चालाकी से बोलना सीखे | जान लो ये 9 तरीके

  • बातें तो हम सभी करते है पर उनमे से कितनी बातें सही होती है? मतलब बात करते वक़्त हम न जाने कितनी गलतियां करते है और बाद में जाकर हमे एहसास होता है जैसे की हमे ये चीज़ नहीं बोलनी चाहिए थी या इस बात पर हमे ऐसा बोलना चाहिए था वगैरह वगैरह इसलिए कई बार लोग हमारी बातों से bore हो जाते है, हमारी बातों का बुरा मान जाते है, हमे ignore करने लगते है और कुछ लोग हमारी बातें सुनकर पीठ पीछे हसते भी है|
  • चालाकी से बात करने का ये मतलब नहीं है की हमे किसी को अपनी बातों में फ़साना है बल्कि हम जितनी अच्छी तरीके से लोगों से बात करेंगे उतना ही लोग हमे पसंद करेंगे, हमारी value करेंगे और हमारी बातें भी सुनेंगे, हमसे सलाह भी मांगेंगे और लोगों की नज़रों में हमारी respect भी बढ़ जायेगी| इसलिए बात करते वक़्त सोच समझकर और चालाकी से बात करना बहुत ही ज़रूरी है|

चालाकी से बात करने के 10 तरीके:

1) Current topics पर बात करो:

चालाकी से बात करने का तरीका Current topics

  • कई बार जब हम किसीसे मिलते है तब हाय,हेलो, कैसे हो ये सब बातें तो हो जाती है पर उसके बाद आगे क्या बोलना है ये समझमे नहीं आता तो ऐसे में आप current topics पर बातें करे फिर चाहे वो Olympics में gold medal जीतने की बात हो,politics के बारे में कोई नयी न्यूज़ हो,कोई नयी फिल्म आयी हो या देश विदेश के बारे में कोई ब्रेकिंग न्यूज़ हो |
  • Current topics किसी भी विषय में हो सकते है बस आपको ये समझना है की जिससे आप बातें कर रहे हो उसके interest के हिसाब से current topic चुनना है और बात करनी है|

2) सामने वाले के Interest के हिसाब से बात करो:

  • बात करते वक़्त सामने वाले के interest के हिसाब से बात करो मतलब अगर सामनेवाले को sports में interest हो तो sports के बारे में बातें करो,अगर फिल्मों में interest हो तो किसी फिल्म के बारे में बातें करो इससे वो आपसे ज्यादा खुलकर और अच्छे से बात कर पाएंगे और आपकी बातचीत ज्यादा अच्छी तरीके से हो पाएगी|

3) सामने वाले के Mood के हिसाब से बात करो:

  • आप जिससे बात करने वाले हो पहले उसका mood देखो और उस हिसाब से उसके साथ बातें करो|जैसे अगर सामनेवाला किसी बात को लेकर खुश है या किसी बात को लेकर दुखी है तो आपको भी उस हिसाब से उससे बात करनी है |
  • भले ही उस वक़्त आपका mood ठीक नहीं हो पर कुछ समय के लिए आपको सामनेवाले के mood के हिसाब से बात करनी है ऐसा करने से बातचीत अच्छी तरीके से हो पाएगी| अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो सामनेवाले को अच्छा नहीं लगेगा और हो सकता है आगे से वो किसी चीज़ को लेकर आपसे खुलकर बात न कर सके|

4) बीच बीच में हसी मजाक कीजिये:

  • अपनी बातचीत को मजेदार बनाने के लिए आप थोड़ा हसी मजाक भी कर सकते हो जैसे खुदकी ही कुछ funny बातें बताकर हसा सकते हो, जोक्स सुना सकते हो, कोई मजेदार बात शेयर कर सकते हो ऐसा करने से सामनेवाला आपके साथ और भी ज्यादा सुखद (comfortable) महसूस करेगा और वो कुछ बातें शेयर कर पायेगा|
  • यहाँ पे कुछ चीज़ें आपको ध्यान में रखनी है जैसे हसी मजाक करते वक़्त सामनेवाले को आपके किसी बात का बुरा नहीं लगना चाहिए|
  • अगर आप आपसे किसी बड़े व्यक्ति से बात कर रहे हो या आप अपने seniors से बात कर रहे तो ऐसे में आप उनसे हसी मजाक मत करो क्योंकि हो सकता है उन्हें ये बात अच्छी न लगे |

5) मुद्दे की बात करो:

  • कभी कभी हम अपनी बातों को विस्तार के साथ बताने लगते है और इस वजह से लोगोंको आपकी बातें boring लगने लगती है और कोई आपकी बातों को ज्यादा महत्व नहीं देता फिर चाहे आपकी बात कितनी भी सही क्यों न हो|
  • बातों को विस्तार रूप से बताने के बजाय आप कम शब्दों में सीधे मुद्दे की बात करो और अगर आपकी बात में वाकई में दम होगा तो लोग आपको ज़रूर सुनेंगे और फिर उसके बाद आप सारी बातें विस्तारित रूप से बता सकते हो पर बात की शुरुवात करते वक़्त आप कम शब्दों में सीधे मुद्दे पर बात करे; चालाकी से बात करने का ये सबसे सटीक तरीका है|

6) बहसबाजी मत करो:

  • अगर बातचीत के दौरान सामनेवाला अपने ही बात पर अड़ा हुआ है और वो आपसे बहस कर रहा है तो ऐसे में आप ये देखिये की जिस बात को लेकर सामने वाला आपसे बहस कर रहा है वो बात आपके लिए कितनी मायने रखती है; अगर वो बात मायने नहीं रखती तो उस बात को लेकर बहसबाजी करने का कोई मतलब नहीं बनता तो ऐसे में आप चालाकी से बात कर के यानिकि कोई बहाना बनाकर वहा से निकल सकते हो और बहसबाजी से बच सकते हो|

7) कोई भी बातचीत इस तरह से टालो:

  • अगर आप किसी इंसान से बातचीत करने से बचना चाहते हो तो आप उसे सामने से तो ना नहीं कह सकते ऐसी परिस्थिति में जब वो इंसान आपसे बात करने की कोशिश करे तो उससे कम से कम शब्दों में बात करो और उसने जिस चीज़ के बारे में आपसे बात की है सिर्फ उसी चीज़ के बारे में बात करें|
  • अगर किसी चीज़ के बारे में आपको बात नहीं करनी तो थोड़ासा emotional होकर उनसे उस चीज़ के बारे में बताने से मना करदे इससे उस इंसान को बुरा भी नहीं लगेगा और इस तरह से चालाकी से बात करके आप उससे बातचीत करने से बच सकते हो|

8) Body language का इस्तेमाल करो:

चालाकी से बात करने का तरीका Body language

  • बात करते वक़्त आप अपने हाथों का मतलब hand movements का, चेहरे के हाव भाव (facial expression) का इस्तेमाल करो, बात करते वक़्त चेहरे पर एक हलकी सी smile रखकर बात करो, eye contact ठीक रखो, सामनेवाले की बातें सुनते वक़्त सिर हिलाओ (face nodding) | ये कुछ चीज़ें है जो आपको बातचीत करते वक़्त इस्तेमाल में लेनी है इससे लोग आपकी बातें ध्यान से सुनेंगे, आपकी बातों से bore नहीं होंगे, लोगोंकी नज़र आप पर रहेगी और आप लोगों पर अच्छा प्रभाव डाल पाओगे|
  • मानलो अगर आप स्टेज पर खड़े हो और आपके सामने लोगों की भीड़ है तब आप body language का और ज्यादा खुलकर इस्तेमाल कर सकते हो ताकि लोग आपकी बातें अच्छे से समझ पाए|

9) सही ढंग से बात को खत्म करें:

  • कई सारे लोग बातचीत तो सही ढंग से कर लेते है पर जब बात को खत्म करने का समय आता है तब वो सही ढंग से खत्म नहीं कर पाते और इससे लोगों को लगता है की आप उनसे बात करने में interested नहीं हो|
  • आपको चालाकी से बात को खत्म करना है जैसे आपसे बात करके अच्छा लगा”, ”आपके विचार अच्छे लगे”, ”आप अच्छे इंसान होइन जैसे वाक्यों का (sentences) का इस्तेमाल करना है मतलब आपको सामनेवाले इंसान को विशेष अनुभव (special feel) कराना है जिससे की सामनेवाला इंसान आपसे खुश हो जाएगा और आपकी बातचीत अच्छे ढंग से खत्म हो पाएगी|

Conclusion

तो आज इस आर्टिकल के ज़रिये हमने चालाकी से बात करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में जाना जिसमें सामने वाले की मूड के हिसाब से बात करना, सामने वाले के interest के हिसाब से बात करना, बातचीत के बीच बीच में हसी मजाक करना, काम शब्दों में बात करना, बहाना बनाकर किसी बातचीत को या किसी बहसबाजी को टालना, current topics के बारे में बात करना, सही ढंग से बात को खत्म करना और अपनी बॉडी लैंग्वेज का सही से इस्तेमाल करना; ये सभी चीज़ें मुख्य तौर पर शामिल थी|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply