Facebook Par Like Kaise Badhaye Online | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। जिस पर पूरी दुनिया के 3 बिलियन के करीब एक्टिव यूजर हैं। वहीं अगर बात करें तो भारत में करीब 315 मिलियन के करीब फेसबुक के एक्टिव यूजर हैं। जो हर दिन फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए फोटो और वीडियो डालते हैं। लेकिन फिर भी उनकी फोटो और वीडियो पर लाइक नहीं आ पाता है।
यदि आपका भी फेसबुक अकाउंट है और आप भी फेसबुक पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा। इस पोस्ट में Facebook Par Real Like Kaise Badhaye इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के ज़रिये आपको मिलने वाली है।
फेसबुक पर हर कोई अपनी फोटो डालना पसंद करता है लेकिन जब उन पर Like नहीं आता है तो आप निराश हो जाते हैं तो निराश होने से अच्छा है कि इस आर्टिकल में बताये गए 9 तरीकों को फॉलो कर के आप अपने फेसबुक पेज पर आसानी से लाइक्स बढ़ा सकते है।
Table of Contents
Facebook पर Like कैसे बढ़ाये | अपनाये 9 Best Tips in Hindi
- Facebook पर Like बेहद ही आसान है तो फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें। नीचे बताए गए तरीकों की मदद से आप आसानी से फेसबुक लाइक के साथ-साथ Followers भी बढ़ा सकते हैं।
1) Facebook Account को Public रखे –
- यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो उसका सबसे पहला तरीका है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट को पब्लिक रखें। ताकि कोई भी आपकी फोटो और वीडियो को आसानी से लाइक कर सके और आपको Friend Request भी भेज सके।
- ज्यादातर लोग अपने फेसबुक अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं। जिसकी वजह से न तो उनकी फोटो और वीडियो पर लाइक आते हैं और ना ही उनकी Friend List बढ़ती है।
2) Friend List बढ़ाये –
- यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट पर Real Like बढ़ाना चाहते हैं तो उसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी Friend List को बढ़ाएं। यानी कि आपकी फोटो और वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक करने वाले फ्रेंड्स होने चाहिए।
- फेसबुक पर कम लाइक मिलने की सबसे बड़ी वजह यही होती है कि आपकी Friend List कम होती है। जिसकी वजह से आपको लाइक भी नहीं मिल पाते हैं। फ्रेंड लिस्ट बढ़ाने के लिए आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। जिसके बाद आप की फोटो और वीडियो पर लाइक बढ़ने शुरू हो जाते हैं।
3) Quality Photo और Video डाले –
- फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लाइक लेने के लिए आपकी वीडियो और फोटो की क्वालिटी बेहतरीन होनी चाहिए। यदि आप फेसबुक पर सामान्य तरह की फोटो को वीडियो डालते हैं तो लाइक मिलने की संभावना कम होती है ले.किन यदि आप कोई ऐसी फोटो या फिर वीडियो डालते हैं जो कि आकर्षक होती है तो उस पर ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो या फोटो देखने के लिए आते हैं और यदि आपकी फोटो की क्वालिटी अच्छी होती है तो उस पर तुरंत लाइक भी करते हैं। इसीलिए आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी की फोटो और वीडियो अपलोड करनी चाहिए।
4) Friends को Tag करके Facebook Par RealLike Kaise Badhaye –
- फेसबुक पर जब भी आप नई फोटो या फिर वीडियो अपलोड करते हैं तो उस समय आपको टैग का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको अपने उन सभी दोस्तों को Tag करना चाहिए जो फेसबुक का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करते हैं और जो ज्यादा से ज्यादा लाइक भी करते हैं। जब आप अपनी फोटो या वीडियो में किसी को भी टैग करते हैं तो उनको वह फोटो या फिर वीडियो तुरंत दिखाई देती है।
- जब भी आप कोई भी फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो उस पर कम से कम 50 Tag होने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी फोटो को लाइक कर सके।
5) – Friends की Photo पर Like और Comment करे –
- दोस्तों यदि आप अपने फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लाइक लेकर आना चाहते हैं तो आपको भी अपने दोस्तों के पेज को लाइक करना होगा। तभी आपको वापस में लाइक मिलता है और साथ ही साथ आपको कमेंट भी करना चाहिए।
- यदि आपकी फेसबुक अकाउंट पर अभी लाइक और कमेंट नहीं आ रहे हैं तो आपको तुरंत दूसरों के फोटो को लाइक और कमेंट करना चाहिए। 10 दिन में ही आपके फेसबुक अकाउंट पर लाइक और कमेंट आना शुरू हो जाते हैं।
6) – निश्चित समय पर पोस्ट डालें –
- फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग किसी भी समय पर अपनी पोस्ट और वीडियो डाल देते हैं। जिसकी वजह से उनको लाइक नहीं मिल पाते हैं। यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक बढ़ाने के लिए एक निश्चित समय पर पोस्ट अपलोड करते हैं तो सभी लोगों को नोटिफिकेशन चला जाता है। जिससे उन सभी को पता लग जाता है कि आप किस समय पर पोस्ट डालते हैं। लेकिन यदि आप किसी भी समय पर पोस्ट डालते रहते हैं तो आपके पोस्ट पर लाइक करने की संभावना काफी कम होती है।
- ऐसा करने पर आपके सभी दोस्तों को पता लग जाता है कि आप फेसबुक पर कब एक्टिवेट रहते हैं और कितने समय के लिए एक्टिवेट रहते हैं। जिसके बाद आपको लाइक आना शुरू हो जाता है।
7) Facebook पर Active रहे –
- फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिवेट रहे। ताकि कोई भी व्यक्ति आपकी फेसबुक अकाउंट पर आए और किसी भी प्रकार की एक्टिविटी करें तो आपको तुरंत पता लग जाए। आपको फेसबुक पर जितने भी फोटो और वीडियो देखने को मिलती है, उन सभी पर आपको लाइक और कमेंट करना चाहिए।
- ऐसा करने पर सामने वाला व्यक्ति का ध्यान आपके फेसबुक अकाउंट की तरफ आकर्षित होता है। उसको पता लग जाता है कि वह व्यक्ति उसकी पोस्ट को हमेशा लाइक और कमेंट करता है। ऐसा करने पर वह व्यक्ति भी आपके पोस्ट को लाइक और कमेंट जरूर करेगा।
8) Hashtags का Use करके Facebook Par Like Kaise Badhaye –
- आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि लोग Instagram, Facebook, Twitter पर Hashtags का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके और उनको ज्यादा से ज्यादा लाइक भी मिल सके।
- जब आप अपने फेसबुक पोस्ट के लिए Hashtags का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी फेसबुक पर 15% तक का ट्रैफिक बढ़ता है और यह आपकी पोस्ट को ज्यादा यूजर इंटरएक्टिव बनाता है। Hashtags के इस्तेमाल से आपके फेसबुक अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचते हैं तो आपको पोस्ट के रिलेटेड Hashtags इस्तेमाल करना चाहिए।
Liker App से Facebook पर Like कैसे बढ़ाये?
- इस App की मदद से आप अपने Facebook Account पर Like बढ़ा सकते है। यह Facebook Par Like Badhane Wala App है। इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक और कमेंट बढ़ा सकते हैं तो चलिए जानते है ” Dj Liker App से Facebook पर Like कैसे बढ़ाये?
- सबसे पहले Dj Liker App को Download करना होगा।
- Dj Liker App को Download करके Open करने के बाद Start Dj Liker पर Click करे।
- Facebook Login Detail डाले और Generate Key पर Click करे।
- इसके बाद आपको टोकन कोड मिलता है। जिसको कॉपी करके नीचे दिए गए खाली बॉक्स में पेस्ट कर देना है।
- अगले स्टेप में आपको अपने फोटो पर लाइक कमेंट पाने के लिए Auto Reaction पर करना होगा।
- अब आपके सामने आपकी पूरी फेसबुक प्रोफाइल ओपन हो जाती है। जिसमें आप जिस भी पोस्ट पर लाइक और कमेंट बढ़ाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके Auto Reaction पर क्लिक कर दें।
- अब आखिर में आपके पेज पर Auto Reaction शुरू हो जाता है। जिसको आप अपने फेसबुक अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं। जहां पर आपके Facebook Like बढ़ना शुरू हो जाते हैं।
FAQ’s
1) फेसबुक पर मुझे लाइक क्यों नहीं मिल रहे हैं?
- आज के समय में फेसबुक का एल्गोरिदम काफी ज्यादा एडवांस हो गया है। यदि आप अपने फेसबुक पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट में बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करना होगा और हर दिन फेसबुक पर एक्टिव रहना होगा। तब जाकर आपके फेसबुक पर लाइक बढ़ना शुरू होते हैं।
2) फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के तरीके
1) Facebook Account को Public रखे।
2) Friend List बढ़ाये।
3) Quality Photo और Video डाले।
4) Friends की Photo पर Like और Comment करे।
5) निश्चित समय पर पोस्ट डालें
6) Facebook पर Active रहे।
इन्हे भी पढ़े
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye – 9 Real तरीको से फॉलोवर्स बढ़ाये
- Successful Youtuber बनने के लिए अपनाये 9 बेहतरीन टिप्स
- How to Make Friends: A Comprehensive Guide from Itoveyou.com
निष्कर्ष (Conclusion) –
- आज हमने जाना है ” Facebook Par Like Kaise Badhaye ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख में बताई गई ” फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये ” की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आप भी अपने फेसबुक अकाउंट पर रियल लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो इस लेख में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करें।
- इन तरीकों की मदद से आप आसानी से कुछ समय नहीं अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइक बढ़ा सकते हैं। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद।