Thursday, June 1, 2023
HomePersonality Developmentकम्युनिकेशन स्किल क्या है | Communication Skills in Hindi

कम्युनिकेशन स्किल क्या है | Communication Skills in Hindi

“जब हम अपने विचार, अनुभव, ज्ञान, feelings और idea ये सारी चीज़े दुसरोंके साथ share करते है तब हम उसको communication कहते है| ये सारी चीजें एक दुसरों के साथ share करने के skill को हम communication skills (संचार कौशल) कहते है|

Communication किसी एक या एक से ज्यादा व्यक्तियों के साथ किया जाता है|

                संदेश (Message)>प्रेषक (Sender)>ग्राही (Receiver)

 Importance of communication skills in Hindi

  • आज के ज़माने में Communication Skills सीखना बहुत ही जरुरी है, फिर चाहे आप स्टूडेंट हो, जॉब करते हो, बिज़नेस करते हो या फिर एक हाउस वाइफ हो ये सब के लिए बहुत जरुरी है|
  • Communication Skills सीख लेने से आप का confidence काफी बढ़ जायेगा, आप एक बेहतर जॉब पा सकते है , आप अपना बिज़नेस और भी आगे ले जा सकते है, आप अपने मन की बात बहुत ही अच्छी तरीके से दूसरोंके सामने कह सकते है ऐसी और भी बहुत सी  opportunities आप पा सकते है|

Types of communication:

communication-skills-types-of-communication

1. Verbal communication:

“जब हम अपने  thought, experience, feelings, knowledge और idea अपने बातों के जरिये दुसरे व्यक्ति/व्यक्तियों तक पहुंचाते है तब उसे verbal communication कहा जाता है”|

2. Non-Verbal Communication:

“जब हम अपने  thought, experience, feelings, knowledge और idea अपने शारीरिक  हाव-भाव, इशारे (Gestures) या चेहरे के हाव-भाव (Facial expression) के द्वारा दुसरे व्यक्ति या व्यक्तियों तक पहुंचाते  है तब उसे Non-verbal Communication कहा जाता है”|

3. Written Communication:

“जब हम अपने  thought, experience, feelings, knowledge और idea लिखित स्वरूप में, टाइप करके ( जैसे text messages ), प्रिंट करके ( जैसे अखबार ), Emails या कोई अक्षर या अंको के द्वारा किसी दुसरे व्यक्ति या व्यक्तियों तक पहुंचाते है तब उसे Written Communication कहा जाता है”|

4. Visual Communication:

“जब हम अपने  thought, experience, feelings, knowledge और idea किसी फोटो, कला, चित्र (Drawing), स्केच, चार्ट्स, ग्राफ्स के द्वारा  किसी दुसरे व्यक्ति तक पहुंचाते  है तब उसे Visual Communication कहा जाता है” |

अब इन चारो में से verbal communication और non-verbal communication ये दोनों सबसे ज्यादा important है जिनके बारे में मैंने अपने next वाले article में बताया है|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

2 Comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular