Wednesday, September 27, 2023
HomeLifestyleLife SkillsBest 25+ Emotional Quotes in Hindi

Best 25+ Emotional Quotes in Hindi



दोस्तों हम अपनी जिंदगी में अलग अलग परिस्थितियों से गुजरते है और उसमे हम कभी खुश हो जाते है तो कभी दुखी और ये भी जाहिर सी बात है की हमारे अंदर अलग अलग परिस्थिति में अलग अलग भावनाएं पैदा होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर “Emotional Quotes in Hindi” इस आर्टिकल में हमने कुछ दिल को छू जाने वाले इमोशनल कोट्स शेयर किये है जिससे आप भी relate कर पाओगे और आपको इससे अच्छी सीख भी मिलेगी       

Table of Contents

दिल को छू जाने वाले Emotional Quotes  

1) “जिसे मैंने जी जान से चाहा क्या पता था की वो इंसान मुझसे सिर्फ किसी मतलब के लिए जुड़ा था।”

2) “दुश्मन चलेगा लेकिन अपनेपन का दिखावा कर के पीठ पीछे वार करने वाले लोग नहीं चाहिए।” 

3) “आपका बुरा वक़्त ही आपको बता देता है की आपका अपना कौन है और पराया कौन है।”

4) “जिसे हमारी कदर नहीं हम उसके पीछे भागते है और जो हमारी कदर करता है उसे हम इग्नोर कर देते है।”

5) “जहा तुम्हारी कदर नहीं उस जगह पर जाना यानी खुद ही खुद का अपमान  करना।”

6) “आँख बंद कर के मैंने अपनों पर विश्वास रखा था लेकिन उन्होंने आज मेरी आँखे खोल दी।”

emotional quotes in hindi

7) “कितना वक़्त दिया लेकिन आज ऐसा वक़्त आ गया है की उसके पास मेरे लिए वक़्त नहीं है।”

8) “जब उसे मेरी ज़रूरत थी तो मैं हर वक़्त उसके साथ था लेकिन अब जब मुझे उसकी ज़रूरत है तो वो मेरे साथ नहीं है।”

9) “दिमाग से नहीं हमेशा दिल से सोचा और इसी बात का लोगों ने हमेशा फायदा उठाया।”

10) “लाइफ से इंसान चला जाता है लेकिन उसकी यादें कभी नहीं मिटती।”

11) “जो हमारी पल पल की खबर रखते थे और हमें जी जान से चाहते थे उन्हें आज हमारे मैसेज का रिप्लाई करने तक का टाइम नहीं है।” 

12) “कोई भी इंसान इतना बिजी नहीं होता जो दिन भर में दो मिनट निकालकर आपसे बात ना कर सकें

emotional quotes in hindi

13) “समझाने वाले तो बहुत है लेकिन हमें कोई समझने वाला चाहिए।”

14) “कुछ लोगों को आप कितना भी अपना बनालो वो वक़्त आने पर अपना रंग दिखा ही देते है।”

15) “लोगों के पास वक़्त तो होता है लेकिन वो आपको वक़्त देना चाहते है या नहीं ये निर्भर करता है की आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हो।”

16) “जिसने आपको धोखा दिया वो कभी खुद का भी सगा नहीं हो सकता।”

17) “अगर कोई बिना किसी स्वार्थ के आपके साथ खड़ा है तो उसका साथ आप कभी मत छोड़ना।”

18) “आज कल लोग खिलौने से कम और लोगों की फीलिंग्स के साथ ज्यादा खेलते है।”

emotional quotes in hindi

19) “अगर कोई आपको बार बार नज़रअंदाज़ करे तो आप उसकी नज़र में ही मत आओ।”

20) “बहुत बार हार चूका हु जिंदगी में लेकिन मुझे पता है की आखिर में जीत मेरी ही होगी।”

21) “आपका फायदा उठाने वाले लोग कभी आपके नहीं हो सकते।”

22) “धोखा देने वाले को दूसरा मौका देना सबसे बड़ी बेवकूफी है।”

23) “आजकल के रिश्ते बेहद प्रैक्टिकल हो गए है किसी न किसी फायदे के लिए आपसे जुड़े हुए है।”

24) “मैंने दिल सामने रख दिया था लेकिन मुझे नहीं पता था की कोई उसे रौंध कर चला जाएगा।”

emotional quotes in hindi

25) “आप किसी के लिए अगर ज़रूरत से ज्यादा मौजूद रहते हो तो वो आपकी कदर करना भूल जाता है।”

26) “सब खोंखले रिश्तें आपके बुरे वक़्त में अपनी औकात दिखा जाते है।”

27) “किसी इंसान में इतना भी खो जाओ की खुद का ही वजूद खो दो।”

28) “तू वो सब हासिल कर सकता है जो तुने सोचा है बस हिम्मत और लग्न के साथ सारी चीज़ें करने की ज़रूरत है।”

29) “अपनी जिंदगी इतनी मस्त होकर जियो की जीवन के आखरी पल में किसी बात को लेकर अफ़सोस ना हो।”

30)”तुम्हारी सक्सेस ही उन लोगों को करारा जवाब है जो तुम्हें कमजोर और नाकारा समझ बैठे है।”

emotional quotes in hindi

Conclusion

तो आज “Emotional Quotes in Hindi” इस आर्टिकल में हमने कुछ बेहतरीन इमोशनल कोट्स देखें और इससे कई गहरी बातें भी सीखी। हम आशा करते है की आपको भी ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा; आप इस आर्टिकल के बारे में हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं और अगर आपका कोई पर्सनल सवाल है तो आप हमें selfhelpinhindi@gmail.com ज़रूर मेल करें|

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

Most Popular