Exam Preparation Kaise kare? एग्जाम की तैयारी के लिए 9 आसान टिप्स

एग्जाम time में हमे पुरे साल या semester की पढ़ाई बहुत ही कम समय में करनी होती है; तो ऐसे में हमे एक सही time table बनाकर और एक सही planning के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए|

इसके अलावा और भी बहुत सारी चीज़े होती है जो हमारे एग्जाम time में हम पर अच्छा या बुरा असर डालती है | एग्जाम की तैयारी करने के लिए मैंने यहाँ पे बहुत effective tips दिए है जिन्हे follow करके आप अपनी एग्जाम में अच्छा performance दे सकते हो |

Exam tips in hindi

1) एग्जाम से पहले भी Study करनी है :

एग्जाम की तैयारी कैसे करें एग्जाम से पहले भी study

  • कई सारे students सिर्फ एग्जाम के time में ही study करते है जो की बिलकुल गलत बात है | अगर आपको अपनी एग्जाम में अच्छा perform करना है तो आपको daily पढ़ाई करनी होगी |
  • ऐसा करने से आपको हर एक subject अच्छे से समझ में आ जायेगा और उन subjects पर आपकी अच्छी command होगी और एग्जाम period में आप अपनी studies को लेकर इतना pressure महसूस नहीं करोगे क्योंकि daily study करने के कारन आपको हर एक subject को किस तरह से पढ़ना है, कितना time देना है इन सारी चीज़ों का पहले से ही अंदाज़ा हो जाता है और इससे आपके एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो जायेगी |

2) Study material:

एग्जाम की तैयारी कैसे करें Study material

  • Study material में book, notebook, handwritten notes, पिछले एग्जाम के कुछ question papers ये सारी चीज़े होनी चाहिए | एग्जाम period में जब हमारे पास कोई study material नहीं होता तो हम एन वक़्त पर किसीसे भी और कैसे भी जुगाड़ करके study material इकठ्ठा कर लेते है और इसका सीधा असर हमारे studies पर और एग्जाम पर पड़ता है इसलिए अपना study material पहले से ही अपने पास रखे |
  • जो study material आपके पास है उसमे आपके पुरे subjects और उनके chapters होने चाहिए, पुरे notes आपको अच्छी तरह से समझमे आने चाहिए; अगर आपके पास पर्याप्त या अच्छा study material नहीं है तो आप अच्छी तरीके से नहीं पढ़ पाओगे और एग्जाम के लिए अच्छे से prepare नहीं हो पाओगे |

3) Time table बनाये:

  • आपको तो पता ही है की एग्जाम से पहले एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको समय दिया जाता है जिसमे आपको school या college नहीं जाना होता तो इस time period का आपको अच्छे ढंग से इस्तेमाल करना है| आप अपने schedule और subjects के हिसाब से एक time table बनाये|
  • हर एक subject को particular time slot में divide कीजिये जिससे आपको दिन भर में कौनसे subjects कितनी देर पढ़ने है इसका अंदाज़ा हो जाएगा और आप study करते वक़्त ज्यादा focused रह पाओगे | Time table बना लेने से बाकी के चीज़ो में आपका समय बर्बाद नहीं होगा और आप सही ढंग से समय का इस्तेमाल कर पाओगे |

4) Previous question papers:

एग्जाम की तैयारी कैसे करें Question papers solve

  • आपको पिछले कुछ सालों के question papers इकठ्ठा करने है इससे आपको question paper pattern समझमे आ जाएगा और साथ ही साथ एग्जाम में किस तरह के question आने वाले है, repeated questions कौनसे  है, important questions कौनसे है, हर एक question कितने marks तक है इन सभी चीज़ों का आपको पता चल जाएगा |
  • Question papers से आपको study करने के लिए एक proper direction मिल जाती है, आपके बहुत सारे doubts clear हो जाते है, mind clear हो जाता है, एग्जाम की तैयारी बहुत ही अच्छी तरीके से होती है और आपका self confidence भी बढ़ जाता है |

5) Question papers solve करो:

  • जब आप सारी पढ़ाई कर लेते हो तो उसके बाद आपको पिछले सालोंके question papers solve करने है | Question paper solve करते वक़्त आपको एक time schedule में उस paper को solve करना है जैसे अगर आपकी एग्जाम 3 घंटे की हो तो यहाँ भी 3 घंटो में ही आपको paper solve करना है |
  • Paper solve करते वक़्त आपको एग्जाम के सभी rules को follow करना है, आपको बिलकुल serious होकर paper solve करना है; ऐसा समझना है की जैसे ये आपकी real एग्जाम ही है आपको ये थोड़ा funny लगे पर याकिन मानिये जब आप ऐसे अपने एग्जाम की तैयारी करोगे तब आपके अंदर से एग्जाम का डर खत्म हो जाएगा, आपकी गलतियों के बारेमें आपको पता चल जाएगा, आपको और कितनी मेहनत करनी है इसके बारे में पता चल जाएगा और साथ ही साथ आपका self confidence बढ़ जाएगा |

6) Revision करो:

  • Revision से आपके एग्जाम की तैयारी कितनी हुई है इसका अंदाज़ा हो जाता है | अब revision के time आपको हर एक chapter के बारे में जानकारी होती है तो उस जानकारी को आप points में लिखो और उन्हें detail में याद करने की कोशिश करो; देखो की आप सही से उस जानकारी याद कर पाते हो या नहीं और जहा पे आप अटक जाओगे तब book या notebook में से उस जानकारी को फिरसे पढ़लो और फिर बिना देखे याद करने की कोशिश करो इसी तरह से आप हर एक chapter prepare करो |
  • जो points या बात आपको important लगते है उसको आप पेन या pencil से highlight करो | याद रखो की आपको एकदम से सारी चीज़े नहीं करनी है; step by step chapter को prepare करना है और सभी चीज़ों को अच्छे से समझना है |

7) Negative चीज़ों से दूर रहो:

एग्जाम की तैयारी कैसे करें Negative चीज़ों से दूर

  • जिन चीज़ों से आपको तकलीफ होती है, जिन चीज़ों से आप negative feel करते हो उन सभी चीज़ों से आप दूर रहो जैसे कोई इंसान है जो आपको demotivate करता है, आप पे खामखा चिल्लाता है ऐसे इंसान से आप दूर ही रहो और भी negative चीज़े जैसे की news channels, news papers, रोने धोने वाली serials इन सभी चीज़ों से आपको दूर रहना है क्योंकि इन सभी चीज़ों से आपके mind में negativity बढती है और पढ़ाई से आपका दिमाग हट जाता है |

8) Time waste मत करो:

एग्जाम की तैयारी कैसे करें Time waste मत करो

  • याद रखो आपको एग्जाम की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा वक़्त देना है और जीन चीज़ोंसे आपका time waste होता है उन चीज़ों से दूर रहो जैसे mobile, social media और TV; तो एग्जाम time में इन सभी चीज़ोंसे आपको दूर रहना है | अगर आप mobile और social media का इस्तेमाल कर भी रहे हो तो काफी कम समय के लिए करो जिससे आपका time waste ना हो |

9) Stress मत लो :

एग्जाम की तैयारी कैसे करें Stress मत लो

  • माना की एग्जामs है और आपको हर हालत में अच्छे से पढ़ाई करनी है पर इसका मतलब ये नहीं की आप परेशान हो या ज्यादा stress लो | आप अपने time table के हिसाब से, एक सही planning बनाकर और एक सही direction के साथ पढ़ाई करो | मेरी पढ़ाई होगी या नहीं, एग्जामs अच्छेसे जायेंगे या नहीं, एग्जामs clear होंगे या नहीं, अच्छे marks मिलेंगे या नहीं इन जैसी और भी कई सारी चीज़ों के बारे में सोचना बंद करदो क्योंकि इससे आप negative और depress हो जाओगे और फिर आप अच्छी तरीके से एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाओगे |
  • इससे अच्छा तो आप एकदम tension free होकर आपसे जितनी हो सके उतनी अच्छे से पढ़ाई करो क्योंकि एग्जाम तो ज़रूरी है लेकिन एग्जाम से ज्यादा आप ज़रूरी हो | एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह करना और आपका 100 percent देना ये आपके हाथ में है तो सिर्फ इसी बात का ध्यान रखो और  एग्जाम का ज्यादा pressure ना लो |

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

इन्हे भी पढ़े

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply