हम में से ज्यादातर सभी लोग Famous होना चाहते है और आज कल तो famous होने के लिए हमारे पास कई सारे रास्ते available है|
हम जहा जाए लोग हमारी तारीफ़ करें, हमारे पास power हो, हमारी बहुत बड़ी fan following हो और लोग हमारी बात सुने और हमें सम्मान दे ये तो हम सभी चाहते है लेकिन famous होने के लिए टैलेंट और स्किल के साथ साथ आप में और भी कई सारी चीज़ें होना ज़रूरी है; जिसके कमी के चलते ज्यादातर लोग average ही रह जाते है मतलब वो famous नहीं बन पातें|
तो वो कौनसी ऐसी चीज़ें है जो हमें Famous बना सकती है और सोशल मीडिया और टीवी के आलावा ऐसे और कौन कौनसे रस्ते है जिससे की हम Famous बन सकते है ये इस आर्टिकल के ज़रिये हम ये जानने की कोशिश करेंगे|
Famous होने के लिए आप में ये चीज़ें होना ज़रूरी है
1) आप को बाकियों के मुकाबले ज्यादा टैलेंटेड होना पड़ेगा|
2) अपने स्किल और नॉलेज को बढ़ाना पड़ेगा|
3) अपने फील्ड में एक दम पक्का बनना पड़ेगा|
4) आप में रचनात्मकता (Creativity) होनी चाहिए|
5) आप में प्रोब्लेम्स से लड़ने की क्षमता होनी चाहिए|
6) आपकी इच्छाशक्ति (Willpower) मजबूत होनी चाहिए|
7) बाकियों के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी|
8) संयम (Patience) और खुद पर आत्मविश्वास रखना होगा|
Famous होने के तरिके
1) सोशल मीडिया के ज़रिये:
- आज के समय में यूट्यूब, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम के ज़रिये न जाने कितने सारे लोगों को नई पहचान मिली है| यहा पर आप लाखों करोड़ों लोगों के सामने अपनी स्किल्स और नॉलेज या फिर अपना टैलेंट दिखाकर famous बन सकते हो| इसके लिए आप को अपने सोशल मीडिया पर अच्छा content डालना होगा ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आये और इससे आपके followers भी बढ़ेंगे और साथ ही साथ आप famous भी बन पाएंगे|
2) रियलिटी शो:
- अगर आप में कोई सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, instrument playing, कॉमेडी या फिर और कोई टैलेंट है जिससे की आप लोगों को entertain करा सकते हो तो आप रियलिटी शो में जा सकते हो और जैसे की आप को पता ही है की आज कल सब के घर में टीवी available है तो इसलिए रियलिटी शो के ज़रिये आप घर घर में पहुँचकर famous बन सकते हो| इसके लिए आप को अच्छे से तैयारी करनी होगी और रियलिटी शो में जाने के लिए किस process को follow करना पड़ता है इन सब की भी जानकारी लेनी होगी|
3) बुक लिख कर:
- अगर आप को लिखने का शौक है तो आप खुद कोई काल्पनिक कथा (Fictional) या फिर कथेतर साहित्य (Non fictional) के बारे में लिख कर आप अपनी खुद की बुक तैयार कर सकते हो| बुक लिखते समय आप को ये ध्यान में रखना है की आप बुक में जो कुछ भी लिख रहे हो उसका लोगों को फायदा होना चाहिए एक अच्छी सीख मिलनी चाहिए| अगर आपकी किताब लोगों को पसंद आती है तो आप famous बन जाओगे और साथ ही साथ उस किताब की अच्छी बिक्री होने पर अच्छे खासे पैसे भी कमा पाओगे|
4) ब्लॉग्गिंग कर के:
- जैसे की आप किताब लिख कर famous हो सकते हो वैसे ही आप ब्लॉग्गिंग के ज़रिये अपना content डिजिटली पोस्ट कर के famous हो सकते हो| तो आप जिस भी फील्ड में अच्छे हो या फिर जिस चीज़ की आप को अच्छी नॉलेज है उस पर आप आर्टिकल्स लिखो और एक वेबसाइट बना कर उन आर्टिकल्स को उस वेबसाइट पर पोस्ट कर दो|
- जैसे जैसे आपके वेबसाइट का ट्रैफिक (वेबसाइट पर visit करने वालों की संख्या) बढ़ती है और लोगों को आपके आर्टिकल्स पसंद आते है तब आपकी पब्लिसिटी बढ़ने लगती है और आप Famous बन जाते हो|
5) बिज़नेस कर के:
- अगर आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करते हो और धीरे धीरे उसे बड़ा करते जाते हो और साथ ही साथ वेबसाइट के ज़रिये और सोशल मीडिया के ज़रिये अपने बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचते हो तब आपके बिज़नेस के साथ साथ आपके नाम की भी पब्लिसिटी होती है और इस तरह से भी आप famous बन सकते हो| इसके लिए आप को अपने personal branding पर ध्यान देना होगा|
6) कुछ हट के चीज़ें कर के:
- हाल ही में एक न्यूज़ आयी थी जो आपने भी सुनी होगी जी बिहार के लड़के ने गूगल सर्च इंजन के कुछ ऐसी कमियों को दर्शाया जिसके बारे में खुद गूगल के कर्मचारियों को भी पता नहीं था| इस कारण वो एक ही दिन में लगभग पूरी दुनिया में वो famous हो गया|
- ऐसे ही महाराष्ट्रा में रहने वाले एक लडके ने एक हेलीकॉप्टर बनाया जिसकी चर्चा पुरे देश भर में हुयी पर अफ़सोस की हेलीकॉप्टर के टेस्टिंग के वक़्त उसकी मौत हो गयी पर उसके बनाये गए अविष्कार को लोग हमेशा याद रखेंगे| ऐसे ही आप भी अपने स्किल और टैलेंट के ज़रिये कुछ नया अविष्कार कर सकते है या किसी ऐसी चीज़ की खोज कर सकते है जो आज तक किसीने ना की हो| तो इस तरिके से भी आप फेमस बन सकते हो|
इन्हे भी पढ़े
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…