Business Ideas- बिजनेस को सफल बनाने के लिए 14 टिप्स को ज़रूर फॉलो करें

अगर आप बिज़नेस करना चाहते हो तो उसके लिए पहले आप को एक बिज़नेस कैसे किया जाता है?, कौन कौनसी चीज़ें सीखनी पड़ती है?, कौन कौनसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है? इन सब बातों के बारे में जानना होगा और इसके लिए बिज़नेस करने से पहले आप जिस तरह का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो उस फील्ड में जॉब करो इससे आप को अनुभव (Experience) मिलेगा और आप को पता चल जाएगा की actually में एक बिज़नेस कैसे चलता है अगर आप जॉब नहीं कर सकते तो किसी बिज़नेस एक्सपर्ट की सलाह लेकर भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हो|

बिज़नेस करने के लिए कुछ स्किल्स की भी ज़रूरत होती है जैसे की लीडरशिप स्किल्स, मार्केटिंग स्किल्स, मनी मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट और सही निर्णय लेना इसके अलावा अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देना और अपने product की quality maintain करना इन सभी ज़रूरी बातों को भी ध्यान में रखकर बिज़नेस करना होता है| तो आज इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन बिज़नेस टिप्स के ज़रिये हम इन सभी बातों को अच्छे से जानने की कोशिश करेंगे|

बिज़नेस को सफल बनाने के लिए इन बिज़नेस टिप्स को ज़रूर फॉलो करें

1) प्लांनिग करो:

बिज़नेस टिप्स इन हिंदी प्लांनिग करें

  • बिज़नेस करते वक़्त हमेशा प्लांनिग के साथ काम करें जैसे की आप किस टाइप का बिज़नेस करना चाहते हो ये तय करो, प्रोडक्ट क्या होगा और उसके लिए कौन कौन सी चीज़ें लगेंगी ये देखो, कर्मचारी कितने लगेंगे आपके बिज़नेस की लोकेशन क्या होगी और कितने पैसे खर्च होंगे इन सब बातों को सोचकर अच्छे से योजना बना लो और उस योजना के हिसाब से आगे बढ़ो| योजना बना लेने से आप सही दिशा में काम को पूरा कर पाओगे इसलिए ये सबसे ज़रूरी बिज़नेस टिप्स में से एक है| |

2) मनी मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट:

  • बिज़नेस करते वक़्त आप को पैसों का सही से इस्तेमाल करना है जैसे की बिज़नेस की शुरुवात करते वक़्त एकदम से बहुत सारे पैसे इन्वेस्ट नहीं करने है बल्कि आपके पास मौजूद पैसों का एक थोडासा हिस्सा बिज़नेस के लिए इन्वेस्ट करना है| उसके बाद जैसे बिज़नेस बड़ा हो वैसे ही आप अपनी इन्वेस्टमेंट भी बढा सकते है| याद रखें बिज़नेस में प्रॉफिट होने के बाद सिर्फ दिखावे के लिए पैसे खर्च ना करें बल्कि अपनी ज़रूरतों के बारे में जानकर ही पैसे खर्च करें|
  • टाइम मैनेजमेंट से जुडी इन बिज़नेस टिप्स को आप ज़रूर फॉलो करें जैसे की आप और आपके कर्मचारी अपना पूरा दिन कैसे बिता रहे है अपने बिज़नेस में कितना टाइम दे रहे है ये observe करें और अपने ज़रूरी कामों की लिस्ट बनाकर हर काम को एक निश्चित समय दो| बिज़नेस से जुड़े काम को करते वक़्त अपना टाइम बेवजह की चीज़ें करने में जाया मत करो जैसे की मोबाइल याफिर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में, गॉसिप करने में याफिर कोई भी ऐसी चीज़ें करने में जो आपके बिज़नेस से जुडी न हो|

3) प्रॉफिट का सही इस्तेमाल करो:

  • प्रॉफिट से जुड़े ये बेहद ज़रूरी बिज़नेस टिप्स है याद रखें आप को बिज़नेस में मिले मुनाफे (Profit) में से कम से कम 20 से 30 प्रतिशत पैसा आपके बिज़नेस के विकास (Growth) में लगाना ही है| इन पैसों से आप अपने बिज़नेस में अच्छे लोगों को नियुक्त (Appoint) कर सकते है, नई मशीन्स ले सकते है, अपने product की quality बढ़ा सकते है, कर्मचारियों को अपने बिज़नेस जुड़े कुछ स्किल्स सीखा सकते है और प्रोडक्ट मार्केटिंग में इन्वेस्ट कर सकते है|

4) अच्छी सर्विस दो:

  • सिर्फ अपने प्रॉफिट के बारे में मत सोचो बल्कि अपने कस्टमर को हमेशा अच्छी सर्विस देने की कोशिश करें| इसके लिए अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी अच्छी रखो, कस्टमर डिमांड के हिसाब से समय समय पर अपने प्रोडक्ट में ज़रूरी बदलाव करो और अपने कस्टमर को बिक्री के बाद भी अच्छी सेवा दो जिसे हम after sales service  भी कहते है|

5) रिसर्च करो:

बिज़नेस टिप्स इन हिंदी रिसर्च करें

  • रिसर्च करना भी important है जिसमें मार्किट में आपके प्रोडक्ट की डिमांड कितनी है इसके बारे में जानना, अपने प्रोडक्ट के बारे में अपने कस्टमर से फीडबैक लेना, उनकी सलाह सुनना, उनकी मांगो (Demands) के बारे में जानना, आपके प्रोडक्ट में और मार्किट में मौजूद बाकी प्रोडक्ट में क्या अंतर है ये जानना और आपके प्रोडक्ट में कुछ कमीयां है तो उन्हें दूर करना, अपने प्रतिस्पर्धियों (Competitors) के बारे में जानना और उनसे कुछ अलग करने की कोशिश करना जैसे की अपनी प्रोडक्ट क्वालिटी बढ़ाना और कस्टमर को अच्छी सर्विस देना जिससे की कस्टमर आपकी तरफ आकर्षित हो सकें और साथ ही साथ अपनी मार्केटिंग पे काम करना ये सभी ज़रूरी बिज़नेस टिप्स शामिल है|

6) अच्छी मार्केटिंग करो:

  • बिज़नेस में अगर मार्केटिंग अच्छी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे, आप को प्रॉफिट ज्यादा होगा और आपका बिज़नेस सही से चल पायेगा| इसलिए रणनीति (Strategy) और एक सही योजना बनाकर अपने प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग करें मार्केटिंग| इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट के ज़रिये और सोशल मीडिया के ज़रिये भी अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर सकते हो|

7) सही कर्मचारियों को चुनो:

  • एक बिज़नेस सही से चलाने के लिए आपके पास अच्छे कर्मचारी होने चाहिए इसलिए कर्मचारियों को चुनते वक़्त उनके टैलेंट और स्किल्स को देखकर ही चुनें ताकि वो आपके बिज़नेस को सही से आगे बढ़ा सकें| इसलिए सही कर्मचारियों को चुनना भी ज़रूरी बिज़नेस टिप्स में से एक है|

8) अच्छे लीडर बनो:

  • एक बिजनेसमैन को अपने कर्मचारियों को या फिर अपने टीम मेंबर्स से सही से हैंडल करना आना चाहिए| इसके लिए आप में कुछ लीडरशिप स्किल्स होनी ज़रूरी है जैसे की कर्मचारियों को सपोर्ट करना, उनसे अच्छे से बर्ताव करना, उन्हें अपने काम के बारे में अच्छे से बताना, उन्हें मोटीवेट करना, उनकी प्रोब्लेम्स के बारे में जानना और अगर किसी कर्मचारी की वजह से बाकी लोगों को दिक्कत हो रही है तो उन्हें स्ट्रिक्ट वार्निंग देना|

9) मीटिंग्स लो:

  • समय समय पर अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर मीटिंग लें क्योंकि इससे आप अपने बिज़नेस विकास (Growth) के बारे में, बिज़नेस से जुड़े लक्ष्य के बारे में, बिज़नेस में आ रही कठिनाइयों के बारे में, अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़ाने के बारे में, अपने कस्टमर के बारे में, अपने प्रतिस्पर्धियों (Competitors) के बारे में, अपने किसी निर्णय के बारे में और ऐसे ही आपके बिज़नेस से जुड़े और भी ज़रूरी चीज़ों के बारे में आप अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर चर्चा कर सकते हो और उनका सही से हल निकल सकते हो|

10) हमेशा एक लक्ष्य बनाकर चलो:

  • बिज़नेस करते वक़्त हमेशा एक लक्ष्य बनाकर चलें जैसे की मानलो इस साल अपने बिज़नेस से आप को 10 लाख का प्रॉफिट हुआ है तो अगले साल उससे ज्यादा प्रॉफिट बनाने का लक्ष्य रखिये और अपना प्रॉफिट बढ़ाने के लिए आप को किन किन चीज़ों पर ध्यान देना है इसके बारे में सोचिये और हिसाब से काम कीजिये| याद रखें लक्ष्य बनाकर चलोगे तभी आपका बिज़नेस मार्किट में टिक पायेगा और उसका अच्छे से विकास हो पायेगा| इसलिए ये भी ज़रूरी बिज़नेस टिप्स में से एक है|

11) रिस्क लो:

बिज़नेस टिप्स इन हिंदी रिस्क लें

  • अगर बिज़नेस बड़ा करना है तो समय समय पर छोटे बड़े रिस्क भी लेने ज़रूरी है| रिस्क लेने से आप अपने बिज़नेस से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है, आप को बिज़नेस में नई

opportunities मिल सकती है, आपका confidence बढ़ जाता है और आपके बिज़नेस का विकास होता है|

12) सही निर्णय लो:

  • बिज़नेस में कोई भी निर्णय लेते वक़्त उस निर्णय से होने वाले परिणामों के बारे में सोचें यानिकि उस निर्णय आपका क्या फायदा होने वाला है इसके बारे में सोचें और साथ ही साथ इससे आप को क्या नुकसान हो सकता है इन सब के बारे में सोचकर सही से निर्णय लें और जोश में आकर कोई भी निर्णय न लें|

13) सलाह लो:

बिज़नेस टिप्स इन हिंदी सलाह लें

  • ज़रूरत पडने पर किसी बिज़नेस एक्सपर्ट की सलाह लें, उनसे कुछ बिज़नेस टिप्स लें और साथ ही साथ अपने कर्मचारियों की भी बातों को सुनें और उनकी भी सलाह लें और अगर उनकी बात आप को important लग रही है तो सोच समझकर उसपर अमल भी करें|

14) धैर्य रखो:

  • बिज़नेस के उतार चढ़ाव में आप को हमेशा धैर्य से काम लेना है और जो भी कठिनाई या परेशानी आये उसका हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ सामना करना है| उस मुसीबत से कैसे बाहर निकल सकते है इसके बारे में सोचना है और उस हिसाब से सोच समझकर एक्शन लेना है|

Conclusion 

  • तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपने टाइम को और पैसों को सही से मैनेज कर के, एक अच्छी टीम बनाकर, प्लानिंग के साथ काम कर के, अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देकर, अच्छी मार्केटिंग कर के, बिज़नेस में मिले हुए प्रॉफिट का सही से इस्तेमाल कर के और ज़रूरत पड़ने पर सोच समझकर रिस्क लेकर अपने बिज़नेस को मैनेज कर सकते है और उसे आगे ले जा सकते है|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply