आज के समय में गूगल के बारे में किसे नहीं पता क्योंकि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा Search engine जो है| आज हर प्रकार की जानकारी गूगल पर मौजूद है और हमें जिस भी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए वो सब अब एक click पर मौजूद है|
चलो अब आप को ये तो पता है की गूगल से किसी भी चीज़ की जानकरी मिल सकती है; पर क्या आप को पता है की इसी गूगल के इस्तेमाल से हम पैसा कमा सकते है, जी हां ऐसे कई सारे तरीके है जिनसे की आप गूगल से पैसे कमा सकते हो और इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानकारी लेंगे जिससे की आप भी ज्यादा पैसा कमा सको और अपनी लाइफ में आगे बढ़ सको|
Table of Contents
Google से पैसे कमाने का तरीका
1) Google AdSense के ज़रिये:
- ये गूगल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है| Google AdSense ये Google का ही प्रोडक्ट है पर Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आप को blog या YouTube channel बनाना होगा तभी आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हो|
- Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आप को गूगल के द्वारा बनाये गए कुछ नियमों को पूरा करना होगा जैसे Blogging की बात करे तो उसमे आप को अपने blog/website पर copyright free और quality आर्टिकल लिखने पड़ेंगे जिससे की वो आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आये और गूगल की तरफ से भी आपके blog को AdSense approval मिल सके और दुसरी तरफ है YouTube उसका Google AdSense approval पाने के लिए एक साल में आप को 4000 घंटे का watch time और 1000 subscribers पुरे करने होते है और इस प्रकार आप AdSense के ज़रिये गूगल से पैसे कमा सकते हो|
2) Google Playstore के ज़रिये:
- आप को तो पता ही है की Google Playstore में कई तरह के applications मौजूद रहते है और उनमे से जो applications हमारे लिए ज़रूरी होते है उनको हम अपने मोबाइल में download कर लेते है| अगर आपके पास किसी चीज़ की अच्छी जानकारी है, या आपके पास कोई नया idea या concept है तो आप भी खुद का application बनाकर playstore में अपलोड कर सकते हो और गूगल से पैसे कमा सकते हो| जितने ज्यादा लोग आपके application को download करेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पाओगे|
- अगर आप वाकई में अपनी खुद की app बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो शुरुवात में आप को कुछ चीज़ें ध्यान में रखनी होंगी जैसे Application बनाने के लिए आप को एक android developer की ज़रुरत पड़ेगी और आप को अपना idea, अपना concept उनको बताना है और उसके हिसाब से आप को वो app बनाकर दे देंगे और एक app के लिए आप को दस से पचास हजार तक का खर्चा आ सकता है| आपके application को आप Instagram, Facebook, YouTube channel और blog articles के ज़रीये भी प्रमोट कर सकते हो ताकि आप की app के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी application को download कर सके|
3) YouTube के ज़रिये:
- YouTube के बारे में आज कौन नहीं जानता ये आज दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और ये भी google का ही प्रोडक्ट है| जिस विषय में आप को अच्छी जानकरी हो और लोगों को भी उस में रूचि (Interest) हो ऐसा कोई topic या विषय चुनकर आप को videos बनाने होंगे|
- अगर आप अपने वीडियोस regularly post करोगे और लोगों को अच्छी जानकारी दोगे तो कुछ समय बाद आप को Google की तरफ से AdSense approval भी मिल जाएगा और बाद में आप affiliate marketing और sponsorship के ज़रिये भी लेते अपने YouTube channel से पैसे कमा सकते हो|
4) Blogging के ज़रिये:
- Blogging जिसमे आप अपनी एक blog / website बनाकर उसपर आर्टिकल पोस्ट कर सकते हो| आप अपने आर्टिकल पोस्ट करने के लिए com का इस्तेमाल कर सकते हो जो की google का ही एक प्रोडक्ट है और ये फ्री है या फिर आप आर्टिकल पोस्ट करने के लिए WordPress का भी इस्तेमाल कर सकते हो और इसके लिए आप को थोडे से पैसे खर्च करने पड़ेंगे|
- आप को ऐसे विषय पर आर्टिकल लिखने है जिसके बारे में आप को अच्छी जानकारी हो और लोग भी उसके बारे में पढ़ना पसंद करे| Blogging में आप Google AdSense के ज़रिये गूगल से पैसे कमा सकते हो और साथ ही साथ affiliate marketing से, sponsorship से, अपना कोई digital product जैसे e-book या कोई वीडियो कोर्स बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हो|
5) Google AdWords के ज़रिये:
- मानलो अगर आप का कोई प्रोडक्ट है और उसे आप बेचना चाहते हो तो आप Google AdWords के ज़रिये अपने प्रोडक्ट की ads चला सकते हो| उस ads के ज़रिये लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चल जाएगा और वो उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे और इस तरह से आप Google AdWords के ज़रिये गूगल से पैसे कमा पाओगे|
- इसके लिए आप को अपनी एक affiliate website बनानी होगी और google ads के ज़रिये उसपर अपने प्रोडक्ट की ads लगनी होंगी और जब आपकी वेबसाइट पर लोग visit करेंगे और ads पर क्लिक कर के उस प्रोडक्ट को खरीद लेंगे| इस तरह से आप Google AdWords के ज़रिये अपना प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचकर पैसा कमा सकते हो|
6) Google maps के ज़रिये:
- Google maps के ज़रिये हमें अलग अलग लोकशन की और रास्तों की जानकारी मिल जाती है पर आप को तो पता ही होगा की इसके साथ साथ google अलग अलग shops की, Hotels की और तरह तरह के बिज़नेस की भी जानकारी भी रखता है और हम उसे Google maps में देख सकते है तो google को इस तरह की जानकारी देकर हम पैसे कमा सकते है|
- अपने आस पास के लोकेशन में जितने भी shops, restaurants या बिज़नेस है उनसे आप सम्पर्क कर सकते है और अगर वो हा कहते है तो उनका नाम Google maps में शामिल कर सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बिज़नेस के बारे में जान पाए और उनका बिज़नेस आगे बढ़ने में मदद मिले और उसके लिए आप उनसे 2000 से 5000 रुपये तक पैसे चार्ज कर सकते हो अगर कोई छोटीसी दुकान है तो आप उनसे कम पैसे चार्ज कर सकते हो और अगर थोड़ा बड़ा बिज़नेस है तो आप उनसे ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हो और इस तरह से भी आप गूगल से पैसे कमा सकते हो|
- अगर आप ये काम फ्री में भी करते हो तो गूगल की तरफ से आप को कुछ पॉइंट्स मिलते है और उन पॉइंट्स के ज़रिये आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो, गूगल की तरफ से आप को गिफ्ट्स भी मिलते है या टूर पर जाने का भी मौका मिलता है|
इन्हे भी पढ़े
- App बनाकर पैसे कैसे कमाए – जानिए 5 बेहतरीन तरीके
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye? जानिए जबरदस्त 5 तरीका 2022
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…