Tuesday, December 5, 2023
HomeCareer and BusinessYouTube से पैसे कैसे कमाए? यूट्यूब से पैसे कमाने का 7 तरीका

YouTube से पैसे कैसे कमाए? यूट्यूब से पैसे कमाने का 7 तरीका

आज YouTube दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म है और आज बहुत से लोग है जो YouTube से पैसे कमा रहे है और कई सारे लोग YouTube के ज़रिये फेमस भी हो चुके है|

आप मानो या मानो पर आज जिन लोगों को सोशल मीडिया की अच्छी समझ है वो अब YouTube को एक करियर ऑप्शन की तरह देखने लगे है और ये ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया जरिया है|

क्या आपने कभी YouTube से पैसे कमाने के बारे में सोचा है? अगर हा तो चलिए मै आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसे अपनाकर आप भी YouTube से पैसे कमा सकते हो|

YouTube से पैसे कमाने का तरीका

 1) Google AdSense:

Youtube से पैसे कैसे कमाए Google AdSense

  • YouTube से पैसे कमाने का ये सबसे बेस्ट और आसान तरीका है और ज्यादातर लोग इसी के ज़रिये YouTube से पैसे कमाते है| जब आप अपना YouTube Channel बनाते है और अपने वीडियोस अपलोड करते है तो कुछ basic criteria (बुनियादी मापदंड) है जैसे अभी 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा करने पर Google AdSense की तरफ से आपको approval (स्वीकृति) मिल जाती है और आप के YouTube चैनल पर ads चलने लगती है| जो भी लोग उस ad को देखेंगे और उस पर क्लिक करेंगे उसके हिसाब से आप को Google AdSense की तरफ से पैसे मिलेंगे|

2) Sponsorship:

  • Sponsorship के ज़रिये भी आप YouTube से पैसे कमा सकते हो पर इससे पहले हम Sponsorship के बारे में थोडासा जान लेते है| Sponsorship मतलब हम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का अपने YouTube वीडियोस के द्वारा ad कर सकते है और उसके बदले में हम उस कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते है| अगर आप के वीडियोस दमदार होंगे और वीडियो टॉपिक भी अच्छा होगा तब आप को स्पॉन्सरशिप मिलने के chances बढ़ जाते है फिर चाहे आप के चैनल पर 1000 subscribers ही क्यों न हो|
  • Sponsorship पाने के लिए एक तो आप कंपनी को खुद से मेल (mail) भेज सकते हो या आप को अपना चैनल इतना अच्छा बनाना पड़ेगा जिससे की कंपनी खुद आप को Sponsorship ऑफर करे| अगर आप खुद से Sponsorship माँगते हो तो आप को उतना ही पैसा मिलेगा जितना कंपनी आप को देना चाहेगी और इस में आप का नुकसान है पर वही दूसरी तरफ अगर कंपनी खुद आप को Sponsorship ऑफर करती है तो आप उनसे अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हो; इसलिए मेरी ये सलाह है की वीडियोस के लिए अच्छा टॉपिक चुनो और अपने YouTube चैनल को ज्यादा से ज्यादा बड़ा करो ताकि कोई भी कंपनी आप को खुद से Sponsorship ऑफर करे|

3) Affiliate marketing:

Youtube से पैसे कैसे कमाए Affiliate marketing

  • इसमें आप को एक प्रोडक्ट चुनना है और उस प्रोडक्ट के बारे में अपने वीडियो में बताकर उस प्रोडक्ट की purchase link आप को YouTube के description box में देने होगी| जितने लोग उस link पर click कर के उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे कंपनी के हिसाब से आपको उतना कमीशन मिलता है|
  • जो प्रोडक्ट आप चुन रहे हो वो अच्छा होना चाहिए मतलब ऐसा नहीं होना चाहिए की आप affiliate marketing के ज़रिये पैसों के लिए कोई low quality प्रोडक्ट लोगों को बेच रहे हो और उससे लोगों को फायदे की जगह नुकसान हो रहा है क्योंकि जब आप affiliate marketing करते हो तो लोग आप पर भरोसा कर के कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है और जब लोगों को आप अच्छा प्रोडक्ट नहीं दिलाओगे तो लोगों की नज़रों में आप की value कम हो जायेगी और सच्चाई पता चलने पर ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को नहीं खरीदेंगे और इससे आप की कमाई अपने आप घट जायेगी|

4) अपना products बेचकर:

  • जैसे आप affiliate marketing के ज़रिये दूसरों के प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमा सकते हो वैसे ही अपने YouTube चैनल के ज़रिये खुद के प्रोडक्ट बेच कर भी पैसा कमा सकते हो जैसे मानलो अगर आप का खुद का कोई छोटा या बड़ा बिज़नेस है तो आप अपने प्रोडक्ट्स अपने YouTube चैनल के ज़रिये बेचकर अपने बिज़नेस को और बड़ा बना सकते हो|

5) Paid interviews:

  • आप अपने चैनल पर सफल और फेमस व्यक्तियों को बुलाकर उनका interview ले सकते हो और उसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते हो| Paid interviews के लिए आप को अपना चैनल थोड़ा बड़ा और फेमस बनाना होगा ताकि जिन लोगों को आप अपने चैनल पर interview के लिए बुला रहे हो उन लोगों को आप के चैनल के द्वारा और प्रसिद्धि मिले और उसके बदले आप उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सको|

6) E-book बेचकर:

Youtube से पैसे कैसे कमाए E-book

  • आप अपने YouTube चैनल के ज़रिए E-book बेचकर भी पैसे कमा सकते हो| जब आप का YouTube चैनल थोड़ा बड़ा हो जाए और आप का एक पर्सनल ब्रांड बन जाए तब आप के लिखी गयी E-book के बारे में आप लोगों को बता सकते हो, अपने YouTube चैनल के ज़रिये उसे अच्छे से प्रोमोट कर सकते हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी E-book के बारे में पता चले और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीद पाए और इस तरीके से भी आप YouTube से पैसे कमा सकते हो|

7) Join option on कर के:

  • जो भी subscribers आप के YouTube चैनल की सदस्यता (Membership) लेना चाहते है वो Join option पर click कर के आपके चैनल के सदस्य बन सकते है|
  • YouTube चैनल की सदस्यता के लिए आप एक प्राइस रख सकते हो जैसे मानलो अगर आप के YouTube चैनल का सदस्य बनने के लिए आप ने हर महीने के लिए 60 Rs रखा है और 30,000 में से 3000 subscribers आप के YouTube Channel की सदस्यता लेते है तो इस हिसाब से 3000 x 60 = 1,80,000 Rs इतने पैसे हर महीने आप कमा सकते हो|
  • Join option पाने के लिए कुछ नियम है जैसे आप के YouTube चैनल पर कम से कम 30,000 subscribers का होना ज़रूरी है अगर आप का कोई गेमिंग चैनल है तो आप को सिर्फ 1000 subscribers की ज़रुरत है, आप की आयु कम से कम 18 साल होनी चहिये, आप का YouTube चैनल YouTube पार्टनर प्रोग्राम का सदस्य होना चाहिए ऐसे और भी नियम है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के विस्तार में पढ़ सकते हो|   https://en.rayhaber.com/2020/10/youtube-katil-butonu-nedir-nasil-kullanilir-youtube-katil-dugmesi-sartlari-nedir/

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular