्क हो या कोई नया बिज़नेस शुरू करने का रिस्क हो|
  • अब ऐसा नहीं है की आप बिना सोचा समझे रिस्क लो बल्कि आप को सोच समझके परिकलित खतरा (Calculated risk) लेना है ताकि कल अगर आपका कुछ नुकसान भी हो जाए तो आप को ज्यादा फर्क न पड़ सके| उस रिस्क के लेने से फ्यूचर में आप को उसका क्या फायदा होने वाला है ये भी देखिये| एक और बात कर्जा लेकर कोई भी रिस्क मत लो बल्कि आपके पास जो पैसे है उन्ही पैसों का इस्तेमाल कर के आप रिस्क लो|

4) पैसों से पैसा बनाओ:

  • अगर आप ज्यादा पैसे बचा नहीं पाते हो तो 3 से 6 महीने या एक साल अपने पैसों की बचत करो और उसे कोई नई स्किल्स सीखने में, स्टॉक मार्केट में या कोई छोटा बिज़नेस खड़ा करने में इन्वेस्ट करो और गरीबी दूर करने के लिए पैसों से पैसा बनाना सीखो| याद रखो आप को किसी ऐसी चीज़ में पैसों को इन्वेस्ट करना है जिसमे की आप को अच्छे रिटर्न्स मिलें|

5)  Side hustle करो:

  • अगर आप कम सैलरी पर काम कर रहे हो तो आप Side hustle कर के मतलब आप जॉब से लौटने पर या छुट्टी के दिन कोई ऐसा काम कर सकते हो जिससे की आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो| आप कोई नई स्किल्स सीख सकते हो जैसे डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग या फिर ग्राफ़िक डिजाइनिंग जैसे और भी कई सारी स्किल्स सीखकर लोगों को सर्विस दे सकते हो, tuitions पढ़ा सकते हो या फिर छोटा बिज़नेस शुरू कर सकते हो| ऐसा कर के आप अपने लिए ज्यादा पैसे कमा सकते हो और अपनी गरीबी दूर कर सकते हो|

6) अपने आप को टाइम दो:

  • कई बार हमें अपनी जिंदगी में क्या करना है ये हम ढंग से सोच ही नहीं पाते और हम सालों साल बस एक ही जगह पर टिके रहते है और अपनी जिंदगी में आगे ही नहीं बढ़ पाते और बहुत से लोग गरीब रह जाते है|
  • इसलिए अपने आप को थोड़ा टाइम दो नए नए ideas सोचो, आप अपने फील्ड में कैसे आगे बढ़ सकते हो ये देखो, नए स्किल्स सीखो, अपनी qualities या strengths को पहचानो और उनका इस्तेमाल कर के आप अपनी जिंदगी कैसे बदल सकते हो और अपनी गरीबी कैसे दूर कर सकते हो ये देखो|

7) बुरी आदतें छोड़ दो:

Garibi kaise dur karen बुरी आदतें छोड़ दो

  • कई सारे लोग है जिनकी आमदनी बहुत कम है पर उनके शौक बड़े महंगे है जैसे स्मोकिंग करना, अल्कोहोल लेना या अन्य नशीली चीज़ों का सेवन करना| लोग इन जैसी चीज़ों पर ही अपने बहुत सारे पैसे खर्च कर देते है और इसी वजह से उनके पास पैसों को कमी रहती है और ज्यादातर केसेस में ऐसे लोग गरीब ही रह जाते है इसलिए अपनी गरीबी दूर करने के लिए आप को अपनी बुरी आदतों को छोड़ना ही पड़ेगा|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 6 Comments

  1. Rahul Maurya

    Mere garibi kaise theek ho jayegi mere pass paise nahin Hai

    1. admin

      देखिये राहुल जी अगर आपके पास पैसे नहीं है तो सबसे पहले तो आप अपने एजुकेशन और स्किल्स के बेसिस पर कोई जॉब ढूंढिए और अगर आपके पास पहले से ही जॉब है और फिर भी पैसों की दिक्कत आ रही है तो आप उस जॉब के साथ कोई पार्ट टाइम जॉब कर सकते है जिससे की आपके पास थोड़ा ज्यादा पैसा आने लगेगा. उसके बाद आपके पास फुल टाइम और पार्ट टाइम जॉब कर के जो भी पैसे आ रहे है उसका सही से इस्तेमाल करो यानिकि उन पैसों से ऐसी स्किल्स सीखो जिसकी मार्किट में डिमांड है और इसके लिए आप इनटरनेट पर सर्च कर सकते हो और इसके अलावा आप अपने पैसों से कोई छोटा मोटा बिज़नेस शुरू कर सकते हो हां लेकिन याद रखना की आपको पैसों को सोच समझकर इन्वेस्ट करना है और थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना, है छोटे छोटे रिस्क लेकर लाइफ में आगे बढ़ना है.

  2. Sikander Kumar

    Hamare pass ₹50000 ki karje mein ham Hain dukaan se hamen kya karna padega

    1. admin

      सर जैसे आपने कहा की आपकी अपनी दुकान है तो आपको दुकान से जो कमाई होती है उससे आप धीरे धीरे कर के अपना कर्जा चुकता कर सकते है| साथ में ये भी ध्यान रखें जैसे की फिजूल खर्ची कम करें और आपके अलावा और कोई आपके घर में पैसा कमा सकता है क्या वो देखिये जैसे की आपके घर में अगर लेडीज हो तो वो सिलाई कढ़ाई का काम कर के याफिर दूसरों के घर खाना पकाने का काम कर के भी आपका कर्जा उतारने में आपकी हेल्प कर सकती है|

  3. Jitendra Kumar

    Karz bahut Ho Sir e upai batae

    1. admin

      Apne income source ko badhao aur apni fijul kharchi kam kare aur dheere dheere kar ke karja utare.

Leave a Reply