Facebook Se Paise Kaise Kamaye? जानिए जबरदस्त 5 तरीका 2022

जैसे की आप सब जानते ही है की whatsapp और instagram की तरह फेसबुक भी एक popular social media platform है और इसके जरिये हम अपने families, अपने friends और इसके अलावा अपने या बाहर के देशों के लोगों के साथ भी संपर्क में रह सकते है|

अगर मै आपसे कहु की फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते तो कैसा रहेगा| ऐसे बहुत सारे तरीके है जैसे की affiliate marketing कर के, sponsorships ले के, वीडियोस अपलोड कर के और अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट को promote कर के आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो|

Facebook se paise kamane ke tarike

1) Facebook group से पैसे कमाए:

  • इसमें सबसे पहले तो आप को एक niche मतलब एक टॉपिक चुनना होगा और उस niche से related एक फेसबुक ग्रुप बनाना होगा| फेसबुक से पैसे कमाने के लिए उस ग्रुप में लगभग 10,000 या उससे ज्यादा मेंबर्स होने जरूरी है|
  • अगर आप समय समय पर उस niche से related content उस ग्रुप में पोस्ट करोगे और वो लोगों को पसंद आता है और comments और likes के जरिये लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलती है तो ऐसे में छोटे बड़े ब्रांड या कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का promotion करने के लिए आप को contact करती है |
  • अपने बिज़नेस का promotion करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स से जुडी जानकारी, आर्टिकल या फिर कोई वीडियो पोस्ट करने को बोलती है तो ऐसे में आप उनसे अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो| याद रखो जितना ज्यादा आपका ग्रुप popular है और जितने ज्यादा लोग आपके ग्रुप से जुड़े है कंपनी की तरफ से उतने ही ज्यादा पैसे आप को मिलेंगे|

2) Facebook page से पैसे कमाए:

Facebook Facebook page

  • जैसे फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसे कमाए जा सकते है वैसे ही आप बड़ी ही आसानी से खुद का फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमा सकते है| इसके लिए भी आप को अच्छा niche मतलब टॉपिक चुनना है और उसके related content पोस्ट करना है| अगर आपका content लोगों को पसंद आता है और  आप के content को ज्यादा likes मिलते है तो आप उसके जरिये पैसे कमा सकते है|
  • अगर आपके फेसबुक पेज पर followers की संख्या अच्छी है तो ऐसे में आप अपना फेसबुक पेज बेचकर भी अच्छे खासे पसे कमा सकते हो क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिनको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छे खासे traffic की ज़रुरत होती है तो ऐसे में वो आपकी वेबसाइट खरीद कर फेसबुक पेज के जरिये उनके वेबसाइट पर अच्छा खासा traffic ला सकते है और उसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है|
  • जो नए ब्लॉग या वेबसाइट होती है उनको भी शुरू में अच्छा traffic नहीं मिल पाता तो ऐसे में वो फेसबुक पेज का ऑप्शन चुन लेते है| आप को उस ब्लॉग या वेबसाइट का content अपने फेसबुक पेज पर शेयर करना होता है और साथ ही साथ आप उस वेबसाइट की लिंक भी शेयर कर सकते हो और इसके बदले आप उस वेबसाइट या ब्लॉग owner से पैसे चार्ज कर सकते हो; तो इस तरह भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो|

3) Affiliate marketing से पैसे कमाए:

  • अगर आपका फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप है तो आप affiliate marketing के जरिए भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हो| इसके लिए सबसे पहले आप को amazon या flipcart जैसी इ कॉमर्स वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा उसके बाद आप अपने हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट चुन सकते हो और फिर उसकी affiliate link अपने  फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप पर शेयर कर सकते हो|
  • जितने भी लोग उस लिंक क्लिक कर के उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही कमीशन आप को कंपनी की तरफ से मिलेगा और इस तरह भी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो|

4) खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए:

  • जैसे sponsorships के जरिये या affiliate marketing के जरिये आप दूसरों के प्रोडक्ट बेचकर आप फेसबुक से पैसे कमाते है वैसे ही अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज का promotion अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप पर कर सकते हो| इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट की buying link भी दे सकते हो जिससे की जिन लोगों को आपका प्रोडक्ट पसंद आया है वो लोग उस link के जरिये उस प्रोडक्ट को खरीद सके|

 5) Facebook watch से पैसे कमाए:

Facebook Facebook watch

  • जिस तरह से हम यूट्यूब चैनेल पर वीडियोस अपलोड कर के पैसा कमा सकते है वैसे ही हम फेसबुक पर वीडियोस अपलोड कर के फेसबुक से पैसे कमा सकते है| इसके लिए आप को एक अपना एक फेसबुक page बनाना होगा और उसके बाद आप में जो भी कोई स्किल्स है या कोई टैलेंट है तो आप उससे सम्बंधित वीडियोस बनाकर फेसबुक page पर अपलोड कर सकते है| अगर आपका फेसबुक page monetize हो जाता है तो आपके वीडियोस पर Ads दिखाए जाएंगे तो आप उसके जरिये पैसे कमा सकते हो|
  • हालांकि monetization के लिए यूट्यूब की तरह फेसबुक के भी कुछ नियम है| जैसे आपके 10,000 या फिर उससे ज्यादा followers होने चाहिए और  इसके अलावा आपने अपने फेसबुक page पर जितने भी वीडियोस अपलोड किये है उन सभी वीडियोस को मिलाकर 2 महीने तक 30,000 तक views आने चाहिए तभी आपका फेसबुक page monetize हो पायेगा|
  • इसके अलावा आप जो वीडियो upload कर रहे हो वो कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए नहीं तो वो particular वीडियो monetize नहीं होगा और आपने upload किया हुआ वीडियो viewers के द्वारा कम से कम 1 मिनट तक देखा जाना चाहिए नहीं क्योंकि फेसबुक 1 मिनट से कम देखे गए वीडियोस के views count नहीं करता|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply