आज इंटरनेट का जमाना है और इसी इंटरनेट के कारण न जाने कितने सारे लोग घर बैठे पैसा कमा रहे है| ऐसे बहुत सारे तरीके है जिससे की आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो और उन्ही में से एक बेस्ट ऑप्शन है ब्लॉगिंग|
अब सवाल ये आता है की ब्लॉगिंग आखिर है क्या? और हम ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते है? तो मै आप को बतादू ब्लॉगिंग में हम अपना खुद का blog जो की एक तरह की website होती है उसमे हम आर्टिकल पोस्ट करते है|
ब्लॉगिंग करने के लिए आप को कम से कम किसी एक विषय में रूचि (Interest) और उस विषय का अच्छा ज्ञान होना बहुत ही ज़रूरी है ताकि आप उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख सके और उसे समय समय पर पोस्ट कर सके और साथ ही साथ जिस विषय में आप article लिख रहे है उस विषय में लोगों का भी interest होना ज़रूरी है ताकि आपके articles को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ सकें|
ब्लॉगिंग कमाई का अच्छा जरिया है ही पर साथ ही साथ आप के पास जिस भी विषय का ज्ञान है उसे आप इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के कोने कोने में पहुंचा सकते हो| ब्लॉगिंग में ऐसे बहुत सारे तरीके है जिससे की हम घर बैठे पैसा कमा सकते है तो आईये उन्ही के बारे में विस्तार से जान लेते है|
Table of Contents
Blogging se paise kamane ka tarika
1) Google AdSense:
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है| जब भी आप ब्लॉगिंग करना शुरु कर देते हो और थोड़े बहुत आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देते हो तब आप अपना ब्लॉग Google AdSense के approval के लिए भेज सकते हो| अगर आपका ब्लॉग google के बताये गए नियमों पर खरा उतरता है तब आप को Google AdSense का approval मिल जाता है और google आप के ब्लॉग पर तरह तरह के brands के ads दिखाता है|
- आप के ब्लॉग पर कितना traffic आता है मतलब कितने लोग आते है और कितने लोग उस ad पर click करते है उसके अनुसार आप को google की तरफ से पैसा मिलता है और जितना ज्यादा traffic आप के ब्लॉग पर आएगा उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हो|
2) Affiliate marketing:
- आप Affiliate marketing कर के भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है| affiliate marketing का मतलब आप को किसी प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताना होगा और उस प्रोडक्ट के बारे में सुझाव देना होगा| आप को प्रोडक्ट से सम्बंधित आर्टिकल लिखना होगा और जिस प्रोडक्ट के बारे में आपने आर्टिकल लिखा है उसकी affiliate link अपने आर्टिकल्स में देनी होगी जिससे की लोग आप के आर्टिकल पढ़ते वक़्त उस link पर click कर के आपने सुझाये हुए प्रोडक्ट को खरीद सके|
- जितने लोग affiliate link पर click कर के प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतने पैसे कमीशन के तौर पर आपको कंपनी की तरफ से मिलेंगे| कुछ affiliate websites है जैसे Amazon, Flipcart तो इन पर आप join हो सकते हो और affiliate link generate कर सकते हो|
3) Backlink:
- मानलो अगर आप के ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic आने लगे तब आप दूसरों के ब्लॉग की link आप अपने आर्टिकल में दे सकते हो ताकि जो लोग आप के आर्टिकल पढ़ने आये है वो link पर click कर के दूसरों के ब्लॉग पर जा सके और वहा के आर्टिकल भी पढ़ सके; अगर आसान भाषा में समझाया जाए तो backlink का सीधा सा मतलब है की हम एक तरह से दूसरों के ब्लॉग की प्रमोशन या ad कर रहे है और उसके बदले में वो हमे पैसा लेते है|
4) Course बेचकर:
- जिस भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखते हो उसी टॉपिक से संबधित आप videos बनाकर एक पूरा video course बना सकते हो और आपके ब्लॉग पर आने वाले लोगों को बेच सकते हो और इस तरीके से भी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है|
5) E-book बेचकर:
- जिस भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखते हो उसी टॉपिक पर आप कुछ e-books लिख सकते हो और अपने हिसाब से उनकी एक कीमत तय कर के उन्हें बेच सकते हो|
6) Sponsorship के ज़रिये:
- अगर आप के ब्लॉग पर अच्छा traffic आता है तो ऐसे में आप को कंपनीयों के ज़रिये sponsorship मिल सकता है| आपके ब्लॉग के ज़रिये कंपनी खुद को प्रोमोट करती है और बदले में आप को पैसा देती है; तो इस तरीके से भी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है|
7) Blogging consultancy:
- एक ब्लॉग consultant बनने के लिए आप को ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी जानकारी होना बेहद ज़रूरी है जैसे की social media management, effective content writing, Marketing & networking aptitude, Basic SEO understanding and Audience analysis इन सभी चीज़ों की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है|
इन्हे भी पढ़े
YouTube से पैसे कैसे कमाये? जानिए सभी तरीके
App बनाकर पैसे कैसे कमाए – जानिए 5 बेहतरीन तरीके
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…