एग्जाम में टॉप कैसे करे – जानिए Exam टॉपर्स के तरीके

स्कूल या कॉलेज में हम छह महीने या सालभर जो भी पढ़ते है उसका रिजल्ट एकमात्र चीज़ से निकलता है और वो है एग्जाम और इसीलिए तो हम जो भी एग्जाम दे रहे है उसे ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरीके से देना बहुत ही ज़रूरी होता है|

वैसे एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना या एग्जाम में टॉप करना ये कई चीज़ों पर निर्भर करता है और उसमें हमारी पढ़ाई का सबसे important role तो होता ही है पर साथ ही साथ कुछ ऐसी भी बातें जुडी होती है जिनका हमारे एग्जाम पर अच्छा या बुरा असर पड़ता है|

जैसे की हमारा खुद के ऊपर आत्मविश्वास, हम एग्जाम में पूछे गए प्रश्न के उत्तर कैसे लिखते है या फिर उत्तर का प्रस्तुतिकरण (Presentation) कैसे करते है इन जैसी और भी कई चीज़ें होती है जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है|

Exam me top karne ke tarike

1) अपनी दिनचर्या को सही करो:

  • एग्जाम में टॉप करने के लिए आप को सबसे पहले अपने दिनचर्या को सही करना पड़ेगा| अपने दिनचर्या में आप रेग्युलर स्कूल या कॉलेज जाना, सेल्फ स्टडी करना और कुछ सब्जेक्ट के लिए ट्यूशन वगैरह लगाई हो तो वहा जाना इन सब चीज़ों के लिए एक सही समय निश्चित करो और उसके हिसाब से सारी चीजें करो|
  • याद रखो अपना समय व्यर्थ चीज़ो में जाया मत करो हा थोड़ी बहुत खेल कूद या मनोरंजन ठीक बात है लेकिन घंटों तक मोबाइल या टीवी देखना या फिर दिन भर दोस्तों के साथ घूमने चले जाना ये सारी चीज़ें करने से सिर्फ आपका समय बर्बाद होगा और कुछ नहीं|

2) प्रश्न पत्रिका के स्वरुप (Question paper pattern) को समझो:

  • प्रश्न पत्रिका के स्वरुप (Question paper pattern) समझने की कोशिश करो जैसे किस प्रकार के प्रश्न एग्जाम में पूछे गए है, किस तरह के प्रश्न को ज्यादा मार्क्स है, कौनसे चाप्टर्स के प्रश्न ज्यादा पूछे गए है और किस चाप्टर्स को कितने मार्क्स है ये सभी चीज़ों को समझो| इससे एग्जाम की तैयारी करने के लिए एक सही दिशा मिल जायेगी और एग्जाम से सम्बंधित आपकी सारी शंकाएं (Doubts) भी दूर हो जाएंगी|

3) प्रश्न पत्रिका (Question papers) को हल करो:

  • सेल्फ स्टडी करते वक़्त जिन चाप्टर्स को आपने पूरा किया है उन चाप्टर्स के important questions को पुराने पिछले question papers में से निकालो और उन प्रश्नों को हल करो और देखो की आप कौन कौन से प्रश्नों का सही से जवाब लिख पाते हो| जिन प्रश्नों का जवाब आप सही से नहीं लिख पाए हो उनको दोबारा से हल करने की कोशिश करो ज़रुरत पड़े तो अपनी टीचर्स की मदद लो|
  • ऐसा आप को सभी subjects के लिए करना है और बाद में जब आप पूरा syllabus खत्म करोगे तब आप उन question papers को पूरा एक साथ हल करने की कोशिश करो| इससे आप एग्जाम के लिए सही से तैयारी कर पाओगे और इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा और आप एग्जाम में टॉप कर पाओगे|

4) अच्छे से नोट्स तैयार करो:

Exam me top नोट्स तैयार करो

  • वैसे तो स्कूल या कॉलेज में नोट्स तो देते ही है पर अगर एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने है और एग्जाम में टॉप करना है तो खुदसे नोट्स निकालना भी बहुत ज़रूरी है इसलिए अपने सेल्फ स्टडी के दौरान आप नोट्स ज़रूर निकाले| नोट्स बनाते वक़्त आप हर एक चाप्टर को और उसके हर एक concept को अच्छी तरीके से लिखो और साथ ही साथ पिछले एग्जाम में पूछे गए सवालों को भी शामिल करो इससे एग्जाम के टाइम में आपकी पढ़ाई और भी अच्छी तरीके से हो पाएगी|

5) ऐसे मिलेंगे अच्छे मार्क्स:

  • अच्छे मार्क्स पाने के लिए आप को सभी सवालों के जवाबों को सही से और अच्छी तरीके से लिखना है, वर्णनात्मक प्रश्न (Descriptive questions) लिखते वक़्त जवाबों को पॉइंट्स बनाकर लिखना है, जवाब में जरुरी बातों को हाईलाइट करना है और सभी जवाब अच्छे हस्ताक्षर में लिखना है इससे आपके उत्तर पत्रिका (Answer paper) का प्रस्तुतिकरण (Presentation) अच्छा होता है और आप को अच्छे मार्क्स मिलने की संभावना रहती है|

6) रटो मत:

  • अक्सर कई स्टूडेंट्स यही गलती करते है की वो जो पढ़ रहे है उसे समझने की जगह सिर्फ और सिर्फ रटने का काम करते है पर इससे सारी चीज़ें भुलने का भी खतरा रहता है इसलिए आप जो भी पढ़ें उसे सोच समझकर कर पढ़े ताकि आपने जो भी पढ़ा है वो आप को लम्बे समय तक याद रहें|

7) अपनी शंकाएं पूछो:

Exam me top शंकाएं पूछो

  • जिस भी चाप्टर या सब्जेक्ट को लेके आपके मन में शंकाएं है समय समय पर उन सारी शंकाओं को टीचर्स की मदद लेकर दूर करो| इससे किसी भी चाप्टर को समझने में आप को दिक्कत नहीं होगी और सेल्फ स्टडी करते वक़्त आपकी सारी संकल्पना स्पष्ट (Concepts clear) हो जाएंगे|

8) आत्मविश्वास (Self-confidence):

  • सबसे ज़रूरी है अपने आप पर आत्मविश्वास होना क्योंकि आप कितनी भी पढ़ाई करलो पर अगर आप में आत्मविश्वास ही नहीं है तो एग्जाम ठीक तरीके से और बिना कीसी डर के नहीं दे पोओगे| अपने टाइम टेबल के अनुसार अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करना और पढ़ाई में अपना १०० प्रतिशत देने से ही आपकी सारी पढ़ाई ठीक से हो पाएगी और इसके कारण आपका आत्मविश्वास अपने आप ही बढ़ जाएगा|

9) दूसरों की भी मदद लें:

  • आपके जो सीनियर्स है और जो पहले से ही पढ़ाई में होशियार है और जिन्होंने एग्जाम में टॉप किया है उनसे भी आप पढ़ाई के बारे में, अलग अलग सब्जेक्ट्स के बारे में या फिर एग्जाम के बार में सलाह ले सकते है जिससे की आप को एक सही मार्गदर्शन मिले और ज़रूरी बातों को आप ठीक तरिके से समझ पाए|

10) दिमाग को शांत रखो:

  • एग्जाम में टॉप करने के लिए पढ़ाई के समय और एग्जाम के समय में अपने दिमाग को शांत रखो इसके लिए पढाई करते समय आप किसी शांत जगह पर बैठे, बे मतलब की बातों को न सोचे, जो चीज़ें पढ़ाई से आपका मन भटकाती है उन चीज़ों से दूर रहे जैसे की मोबाइल, टीवी या फिर अन्य कोई चीज़ तो पढ़ाई के समय आप इनसे दूर ही रहें|

11) अच्छे फ्रेंड्स बनाओ:

  • स्कूल और कॉलेज में अच्छे फ्रेंड्स बनाओ जो की आपके साथ अच्छे से रहे, समय आने पर पढ़ाई में या अन्य किसी चीज़ में आपकी मदद करें और आपके साथ हसी मजाक करें| आप को ऐसे फ्रेंड्स बिलकुल भी नहीं बनाने है जो बुरी आदतों में फसे हुए है या जिनकी संगत बुरी है या फिर जिनकी सोच टीचर या बाकी स्टूडेंट्स को लेकर अच्छी नहीं है इनसे आप दुरी बनाकर रहो और जितनी ज़रुरत है उतनी ही बात करो और हो सके तो न ही करो क्योंकि ऐसे फ्रेंड्स के कारण पढ़ाई पर असर पड़ता है और इस के कारण एग्जाम का रिजल्ट भी ख़राब आता है और आप भी उनके साथ रहकर गलत आदतों का शिकार बन जाते हो|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 2 Comments

  1. VIVEK KUMAR

    बहुत अच्छी जानकारी है.

Leave a Reply