Film Director कैसे बन सकते हैं? | जानिए फिल्म डायरेक्टर बनने की पूरी गाइडेंस

Film Industry में Bollywood के अंदर हीरो बनने की इच्छा हर किसी की होती है क्योंकि एक हीरो हमको बड़े पर्दे पर देखने को मिलता है और जब भी कोई फिल्म हिट होती है तो बहुत से लोग कहते हैं कि हीरो और हीरोइन की वजह से फिल्म हिट हुई है लेकिन दोस्तों एक हिट फिल्म के पीछे सबसे बड़ी Film Director की भूमिका होती है। करोड़ों का Collection करने वाली फिल्मों के पीछे Film Director का हाथ होता है और आज के समय में बहुत से लोग फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं है कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं? और अगर आप भी एक Film Director बनना चाहते हैं और इस क्षेत्र के अंदर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज के इस लेख में हम विस्तार से बताने वाले हैं कि ” Film Director Kaise Ban Sakte Hai? ” 

फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं(How to Become a Film Director in Hindi?)  

Film Director बनने के लिए आपके अंदर रुचि के साथ-साथ क्रिएटिविटी भी होनी चाहिए क्योंकि आप एक बेहतरीन फिल्म तभी बना सकते हैं, जब आप क्रिएटिव होते हैं। Bollywood के अंदर आज जितने भी बड़े फिल्म डायरेक्टर है वे सभी क्रिएटिव है,तभी उनके द्वारा एक से बढ़कर फिल्में produce की गई है। 

एक Successful Film Director दो तरीकों से बन सकते हैं। एक तो आप फिल्म डायरेक्टर का कोर्स कर सकते हैं और वर्तमान में ऐसे अनेकों संस्थान है जो आपको फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करवा सकते हैं। इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको किसी भी विषय से पाठ्यक्रम को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप सहायक निर्देशक के रूप में कार्य करके और फिल्म डायरेक्टर को देखकर भी बहुत कुछ सीख सकते हैं और जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र के लोगों के साथ कार्य करते हैं,वैसे वैसे आपको अनुभव मिलता है और आप एक मुख्य Film Director भी बन सकते हैं। 

Film Director का कार्य (Work) क्या होता है?

film director का कार्य

एक Film Director का दिशा निर्देशक देने का कार्य होता है, एक फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है की फिल्म के अंदर किस हीरो और हीरोइन को लेना है और फिल्म को किस जगह पर बनाना है, इसके अलावा फिल्म किस प्रकार की होनी चाहिए और फिल्म की अंदर किस किस तरह के रोल है और किन-किन लोगों के द्वारा उन रोल को निभाया जा सकता है। यानी कि एक फिल्म डायरेक्टर के द्वारा पूरी फिल्म को उसके अनुसार ही निर्देशित की जाती है। इसके अलावा कुछ और महत्वपूर्ण बिंदु जिसकी पूरी जिम्मेदारी फिल्म डायरेक्टर की होती है – 

  1) Film Director के द्वारा Location को तय किया जाता है। 

  2) Film Director के द्वारा हीरो और हीरोइन के किरदार का चयन किया जाता है। 

  3) Film Director के द्वारा फिल्म के अंदर हर एक डायलॉग का निर्धारण किया जाता है। 

  4) Film Director के द्वारा फिल्म की पूरी शूटिंग की जाती है। 

 Film Director बनने का कोर्स (Course)

film director बनने का कोर्स

जहां तक आपने जान लिया होगा कि एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं(  How to Become a Film Director in Hindi ) और फिल्म डायरेक्टर का क्या क्या कार्य होता है? अब आगे इस लेख के अंदर हम आपको फिल्म डायरेक्टर बनने के कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले क्योंकि एक अच्छा फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको एक अच्छे संस्थान से कोर्स करना बहुत जरूरी होता है। 

यदि आप फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करते हैं तो आप इस क्षेत्र के अंदर कम समय में सफल हो सकते हैं क्योंकि कोर्स के दौरान बताया जाता है कि किस तरह से एक फिल्म को निर्देशित किया जाता है तो चलिए अब जानते हैं कि आप फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं। 

PG Diploma in Film Direction

Bachelor in Film Direction

B.Sc in Cinema

B.Sc in Diploma in Direction

Bachelor in Cinematic

PG Diploma in TV and Film Production

PG Diploma in Media and Communication

PG in Film Direction

एक फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आप ऊपर दिए गए कोर्स को कर सकते हैं लेकिन इन सभी कोर्स के अंदर आपको बहुत सी चीजें सिखायी जाती है,जिनको सीखकर आप एक फिल्म डायरेक्टर बनते हैं तो वे चीजें कौन कौन सी है चलिए जानते हैं – 

Film Dimension and Packaging

Shooting format

Types of Digital film Making

Processing and Printing

Films for Motion Picture

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए Top Colleges – 

1) National School of Drama (Delhi)

2) Satyajit Ray Films and Television Institute (Kolkata)

3) Whistling Woods International Institute of Film (Mumbai)

4) Arena Animation (Bangalore)

5) California Institute of the Arts

6) Loyola Marymount University

7) Beijing Film Academy

Film Director बनने की फीस – 

हमने आपको ऊपर जितने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीयFilm संस्थानों के बारे में बताया है,उन सभी के अंदर कोर्स की अलग-अलग फीस होती है लेकिन औसतन 50000 से लेकर के 1500000 प्रतिवर्ष तक होती है। आप फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए जिस भी तरह का कोर्स करते हैं,उन सभी कोर्स की कोर्स के अनुसार ही फीस होती है और इसके अलावा आप Direct भी इन फिल्म संस्थान से बात कर सकते हैं और इस से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Film Director की Salary क्या होती है?

फिल्म इंडस्ट्री का जब भी नाम आता है तो हमारे दिमाग में एक ख्याल जरूर आता है कि बॉलीवुड के अंदर काम करके आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं और यदि फिल्म डायरेक्टर की बात आती है तो आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं लेकिन शुरुआत के अंदर आप असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हैं तो आप के महीने की सैलरी 50 हजार के करीब होती है लेकिन जैसे जैसे आप की Skill बढ़ती जाती है,वैसे-वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जाती है। इसके बाद जब आप एक मुख्य फिल्म डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हैं तो आपकी तनख्वाह कम से कम 300000 से लेकर 500000 प्रति माह के बीच में होती है और 1 फिल्म पूरी तरह से प्रोडक्शन पर निर्भर करती है,जिसके अंदर पूरी फिल्म का बजट तय होता है और इसके अलावा यदि फिल्म अच्छी चलती है तो आप इससे भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। 

Film Director किन-किन Field में काम करता है?

film director किन किन Field में काम

जब आप एक मुख्य फिल्म डायरेक्टर के रूप में कार्यरत होते हैं तो आप बॉलीवुड के अंदर तो कार्य करते हैं लेकिन उसके अलावा भी आप कई अन्य क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं जैसे कि – 

1) Web Series 

2) Music Videos 

3) TV Serials

4) Commercial Advertisements

5) Bollywood Movies

6) South Cinema

7) Bhojpuri Cinema

8) Educational Movies

एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं से जुड़े कुछ FAQs – 

1) – फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या करना चाहिए

फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त फिल्म संस्थान से फिल्म डायरेक्टर बनने का कोर्स करना चाहिए और उसके बाद असिस्टेंट डायरेक्टर की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए। 

2) – डायरेक्टर का मुख्य कार्य क्या होता है

एक फिल्म डायरेक्टर का मुख्य कार्य फिल्म को निर्देशित करना होता है और उसके अंदर सभी किरदारों का चयन भी फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही किया जाता है। 

3) – भारत के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर कौन कौन है

भारत के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हीरानी, श्रीराम राघवन, करण जोहर और राज कपूर है। 

इन्हे भी पढ़े

आज क्या सीखा (Conclusion)- 

यदि आप भी फिल्मों के अंदर कार्य करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं, Film Director Kaise Ban Sakte Hai ” 

तो इस लेख के अंदर हमने एक फिल्म डायरेक्टर बनने की Step by Step Guide आपके साथ में शेयर की है,जिसको अपनाकर आप एक सफल फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं। आशा करते हैं कि इस लेख की जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें, धन्यवाद। 

Leave a Reply