Tuesday, December 5, 2023
HomeRelationshipदोस्त कैसे बनाएं? गहरी दोस्ती बनाने के लिए ये चीज करें

दोस्त कैसे बनाएं? गहरी दोस्ती बनाने के लिए ये चीज करें

वैसे आज कल friend बनाना बहुत आसान हो गया है और इसका सबसे बड़ा कारण है सोशल मीडिया वैसे friend बनाने के और भी कई सारे ज़रिये है लेकिन सिर्फ यही काफी नहीं है क्योंकि यूँ तो कहने को तो हमारे काफी सारे friends होते है लेकिन अगर आप को सच्चे और अच्छे friend बनाने है तो आप को कुछ बातों को फॉलो करना होगा|

तो इस आर्टिकल में friend बनाने के अलग अलग तरीकों के साथ साथ मैंने कुछ बेहतरीन टिप्स भी दिए है जिनको फॉलो करने से आप में कुछ पॉजिटिव बदलाव आएंगे जिसके के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपके friend बनना चाहेंगे|

Friend बनाने के अलग अलग ज़रिये:

1) सोशल मीडिया:

  • सोशल मीडिया के ज़रिये आप दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़ सकते हो और अपने लिए अनगिनत friend बना सकते हो| लेकिन सोशल मीडिया पर किसीसे दोस्ती करते वक़्त थोड़ी सावधानी बरतनी ज़रूरी है नहीं तो आप साइबर क्राइम का शिकार हो सकते है और आपके साथ हनी ट्रैप या फिर आप ऑनलाइन फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हो इसलिए थोडासा सतर्क रहकर ही सोशल मीडिया पर friend बनाये|

2) हॉबी क्लास / ट्यूशन क्लास:

  • अगर आप अपनी हॉबी को फॉलो करने के लिए कोई क्लास लगाते हो तो वह पर आप friend बना सकते हो| याफिर आप कही पर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाते हो तो वहा पर भी आप friend बना सकते हो|

3) फंक्शन / पार्टीज:

  • फॅमिली फंक्शन में या फिर पार्टी में आप को नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है तो एक दूसरे की जान पहचान के वक़्त आपकी किसी के साथ दोस्ती हो सकती है|

4) मदद करो:

  • कभी कबार अगर कोई मुसीबत में हो या अगर किसी को मदद की ज़रूरत हो तो और ऐसे में आप उनकी मदद कर देते हो तो हो सकता है वो इंसान आगे जाकर आपका अच्छा friend बन जाए|

5) योगा / जिम क्लास:

  • योगा / जिम क्लास में भी आप को नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा तो वहा पर भी आपकी किसी के साथ अच्छी friendship बन सकती है| 

अब आपने friend बनाने के ज़रियों के बारे में तो जान लिया लेकिन अब कुछ ऐसी टिप्स के बारे में हम जानेंगे जिन्हें फॉलो कर के आप बड़ी ही आसानी से friends बना सकते हो|

Friend बनाने के लिए इन टिप्स को ज़रूर फॉलो करो

1) दूसरों की मदद करो:

Friend kaise banaye दूसरों की मदद करो

  • अगर कोई किसी मुसीबत में है, अगर किसी को सपोर्ट और मार्गदर्शन (Guidance) की ज़रूरत है या फिर कोई किसी आपातकालीन (Emergency) परिस्थिति में फसा हुआ है और ऐसे में वो आपसे मदद मांग रहा है तो ऐसे में आप को उस इंसान की मदद करनी है फिर चाहे वो इंसान आपके जान पहचान का हो या न हो; आप को पुरे निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करनी है| इससे लोगों के दिल में आपके लिए जगह बन जायेगी और इससे वो आपके अच्छे friend भी बन सकते है|

2) अपना बर्ताव अच्छा रखो:

  • लोगों के साथ अच्छे से बात करो, उन्हें सम्मान दो, उनकी बातों को अच्छे से सुनो और उनके साथ अच्छे से पेश आओ| यकीन मानो अगर आपने अपने स्वाभाव को ऐसा बना लिया तो अपने आप ही आपसे लोग जुड़ते चले जाएंगे और आपके friend बन जाएंगे|

3) अपने पर्सनालिटी को सुधारो:

4) खुश रहो:

  • हर पल खुद को खुश रखने की कोशिश करो उसके लिए अपनी hobbies को follow करो, खुद को दूसरों से compare मत करो, अपनी मनपसंद जगह पर घूमने जाओ, जिन बातों से आप को तकलीफ होती है उनसे दूर रहो, खुद का खयाल रखो, खुद से प्यार (Self love) करो, अपनी बातों से लोगों को हसाओ, अपने खुद को बिजी रखो, एक पॉजिटिव ऐटिटूड के साथ अपनी जिंदगी जियो, पिछली गलतियों के लिए खुद को माफ़ करो|
  • इसके अलावा अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाओ और उसपर काम करो अगर कोई छोटी सी भी achievement अपनी की है तो खुद को रिवॉर्ड दो, खुद की सराहना (Appreciate) करो और खुद को मोटीवेट करो| इन सब चीज़ों से आप अपने आप में ही खुश रहने लगोगे और आप को देख कर लोग भी आपके साथ रहना पसंद करेंगे और आपके friend बनना चाहेंगे क्योंकि लोगों को खुश रहने वाले लोग पसंद है|

5) दिखावा मत करो:

  • लोगों के सामने किसी भी चीज़ का दिखावा मत करो नहीं तो लोग आप को घमंडी समझेंगे और उन्हें लगेगा की आप उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हो और इस वजह से लोग आपसे दूर रहना ही पसंद करेंगे और ऐसे में आप को कोई अपना friend बनाना पसंद नहीं करेगा|

6) झूठ मत बोलो:

Friend kaise banaye झूठ मत बोलो

  • किसी भी situation में लोगों से झूठ मत बोलो या किसी के साथ बेईमानी मत करो क्योंकि एक बार लोगों का आप पर से भरोसा तूट गया तो दोबारा आपके ऊपर भरोसा नहीं करेंगे क्योंकि लोगों को झूठे और बेईमान लोग बिलकुल भी पसंद नहीं होते| इसलिए लोगों के सामने वैसे ही पेश आओ जैसे आप हो और जो भी बात बोलो वो एकदम सच और साफ़ बोलो|

7) दूसरों को समझो:

  • दूसरों के भावनाओं की कदर करो, उनके परिस्थिति को समझने की कोशिश करो, ज़रूरत पडने पर लोगों का साथ दो, उनके सुख दुख में शामिल हो जाओ और लोगों को दुख और तकलीफ पहुँचे ऐसा कोई काम मत करो| अगर अपने आप को ऐसा बनाओगे तो लोग आप को पसंद करेंगे, आपकी इज्जत करेंगे और आपके अच्छे friend बनेंगे|

8) एक कामियाब इंसान बनो:

  • दोस्तों जो इंसान अपनी जिंदगी में कामियाब है जो अपनी जिंदगी कुछ हासिल कर चूका है लोग उसकी अपने आप ही इज्जत करने लगते है और लोग चाहते है की कामियाब इंसान उनकी जिंदगी में रहे ताकि उन्हें भी कुछ फायदा हो इसलिए कामियाब इंसान को लोग friend बनाना पसंद करते है|

9) चालाक बनो:

  • एक Friend होने के हैसियत से लोगों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की आप हर समय लोगों के लिए available रहो बल्कि आप को परिस्थिति को देखकर और उसकी गंभीरता को समझकर लोगों की मदद करनी है| लोग आजकल आपसे मदद मांगने का बहाना कर के आपका ही नुकसान कर देते है जैसे की बिच रास्ते में आपसे लिफ्ट मांगकर आप को ही लूट लेना वगैरह तो इसलिए लोगों की मदद करते वक़्त आप को सतर्क और चालाक रहना है|
  • आप तो लोगों के साथ अच्छे से पेश आ रहे हो लेकिन साथ में ये भी देखो की लोग आपसे किस तरह से पेश आ रहे है क्योंकि ऐसा न हो की वो आपके साथ बुरा बर्ताव कर रहे है लेकिन फिर भी आप उन्हें सम्मान देते ही जा रहे हो ऐसे में लोग आपके अच्छे स्वभाव का गलत फायदा उठाते है इसलिए आप को इस चीज़ का भी ध्यान रखना है और जो लोग आपके साथ अच्छे से पेश नहीं आ रहे है ऐसे लोगों से खुद को दूर रखना है|

10) ये बात याद रखो:

Friend kaise banaye ये बात याद रखो

  • जैसे कोई भी रिश्ता ज़बरदस्ती नहीं जुड़ता वैसे ही आप किसी से ज़बरदस्ती दोस्ती करने की कोशिश न करें बल्कि मै तो कहता हु दोस्ती तो ज़बरदस्ती की चीज़ ही नहीं है क्योंकि जब लोगों को आपका स्वाभाव पसंद आता है तो वो खुद आपसे दोस्ती करते है|
  • ज़रूरी नहीं है की आपके ढेर सारे दोस्त हो बल्कि आप के दो या तीन या फिर एक भी best friend है तो वो आपके लिए काफी है, जो आप को अच्छे से समझे, आप को सपोर्ट करें, आप को मोटीवेट करें, आपकी बातों को सुनो और मुसीबत आने पर आपकी मदद करें|

Conclusion

तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने friends बनाने के अलग अलग ज़रियों के बारे में जाना जिसमें सोशल मीडिया, फंक्शन / पार्टीज, हॉबी क्लास, जिम और योगा क्लास ये सब ज़रिये शामिल थे| इसके आलावा हमने friends बनाने के कुछ टिप्स के बारे में भी जाना जिसमे अपनी पर्सनालिटी को सुधारना, लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करना, लोगों की मदद करना और उन्हें सपोर्ट करना ये सब चीज़ें मुख्य तौर पर शामिल थी|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular