लाइफ में समय समय पर हमें कई सारे ज़रूरी निर्णय लेने होते है जैसे की करियर, शादी, घर या गाडी खरीदना, सही जगह पर पैसे invest करना ऐसे और भी कई सारे छोटे बड़े निर्णय हमें लेने होते है| वैसे कहा जाए तो हमारी पूरी लाइफ हमारे लिए गए निर्णय पर ही निर्भर होती है|
इसलिए कोई भी Decision लेते वक़्त हमें कुछ ज़रूरी चीज़ों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है जैसे की हमें किसी की मीठी बातों में आकर, लुभावनी चीज़ों में फसकर याफिर किसी भी तरह के दबाव में आकर कोई भी decision नहीं लेना है|इसके अलावा ऐसी और भी चीज़ें है जिनका हमें कोई भी निर्णय लेते वक़्त ख्याल रखना है और आज इस आर्टिकल ज़रिये हम उन्हीं चीज़ों के बारे में अच्छे समझने की कोशिश करेंगे ताकि आप जब भी कोई निर्णय लो वो सही और सटीक हो और उस निर्णय से आपके लाइफ में सकारात्मक परिणाम आये|
Table of Contents
सही से Decision लेने के लिए इन Tips को Follow करो
1) परिणाम के बारे में सोचो:
- लाइफ में कभी भी कोई निर्णय लेने से पहले भविष्य में उस निर्णय के क्या परिणाम हो सकते है इसके बारे में सोचो| अगर आगे जाकर उस निर्णय से कोई फायदा होने वाला है याफिर आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाला है तो ही आप निर्णय लें| साथ ही साथ ये भी ध्यान रखें की उस निर्णय से लोगों का भी कोई नुकसान न हो|
2) प्रैक्टिकल सोच रखो:
- कभी कभी लोग हमें भावनाओं में फसाकर गलत निर्णय लेने के लिए मजबूर कर देते है और बाद में जाकर उसका बुरा परिणाम हमें ही भुगतना पड़ता है| इसलिए कभी भी किसी की मीठी बातों में फसकर, लुभावने बातों में आकर, गुस्से में आकर याफिर किसी की दर्दभरी कहानी सुनकर जल्दबाजी में निर्णय मत लो बल्कि परिस्थिति को अच्छे से समझो, हर एक बात को अच्छे से जांच करो और फिर एक सही निर्णय लो|
3) प्रेशर में आकर Decision मत लो:
- कभी कभी कुछ लोग खुद का फायदा या नुकसान ना देखते हुए परिस्थिति के कारण या लोगों के कारण प्रेशर में आकर निर्णय लेते है और बाद में जाकर पछताते है| जैसे की करियर याफिर शादी याफिर ऐसे और भी निर्णय लोग प्रेशर में आकर लेते है|
- लेकिन ऐसी परिस्थिति में आप को अपनी पसंद नापसंद का ख्याल रखना है, लोगों के सामने अपनी बात स्पष्ट रूप से रखनी है, उन्हें सारे तथ्य अच्छे से समझाने है और उसके बाद अपना सही निर्णय लेना है|
4) सही राय लो:
- अब ऐसा नहीं है की आप अपने लाइफ के सारे Decision आपके मनमुताबिक ही लो| क्योंकि कभी कभी हमारे सामने ऐसी परिस्थितियां आ जाती है जहा पर की हम Confuse हो जाते है और हम उस परिस्थिति में सही निर्णय नहीं ले पातें| इसलिए ज़रूरत पड़ने पर परिवार वालों की याफिर किसी अनुभवी व्यक्ति की राय लेना भी ज़रूरी होता है|
5) अनुभव के आधार पर Decision लो:
- आप को अपने लाइफ में आज तक जितने भी अच्छे या बुरे अनुभव आये है उन अनुभवों को ध्यान में रखकर आत्मविश्वास के साथ अलग अलग परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय लो |
6) सही समय पर Decision लो:
- कुछ निर्णय ऐसे भी होते है जहाँ पर हमें बहुत कम समय में निर्णय लेना होता है तो ऐसे situation में समय की कमी को ध्यान में रखकर शांत मन के साथ और उस निर्णय से होने वाले नकारात्मक और सकरात्मक परिणामों के बारे में सोचकर और सही व्यक्ति से राय लेकर सही समय पर निर्णय लो|
7) एक बैकअप प्लान रखो:
- कभी कभी हमारे साथ ऐसा भी होता है की हमारे द्वारा लिए गए Decision गलत हो जाते है| इसलिए हमेशा कोई भी decision लेते वक़्त ये भी ध्यान रखो की अगर ये Decision गलत हो गया तो आगे क्या करना है इस बारे में भी सोचकर रखो; मतलब की अपने लाइफ में हमेशा एक बैकअप प्लान रखो| इससे कोई भी निर्णय आप अच्छे से ले पाओगे और अगर निर्णय गलत हो जाए तो आगे की चीज़ों के लिए भी आप तैयार रह पाओगे|
Conclusion
तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम भावनाओं में ना बहते हुए एक प्रैक्टिकल सोच रखकर, उस निर्णय से होने वाले परिणामों के बारे में जानकर साथ में एक बैकअप प्लान रख कर, खुद के अनुभव के आधार पर, समय की कमी को ध्यान में रखकर और वक़्त पडने पर अपने परिवार वालों की याफिर किसी अनुभवी व्यक्ति की राय लेकर अपने लाइफ में सही निर्णय ले सकते है|
- ये भी पढ़े –
- लाइफ में Successful कैसे बने? जीवन में सफल होने के लिए टिप्स
- मानसिकता कैसे बदले? Mindset Changing Tips in Hindi
- अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें – 11 स्टेप्स
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…