Interview में कैसे कपड़े पहने? इंटरव्यू के लिए सबसे अच्छा Formal Dress

इंटरव्यू में बहुत सी ऐसी चीज़ें होती है जिन्हें साक्षात्कारकर्ता (Interviewer) और बाकी के लोग observe कर रहे होते है जैसे की आपके हाव भाव, आपका आत्मविश्वास, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स, आपकी नॉलेज, बॉडी लैंग्वेज और साथ ही साथ एक और चीज़ है जिसको observe किया जाता है और वो है आपके कपड़े पहनने का तरीका यानिकि आपकी Dressing sense| आपने किस तरह के कपड़े पहने है और उनका कलर कॉम्बिनेशन क्या है इन सब को देखकर लोग आपके बारे में बहुत कुछ जान लेते है और आपके कपड़ों के ज़रिये उन पर आपकी अच्छी या बुरी छाप पड़ती है|

इंटरव्यू में जाने से पहले सही कपड़ों का चुनाव करना और साथ ही साथ सही कलर के कपड़े चुनना बहुत ही ज़रूरी है और आज इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानकारी लेंगे ताकि आप को भी dressing sense के बारे में पता चल सकें और Interviewer और बाकी लोगों पर आप अपनी अच्छी छाप छोड़ सकें|

इंटरव्यू के लिए सही कपड़े चुनना क्यों ज़रूरी है?

  • हम जब भी इंटरव्यू के लिए जाते है तो वहा पर सबसे पहले कपड़ों के ज़रिये ही हमें judge किया जाता है और इससे ही हम दूसरों पर अच्छा impression बना पाते है इसलिए इंटरव्यू में जाते वक़्त सही कपड़ों का और साथ ही साथ सही रंगों के कपड़ों का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है|

इंटरव्यू में पुरुषों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

  • अगर आप इंटरव्यू में जा रहे है तो फॉर्मल कपड़े पहनना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा जैसे की फॉर्मल शर्ट और पैंट और उसके ऊपर चाहे तो आप ब्लेजर भी पहन सकते हो पर याद रखो इंटरव्यू के हिसाब से ब्लेजर और पैंट का रंग एक ही होना चाहिए|
  • फॉर्मल कपड़े पहनने से Interviewer को ये समझ आता है की आप अपने जॉब के प्रति सीरियस है और वहा के माहौल के हिसाब से भी ऐसे कपड़े पहनना ही उचित रहता है|

इंटरव्यू में महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

  • इंटरव्यू में जाते वक़्त महिलाओं के लिए साडी एक बेस्ट ऑप्शन है और इससे उन को एक प्रोफेशनल लुक मिलता है इसके अलावा महिलाएं पैंट के साथ सूट, सलवार सूट या फिर स्कर्ट सूट भी पहन सकती है|

इंटरव्यू में पहने जाने वाले कुछ कलर कॉम्बिनेशन्स

  • यहाँ पर कलर कॉम्बिनेशन देते वक़्त मैंने ब्लेजर को भी शामिल किया है; अब ऐसा नहीं है की इंटरव्यू के लिए ब्लेजर ही पहनना चाहिए बल्कि आप ब्लेजर के बिना भी इंटरव्यू दे सकते हो|
  • ब्लेजर की जगह आप मेरे suggest किये गए कलर की ही मतलब नीले, सफ़ेद, ग्रे या काले कलर की शर्ट पहन सकते हो और उसपर मैचिंग पैंट पहन सकते हो|    

1) नीला कलर (Blue color):

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहने blue color

  • इंटरव्यू के हिसाब से ये सबसे बढ़िया कलर है| नीला कलर ये दर्शाता है की आप भरोसेमंद और ईमानदार हो| अब सवाल ये आता है की ज्यादा गहरे नीले कलर वाला ब्लेजर पहने या हलके नीले कलर वाला? तो ऐसे में आप दोनों में से किसी भी कलर को चुन सकते हो|
  • ब्लेजर के साथ आप सफ़ेद कलर की शर्ट पहन सकते हो और पैंट का कलर ब्लेजर के कलर के हिसाब से होना चाहिए| आप चाहे तो गहरे नीले ब्लेजर के साथ सफ़ेद की जगह हलके नीले कलर की भी शर्ट पहन सकते हो| सफ़ेद या नीले शर्ट के ऊपर आप ग्रे, लाल या फिर काले कलर की टाई पहन सकते है| महिलाएं प्लेन या फिर हलके डिज़ाइन वाली नीले रंग की साडी या सलवार सूट पहन सकती है|
  • कब नहीं पहनना है: अगर आप किसी क्रिएटिव जॉब की तलाश में है जैसे की लेखन, फोटोग्राफी, आर्किटेक्चर या फिर वीडियो या रेडियो जॉकी तो ऐसे में जॉब इंटरव्यू के लिए नीला कलर ठीक नहीं रहेगा|

2) सफ़ेद रंग (White color):

  • सफ़ेद रंग स्वच्छता को दर्शाता है और आप इस रंग में एक संगठित (Organized) व्यक्ति लगते है और साथ ही साथ सफ़ेद रंग Interviewer के ऊपर एक पॉजिटिव छाप छोड़ता है|
  • सफ़ेद रंग के ब्लेजर के साथ आप हलके नीले रंग की या फिर ग्रे कलर की शर्ट पहन सकते हो और सफ़ेद कलर की पैंट पहन सकते हो और इस कलर कॉम्बिनेशन के साथ आप ग्रे, काले, नीले या फिर लाल कलर की टाई पहन सकते है| हा अगर आपका रंग गहरा (Dark) है तो आप सफ़ेद रंग को avoid ही करें| महिलाएं सफ़ेद कलर में हलके डिज़ाइन वाली कुर्ती, साडी या सलवार सूट पहन सकती है|
  • कब नहीं पहनना है: क्रिएटिव तरिके के वर्कप्लेस में सफेद रंग को नहीं पहनना है क्योंकि ऐसे स्थान पर सफ़ेद रंग सुस्ती को और आपके आत्मविश्वास के कमी को दर्शाता है|

3) ग्रे कलर (Grey color):

  • ग्रे कलर से आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही निखार आता है और इसके ज़रिये आप Interviewer पर अपना अच्छा इम्प्रैशन जमा पाते हो| साथ ही साथ ग्रे कलर आपके विशेषणात्मक पर्सनालिटी को दर्शाता है इसलिए इंटरव्यू के लिए ग्रे कलर को भी पसंद किया जाता है|
  • ग्रे कलर के ब्लेजर के साथ आप सफ़ेद कलर का फॉर्मल शर्ट और ग्रे कलर की पैंट पहन सकते है और इस कलर कॉम्बिनेशन के साथ आप लाल, काले या फिर नीले कलर की टाई पहन सकते है| वही महिलाएं प्लेन या फिर हलके डिज़ाइन वाली ग्रे कलर की कुर्ती, साडी, या फिर सलवार सूट पहन सकती है|
  • कब नहीं पहनना है: ग्रे कलर तटस्थ कलर है इसलिए वो किसी भी तरह के इंटरव्यू में चल सकता है|

4) काला कलर (Black color):

  • काला रंग आपके नेतृत्व क्षमता और ताकत को दर्शाता है| काले ब्लेजर के साथ आप सफ़ेद रंग की शर्ट पहन सकते हो और ये भी एक अच्छा कलर कॉम्बिनेशन है| आप इस पर काले, नीले, लाल या फिर ग्रे कलर की टाई पहन सकते हो| महिलाएं प्लेन या फिर हलके डिज़ाइन वाली काले रंग की साडी, कुर्ती या फिर सलवार सूट पहन सकती है|
  • कब नहीं पहनना है: काले रंग के कपड़े लीडरशिप की निशानी है और इसे पहनने से आपकी इमेज लोगों पर दबाव डालने वाली और अपनी अथॉरिटी ज़माने वाली दिखती है इसलिए अगर आप कस्टमर सर्विस जैसे की कॉल सेंटर, क्लाइंट सर्विस को ऑर्डिनेटर या फिर कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो तो काले रंग के कपड़े मत पहनो|

5) नारंगी कलर (Orange color):

  • ये कलर Interviewer पर सबसे खराब प्रभाव डालता है और इसमें आप प्रोफेशनल नहीं दिखते है इसलिए इंटरव्यू में जाते वक़्त नारंगी कलर के कपड़े मत पहनिए|

6) भूरा कलर (Brown color):

  • ये कलर शांत और निष्क्रियता को दर्शाता है और इस कलर से भी आप Interviewer पर अच्छा प्रभाव नहीं डाल पाते इसलिए इंटरव्यू में जाते वक़्त आप भूरे रंग के कपड़े पहनने से बचें|

7) लाल कलर (Red color):

इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहने black color

  • ये कलर दबंग, जिद्दीपन और विद्रोह का प्रतिक है और भलेही लाल रंग से आपकी पर्सनालिटी ज्यादा शक्तिशाली लगें पर इसका Interviewer पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है इसलिए इंटरव्यू में आप लाल रंग के कपड़े भी न पहने| हा पर आप लाल रंग की टाई या रुमाल का इस्तेमाल कर सकते हो|

8) बहु रंगी (Multi-color):

  • बहुत सारे कलर पैटर्न के कपड़े न पहने क्योंकि इन जैसे कपड़ों में आप बहुत ही बोल्ड, आप अन-प्रोफेशनल दिखोगे और इससे Interviewer पर भी आप अपनी अच्छी छाप नहीं छोड़ पाओगे| इसलिए एक साथ बहु रंगी कपड़े पहनने से अच्छा है की आप प्लेन कलर की शर्ट ही पहने या फिर ज्यादा से ज्यादा दो कलर कॉम्बिनेशन वाले कपड़े पहने|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply