12 वीं के बाद क्या करें? | Best Career Option after 12th in Hindi

12 वीं कक्षा पास करने के बाद में हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल आता है कि अब 12th Ke Baad Kya Kare? क्योंकि 12वीं पास करने के बाद ही हमारे कैरियर की असल में शुरुआत होती है और यदि इस समय कोई विद्यार्थी बिना सोचे समझे किसी भी अन्य व्यक्ति के कहने पर गलत कैरियर का चुनाव कर लेता है तो उसका जीवन पूरी तरह से बर्बाद भी हो सकता है। तो आप भी किसी के कहने पर गलत कैरियर का चुनाव ना करें। 

इसीलिए हम आपके लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद तीनों स्ट्रीम(Science, Art, Commerce) में Best Career Option in Hindi की List लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से जान सकते हैं कि Best Career Option After 12th in Hindi कौन-कौन से हैं। 

पहले के समय12वीं कक्षा पास करने के बाद लिमिटेड करियर विकल्प थे। जैसे मेडिकल, इंजीनियर, सरकारी नौकरी। लेकिन आज के समय में हर एक Stream के अंदर सैकड़ों करियर ऑप्शन खुल चुके हैं। लेकिन सही विकल्प का चुनाव करने से पहले कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए जो कि इस प्रकार से है। 

Table of Contents

12 वी होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें

1) अपने Interest का Course चुने – 

  • किसी भी कोर्स का चुनाव करते समय छात्र को अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए कोर्स का चुनाव करना चाहिए। आज के समय में कुछ करियर ऑप्शन जैसे कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और आईटी की डिमांड काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है तो ज्यादातर विद्यार्थी भी इन तीनो स्ट्रीम के अंदर अपना करियर बनाना चाहते हैं। 
  • लेकिन यदि आपकी इन करियर ऑप्शन में से किसी भी कैरियर के अंदर रुचि नहीं है तो आपको इनको नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको ऐसे कोर्स का चुनाव करना चाहिए। जिसके अंदर आपकी रूचि होती है क्योंकि जब आप अपनी रूचि का कोई भी कार्य करते हैं तो आप उसके अंदर बेहतर परिणाम लेकर आ सकते हैं और साथ ही साथ भविष्य के अंदर भी उस क्षेत्र के अंदर अपना करियर बना सकते हैं। इसीलिए अपनी रूचि का ध्यान रखें। 

2) फ़ायदा और नुकसान देखे – 

  • दोस्तों, सबसे पहले आप जिस भी कोर्स को चुनने जा रहे हैं, उसके अंदर देखें कि उसको करने का क्या फायदा है और क्या नुकसान है? यदि आपको भविष्य के अंदर उस कोर्स की डिमांड बढ़ती हुई नजर आ रही है और उसको करने के बाद में अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है तो आपको ऐसे कोर्स को अवश्य करना चाहिए। 
  • लेकिन यदि कोई ऐसा कोर्स है, जिसकी अभी तो डिमांड है लेकिन आने वाले 10 सालों में उसको उसकी कोई डिमांड नहीं है तो आपको कभी भी ऐसा कोर्स नहीं करना चाहिए। आपको शुरुआत में ही देखना है कि भविष्य के अंदर किस कोर्स की डिमांड है और फिर उसको करना है। 

3) कोर्स की पूरी तरह जांच करें

  • आज के इस डिजिटल युग के अंदर हर कोई अपना कोर्स बेचने के अंदर लगा हुआ है और हम सभी दिन में 4 से 5 घंटे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में कोर्सेज को लेकर तरह-तरह की विज्ञापन चलाए जा रहे हैं ताकि छात्रों को आकर्षित किया जा सके। लेकिन आपको कभी भी ऐसे कोर्स नहीं करने चाहिए बल्कि उनको उसकी पूरी तरह से जांच करके ही उनको करना चाहिए। 

4) सही करियर का चुनाव करें

  • आज के समय में हर एक छात्र के लिए 12 वीं कक्षा पास करने के बाद में सही करियर का चुनाव करना सबसे बड़ी चुनौती होती है और ज्यादातर विद्यार्थी अपने साथी को देखकर कोई भी कोर्स ज्वाइन कर लेते हैं और भविष्य के अंदर उनको उस कोर्स से कोई भी फायदा नहीं मिलता है। इसीलिए आप जो भी कोर्स करने जा रहे हैं। सबसे पहले उस कोर्स की डिमांड, Faculties और प्लेसमेंट के बारे में जरूर पता करें। 
  • यहां तक आपने जान लिया होगा की बारहवीं कक्षा के बाद सही करियर ऑप्शन चुनने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अब आगे इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि 12th Ke Baad Kya Kare? जिसको करने के बाद आप अपने भविष्य को पूरी तरह से सुरक्षित कर सके तो चलिए जानते हैं “ 

Best Career Option after 12th in Hindi (12 वीं के बाद कौन सा कोर्स करें)

  • 12 वीं कक्षा पास करने के बाद में एक विद्यार्थी Science, Commerce, Arts स्ट्रीम के अंदर अपना करियर बनाना चाहता है। लेकिन उनको पता नहीं होता है कि इन तीनों स्ट्रीम के अंदर Best Career Option क्या-क्या है? तो आगे हम आपको तीनों स्ट्रीम के अंदर एक-एक करके करियर ऑप्शन की लिस्ट देने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने लिए सही करियर का चुनाव कर सकते है। 

1) 12th Ke Baad Kya Kare Science Students – 

  • आज के समय में 12वीं कक्षा पास करने के बाद में ज्यादातर विद्यार्थी का सपना विज्ञान विषय के अंदर अपना करियर बनाना होता है । क्योकि विज्ञान विषय के अंदर 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी के पास अनेकों करियर विकल्प मौजूद होते हैं और साथ ही साथ विज्ञान विषय के अंदर विद्यार्थी आगे चलकर किसी भी फील्ड के अंदर पढ़ाई कर सकते हैं 
  • साइंस विषय के अलावा अन्य किसी भी स्ट्रीम के अंदर ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं होते है। साइंस विषय के अंदर अपनी 12वीं कक्षा पास करने के बाद में आपके पास अनेको विकल्प मौजूद होते हैं क्योंकि इस स्ट्रीम के अंदर आगे चलकर बहुत सारे ऐसे प्रोफेशनल और अकादमी कोर्स होते हैं। तो अब हम आपको Science विषय के अंदर Best Career Option After 12th List in Hindi शेयर करने वाले है। 
  • BCA- Bachelor of Computer Applications

  • BPharma- Bachelor of Pharmacy

  • Bachelor of Education or B. Tech

  • Bachelor of Science B.Sc In Honors

  • Bachelor of Architecture 

  • Education (Education and Teaching Courses)

  • Environmental Science

  • Master of Science (M.Sc)

  • Bachelor of Computer Application (B.C.A)

  • Bachelor of Nautical Science

  • BDS- Bachelor of Dental Surgery

  • B.Sc.- Information Technology.

  • B.Sc . Nursing

  • B.Sc.- Physics

  • B.Sc. Chemistry

  • अपनी 12वीं कक्षा को साइंस विषय से पास करने के बाद में ऊपर बताए गए करियर ऑप्शन में से आप किसी भी एक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उसके अंदर डिग्री को हासिल कर सकते हैं। 
  • डिग्री हासिल करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट सेक्टर या फिर सरकारी विभाग के अंदर वैकेंसी निकलने पर अप्लाई कर सकते हैं और अपनी मनपसंद जॉब को हासिल कर सकते हैं। 

2) 12th Ke Baad Kya Kare Arts और Commerce Students – 

  • जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अपनी 12वीं की कक्षा आर्ट्स और कॉमर्स से पास करने के बाद में विद्यार्थी के पास में अनेकों करियर स्कोप होते हैं। यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से हैं तो आपके लिए अपनी स्किल को बढ़ाने के अनेकों विकल्प है। इसके अलावा यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम से है तो आप बिजनेस के अंदर और अकाउंटेंट के अंदर अपना करियर बना सकते हैं। यदि आपकी रूचि पेंटिंग के अंदर, डिजाइनिंग के अंदर, ग्राफिक डिजाइनिंग के अंदर है, तब भी आप अलग-अलग तरह के कोर्सेज कर सकते हैं और अपनी स्किल को निखार सकते है। 

Integrated Law Program- BBA LL.B

  • B.Com- Bachelor of Commerce

  • BBA- Bachelor of Business Administration

  • BMS- Bachelor of Management Science

  • BFA- Bachelor of Fine Arts

  • BSW- Bachelor of Social Work

  • BBA- Bachelor of Business Administration

  • B.Com (Hons.)

  • B.Com (Hons.)

  • BA (Hons.) in Economics

  • Bachelor of Performing Arts

  • BA in History

FAQs – 

1) – जल्द से जल्द जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?

  •  यदि आप जल्दी जॉब करना चाहते हैं तो मेडिकल में डिप्लोमा करें, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करें, होटल मैनेजमेंट करें, नर्सिंग डिप्लोमा करें और बिजनेस में मैनेजमेंट डिप्लोमा करें। 

2) – पढ़ाई करने के लिए कौन सा कोर्स करें?

  • पढ़ाई करने के लिए आप बैचलर ऑफ एजुकेशन का कोर्स कर सकते हैं और उस कोर्स की मदद से उच्च विद्यालय के अंदर शिक्षक बन सकते हैं। 

3) – दुनिया का सबसे बड़ा कोर्स कौन सा है?

  • पूरी दुनिया के अंदर चिकित्सा विज्ञान के अंदर साइकोलॉजी यानि मनोविज्ञान सबसे बड़ा कोर्स माना जाता है और यह कोर्स सबसे कठिन होता है क्योंकि इसके अंदर मनुष्य के दिमाग का अध्ययन किया जाता है। 

ये भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा (Conclusion)- 
  • आज हमने सीखा है ” Best Career Option After 12th in Hindi, 12th Ke Baad Kya Kare ” म्मीद करते हैं इस लेख के अंदर बताई गई जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आपने अभी अपनी 12वी कक्षा को पास किया है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि ” 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें ” तो इसने के अंदर हमने तीनों स्ट्रीम के अंदर अलग-अलग करियर ऑप्शन की लिस्ट आपके साथ में शेयर कर दी है। 
  • जिनकी मदद से आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। ऊपर बताई गई लिस्ट में से यदि आपकी किसी भी कोर्स के अंदर रुचि है तो आपको उसको उसको अवश्य करना चाहिए क्योंकि आप जीवन में सफलता सिर्फ उसी कैरियर के अंदर प्राप्त कर सकते हैं, जिसके अंदर आपकी रूचि होती है। आपको आर्टिकल कैसे लगा ये हमें कमेंट कर के ज़रूर बताये…धन्यवाद |

Leave a Reply