Characteristics of Entrepreneur – ये है एक उद्यमी की 11 विशेषताएं

Entrepreneur यानिकि उद्यमी एक ऐसा इंसान होता है जो की अपनी कल्पना (Ideas), रचनात्मक (Creative) और परिवर्तनात्‍मक (Innovative) सोच के ज़रिये अपना बिज़नेस खड़ा करता है| Entrepreneur या तो बिलकुल एक नए चीज़ का अविष्कार करता है या फिर किसी पुराने चीज़ को या Idea में कुछ बदलाव कर के उसे नए तरीके से पेश करता है अपना एक नया Business खड़ा करता है इसलिए वो एक लीडर होता है|

कई सारे लोग सोचते है की Entrepreneur और Businessmen एक ही है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है| तो आज आर्टिकल के ज़रिये हम Entrepreneur का असली मतलब और Entrepreneur की कुछ विशेषताओं के बारे में जानने की कोशिश करेंगे और साथ ही साथ येभी जानने की कोशिश करेंगे की आखिर एक Entrepreneur और एक Businessmen क्या फर्क होता है|

Meaning of Entrepreneur in Hindi (Entrepreneur का मतलब क्या होता है?)

एक Entrepreneur उसे कहते है जो की अपनी Ideas और अपने स्किल्स के दम पर किसी ऐसी चीज़ का अविष्कार करता है जिससे की सारी दुनिया को उससे फायदा होता है और फिर उसीके ज़रिये वो मार्किट में अपने एक नए बिज़नेस की शुरुवात करता है|

Examples of entrepreneur:

1) बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर जिन्होंने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का अविष्कार किया|    

2) मार्क ज़ुकेरबर्ग फेसबुक के फाउंडर|

3) थॉमस अल्वा एडिसन जिन्होंने बल्ब का अविष्कार किया|

4) एलान मस्क जिन्होंने इलेक्ट्रिक कार का अविष्कार किया

Entrepreneur और Businessmen क्या अंतर होता है?

  • वैसे देखा जाए तो Entrepreneur और Businessmen का मुख्य उद्देश्य Business करना ही है लेकिन एक entrepreneur लोगों की आवश्यकताओं को समझकर नए Ideas के ज़रिये, Experiments के ज़रिये नए नए अविष्कार करता है और अपना Business खड़ा करता है जिससे की लोगों का फायदा होता है जब की Businessmen किसी चीज़ का अविष्कार नहीं करता वो बस पुराने Ideas के ऊपर और आजमाए हुए तरीकों के ऊपर काम कर के अपना Business खड़ा करता है|

Characteristics of an entrepreneur (Entrepreneur की विशेषताएं)

1) रचनात्मक सोच (Creative thinking):

characteristics of entrepreneur in hindi Creative thinking

  • एक Entrepreneur की सोच हमेशा Creative होती है क्योंकि वो कुछ ऐसा करना चाहता है जो आज तक किसी न किया हो जैसे की अपने नए विचार और कल्पना (Ideas) के ज़रिये वो कोई ऐसी चीज़ करना चाहता है जो कभी किसी और ने किया हो| इसलिए एक Entrepreneur की सोच हमेशा creative होती है|
  • उदाहरण के तौर पर मार्क ज़ुकेरबर्ग ने फेसबुक की रचना कर के दुनिया भर के लोगों को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ने का काम किया, वैसे ही बिल गेट्स ने सॉफ्टवेयर का अविष्कार किया और आज दुनिया भर के कम्प्यूटर्स में उनके ही सॉफ्टवेयर है|

2) जिज्ञासा (Curiosity):

  • Entrepreneur में किसी चीज़ के बारे में जानने की या किसी चीज़ को सीखने की जिज्ञासा यानिकि तीव्र इच्छा होती है और इसी के कारण वो दुनिया में कुछ अलग कर पाते है किसी नए चीज़ का अविष्कार कर पाते है|

3) खुद पर भरोसा होना (Self-confidence):

  • चाहे जितनी भी मुसीबतों का सामना करना पड़े और कितनी भी असफलताएं मिलें लेकिन एक Entrepreneur का खुद पर भरोसा होता है और इसीलिए तो वो बड़ी से बड़ी जोखिम उठाता है और इस दुनिया में कुछ बदलाव ला पाता है|

4) समस्या का हल निकालना (Problem solving ability):

characteristics of entrepreneur in hindi Problem solving ability

  • अगर entrepreneur के सामने कोई समस्या आ जाए याफिर नयी चुनौती आये तो ऐसे में वो उस समस्या का अच्छे से सोच समझकर हल निकालता है|

5) प्रयोग करना (Doing experiment):

  • एक Entrepreneur की यही खूबी होती है की वो अपने Ideas के Basis पर और Creative सोच के Basis पर नए नए Experiment करते रहता है और लगातार कोशिशों के बाद उसको सफलता भी मिलती है|

8) लीडरशिप स्किल्स (Leadership skills):

characteristics of entrepreneur in hindi Leadership skills

  • अपने काम की जिम्मेदारी लेना, अपने काम के प्रति ईमानदार रहना, प्लानिंग के साथ काम करना, सही लोगों को चुनना, टीम बनाना, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होना, टीम वर्क करना, अपने टीम मेंबर्स को अपने काम के बारे में और अपने ideas के बारे में अच्छे से समझाना और अपने टीम मेंबर्स को नियंत्रण (Control) में रखना ये सभी लीडरशिप स्किल्स एक Entrepreneur होती है|

7) दूरदृष्टि (Long Term Focus):

  • Entrepreneur जो भी सोचता है और जो भी काम करता है वो हमेशा दूर की सोच रख कर ही करता है यानिकि वो जिस भी चीज़ का अविष्कार करता है वो आने वाले भविष्य के बारे में सोचकर ही अविष्कार करता है ताकि भविष्य में उनके द्वारा अविष्कार किये गए चीज़ का याफिर उनकी Ideas का ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो|

8) निर्णय लेने की क्षमता (Decision making ability):

  • एक Entrepreneur कोई भी नर्णय लेने से पहले भविष्य होने वाले उसके परिणामों के बारे में जानकर और सभी बातों को अच्छे से सोच समझकर फिर निर्णय लेता है| क्योंकि एक Entrepreneur के द्वारा लिया गया निर्णय आने वाले भविष्य में लोगों या पर्यावरण के लिए या तो बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है या बेहद नुकसानदेह|

9) जोखिम लेने की क्षमता (Risk taking ability):

characteristics of entrepreneur in hindi Risk taking ability

  • जैसे की मैंने कहा की एक Entrepreneur हमेशा कुछ हटके करने की कोशिश करता है, नए नए Ideas का लाकर उसे प्रैक्टिकल तरिके से लागू करने की कोशिश करता है याफिर किसी नए चीज़ का अविष्कार करने की कोशिश करता है तो ऐसे में वो उस चीज़ को लोग स्वीकार करेंगे की नहीं और मार्किट में वो चीज़ चलेगी की नहीं इसका खतरा बना रहता है इसलिए Entrepreneur की लाइफ तो जोखिमों से भरी हुयी रहती है इसलिए हर  entrepreneur में जोखिम लेने की क्षमता तो होती है|

10) गलतियों से सीखना (Learn from mistakes):

  • कोई नयी चीज़ को सीखते वक़्त याफिर किसी नए idea पर काम करते वक़्त गलतियां तो होती ही है पर एक entrepreneur अपनी गलतियों से सीखता है और फिर उन गलतियों को सुधारता है|

11) अनुकूलन क्षमता (Adaptability):

Adaptability का मतलब है किसी भी परिस्थिति में खुद को ढालने की क्षमता फिर चाहे  Entrepreneur के सामने कैसी भी परिस्थिति आ जाए वो उस परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल ही लेता है|

इन्हें भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 2 Comments

  1. Aniket Gupta

    Best article for me

Leave a Reply