जल्दी से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे – इंग्लिश बोलने के 9 आसान तरीके

हम सबको अपनी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा पर गर्व है पर कुछ ऐसी भी भाषाएँ है जिन्हे सीखना आजकल के समय में ज़रूरी हो गया है जैसे की इंग्लिश| अब आप को तो पता ही है की हमारे देश में जो आदमी अच्छी इंग्लिश बोल लेता है उसे लोग अपने आप ही smart और intelligent समझते है|

इंग्लिश भाषा के कारण आप बाहर के देशों के लोगों से जुड़ पाते हो और इंग्लिश सीख लेने से आप को और भी कई सारी उपलब्धियां (Opportunities) मिलती है| कई सारे लोग इंग्लिश बोलना तो चाहते है पर उनको भाषा सीखने का सही तरीका नहीं मालूम|

आपने देखा होगा की एक ३ से ४ साल का बच्चा बड़ी ही सहजता से उसकी मातृभाषा बोल लेता है फिर चाहे वो हिंदी हो, मराठी हो या इंग्लिश ही क्यों न हो तो ये सब कैसे मुमकिन हो पाता है? क्योंकि उस छोटे से बच्चे को ग्रामर की समझ तो है ही नहीं|

ऐसा इसलिए मुमकिन हो पता है क्योंकि उस बच्चे के आस पास का मोहोल, उसके आस पास के लोग जो भाषा बोलते है वही वो सुनता है और बार बार वही भाषा सुनकर वो उस भाषा को आत्मसात कर लेता है और उसे बोल लेता है| हमारे साथ भी ठीक ऐसे ही है गर हम किसी भाषा को बार बार सुने, अपने आस पास वैसा मोहोल बनाले और निरंतर उसकी प्रैक्टिस करे तो हम भी कुछ ही समय में कोई भी भाषा सीख सकते है फिर चाहे वो इंग्लिश ही क्यों न हो|

English bolne ka aasan tarika

1) सही मोहोल का होना ज़रूरी है:

  • इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले आपके आस पास का मोहोल सही होना ज़रूरी है मतलब आपके आस पास ऐसे लोग होने चाहिए जो आपसे अच्छी इंग्लिश बोलते हो और अगर आपके आस पास ऐसा मोहोल नहीं है तो आप खुदसे ऐसा मोहोल बनाओ जैसे की आप सोशल मीडिया के ज़रिये ऐसे लोगों के साथ जुड़ सकते हो जिन्हे अच्छी इंग्लिश आती हो वो कोई फेसबुक या टेलीग्राम का ग्रुप हो सकता है या फिर आप ऐसे किसी दोस्तों के साथ इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हो जो आपसे अच्छी इंग्लिश बोलते हो और इस तरह से आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हो|

2) आत्मविश्वास (Self-confidence):

  • अगर आप को इंग्लिश बोलना है तो उसके के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है आपका आत्मविश्वास क्योंकि जब आप इंग्लिश की प्रैक्टिस करोगे, इंग्लिश में बात करने की कोशिश करोगे तो आपसे गलतियां होंगी और उन गलतियों के कारण लोग आपका मजाक भी उड़ा सकते है, आपका अपमान कर सकते है पर आप को उन लोगों पर ध्यान नहीं देना है बस अपनी गलतियों को पहचानना है और उन पर काम करना है और निरंतर प्रैक्टिस करनी है|

3) इंग्लिश ग्रामर:

  • कई सारे लोग सिर्फ ग्रामर के डर से इंग्लिश से दूर भागते है और कही न कही वो सही भी है क्योंकि इंग्लिश ग्रामर के बहुत सारे rules होने के कारण ना तो वो इंग्लिश ठीक से समझ पाते है और ना ही बोल पाते है| इसलिए शुरुवात में इंग्लिश सीखते वक़्त ग्रामर पर बिलकुल ज़ोर न दें| एक बार आपके मन से ग्रामर का डर निकल गया फिर उसके बाद इंग्लिश बोलना बहुत ही सरल हो जाएगा|

4) इंग्लिश सुनो:

English bolna kaise sikhe इंग्लिश सुनो

  • अगर सचमें आप को इंग्लिश बोलना सीखना है तो सबसे पहले इंग्लिश को सुनना पड़ेगा इसलिए जब भी आपको वक़्त मिले आप इंग्लिश सुने इसके लिए आप इंग्लिश वीडियोस, इंग्लिश पॉडकास्ट या फिर इंग्लिश गानों को सुन सकते हो|
  • आप को दिन में कम से कम एक या दो घंटे इंग्लिश सुनने के लिए देना है| हर रोज़ इंग्लिश सुनने से आप को इंग्लिश के शब्द, वाक्यों की रचना (Sentence structure) और ग्रामर के rules ये सब बातें धीरे धीरे समझ में आने लगेंगी और जब आप इंग्लिश को हर रोज़ सुनोगे तो कुछ ही समय बाद थोड़ी बहुत ही सही और गलत ही सही पर आप खुद से इंग्लिश बोल पाओगे|

5) इंग्लिश पढ़ो:

  • आप को हर रोज़ कम से कम आधा से एक घंटा इंग्लिश पढ़ना है उसमें आप इंग्लिश न्यूज़ पेपर, इंग्लिश बुक्स या फिर इंग्लिश ब्लॉग आर्टिकल्स को पढ़ सकते हो| इंग्लिश पढ़ते वक़्त आप मुँह से बोलकर पढ़े और हर एक शब्द का साफ़ उच्चारण करें इससे आपको इंग्लिश बोलने की practice हो जायेगी और साथ ही साथ आप वाक्यों की रचना को अच्छे से समझ पाएंगे और नए नए शब्द भी सीख पाएंगे|

6) इंग्लिश में सोचना:

  • अब जब आप हररोज़ इंग्लिश को सुनते हो और पढ़ते हो तो थोड़े समय बाद जाने अनजाने में ही आप को इंग्लिश समझमे आने लगेगी और उसीके ज़रिये आप इंग्लिश में सोच भी पाओगे| इसकी शुरुवात आप छोटे छोटे शब्दों से कर सकते हो जैसे आप अगर गौर करोगे तो आपके आस पास की जो चीज़ें है उनको हम इंग्लिश में ही याद रखते है जैसे Fan, Table, Computer, Mobile, Diary इन जैसी और भी कई सारी चीज़ें है जिन्हें हम इंग्लिश में ही सम्बोधित करते है|
  • शुरुवात में आप को अपनी आस पास पड़ी चीज़ों के बारे में सोचना है इसके लिए आप को थोडीसी इंग्लिश वाक्यरचना का आना ज़रूरी है जैसे the book is on the table, a fan is very slow ऐसे छोटे वाक्य आप सोच सकते हो|  फिर धीरे धीरे हम जैसे सारी चीज़ें अपनी मातृभाषा में सोचते है वैसे ही आप को सब इंग्लिश में सोचना है याद रखो आप को translate नहीं करना है मतलब पहले आपने कोई बात हिंदी में सोची और बाद में उसको translate कर के इंग्लिश में सोचा ऐसा आप को बिलकुल भी नहीं करना है| शुरुवात में गलतियां होंगी पर धीरे धीरे आपकी ये आदत बन जायेगी और आप अपने आप ही इंग्लिश में सोच पाओगे|

7) इंग्लिश में बोलना:

  • आप को ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश में ही बात करने की कोशिश करनी है फिर चाहे आपसे गलतियां ही क्यों न हो जाए पर आप को बार बार प्रैक्टिस करते रहना है और जहाँ पर आप गलतियां कर रहे हो उन बातों को ध्यान में रखकर उन्हें सही करने की कोशिश करनी है और इस तरह से आप इंग्लिश बोलना सीख जाओगे|

8) शब्दभंडार (Vocabulary):

  • इंग्लिश पढ़ते वक़्त या सुनते वक़्त जितने भी आप को नए शब्द मिलेंगे उन सबको आप एक डायरी में लिख लें और फिर उन शब्दों का अर्थ (Meaning) ढूंढकर उस शब्द का किस प्रकार और किस स्थिति में उपयोग किया जाता है ये देखे और फिर उन शब्दों को इस्तेमाल करें|
  • याद रखो हररोज़ आपको दो से पांच नए शब्द ही काम में लेने है अगर आप एक दिन में इससे ज्यादा नए शब्दों का इस्तेमाल करोगे तो आप ठीक से उनको याद नहीं रख पाओगे इसलिए हररोज़ दो से पांच नए शब्द सीखना ही सही रहेगा|

9) इंग्लिश को लिखना:

English bolna kaise sikhe इंग्लिश को लिखना

  • आप को हररोज़ कम से कम एक पेज तो इंग्लिश लिखनी ही है इसमें आप अपनी दिन भर की बातें लिख सकते हो, अपने बारे में या किसी और इंसान के बारे में लिख सकते हो, किसी चीज़ के बारे में  या फिर किसी घटना के बारे में लिख सकते हो|
  • अब जो आपने लिखा है वो सही है या नहीं ये जानने के लिए आप Grammarly या google translator का इस्तेमाल कर सकते हो इससे आपकी गलतियां आप को समझमे आ जाएंगी और अगर आप हररोज़ ऐसे practice करोगे तो धीरे धीरे आपकी इंग्लिश अच्छी हो जाएगी|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply