इंसान की आदतें और उनके औरों की प्रति बर्ताव और उनकी सोच यही सब चीज़ें इंसान को अच्छा या बुरा बनाती है| हम सब तरह के लोगो से घिरे हुए है फिर चाहे वो लोग अच्छे हो या बुरे और ये हमे तय करना है की हमे किसके साथ रहना है अच्छे लोगो के साथ या फिर बुरे लोगो के साथ?
सबसे ज़रूरी तो ये बात है की हमे बुरे लोगो की पहचान होनी चाहिए नहीं तो जिन्हें आप अच्छा समझते है बाद में जाकर वही लोग आपके साथ कुछ बुरा करते है या आपको धोखा देते है|
ये ज़रूरी नहीं है की आपके साथ और आपके सामने अच्छा व्यवहार करने वाला इंसान अच्छा ही हो बल्कि आपके और दूसरों के बारे में उस इंसान की सोच कैसी है या फिर वो इंसान आपसे कितना वफादार है ये सब चीजें एक इंसान को अच्छा या बुरा साबित करती है|
कुछ बातें है जिन्हे जानकर आप इन बुरे लोगो से धोखा खाने से या खुदका नुकसान होने से अपने आपको बचा सकते हो|
Table of Contents
बुरे लोग कैसे होते है?
1) ऐसे लोग खुदको ही बेहतर समझते है|
2) वो दूसरों को ज्यादा महत्व नहीं देते|
3) उनके मन में कपट होता है|
4) वो हमेशा दूसरों का बुरा चाहते है|
5) कुछ गिने चुने लोगो को छोड़कर वो बाकी किसी की भी मदद नहीं करते|
6) ऐसे लोग सिर्फ अपना काम निकलवाने के लिए आपसे मीठी मीठी बातें करते है|
7) ये लोग कभी भी आपको धोका दे सकते है या आपके साथ कुछ बुरा कर सकते है|
8) ऐसे लोग सामने आपकी तारीफ और आपके पीठ पीछे आपको भला बुरा बोलते है|
9) ऐसे लोग कभी समझदारी से काम नहीं लेते और हमेशा झगड़ा करने के लिए तुले रहते है|
10) ऐसे लोग हमेशा अपना फायदा देखते है और बहुत लालची और घमंडी भी होते है|
बुरे लोगो से बचने के 8 उपाय
1) उनसे दुर रहो (Stay away from them):
- नहीं मै ऐसे बुरे लोगो से घबराकर दूर रहो ये नहीं बोल रहा बल्कि आपका दिमाग शांत रहे और ऐसे फालतू लोगो की वजह से आपको कोई टेंशन या कोई तकलीफ ना हो इसलिए ऐसे लोगो से दुरी बनाये रखो|
2) उन्हें अपनी कोई भी बात ना बताये:
(Don’t tell them anything about you)
- बुरे लोगो से अपनी घर की बातें या आपकी कोई भी पर्सनल बातें नहीं बतानी है क्योंकि ऐसे लोग भरोसे के लायक नहीं होते| ऐसे लोग आपकी बातों को जानकार आपकी कमजोरियों का फायदा उठा सकते है और आपको धोखा दे सकते है|
3) उनकी चालाकी को समझे (Understand their tricks)
- जब कभी ऐसे लोग आपसे बहुत अच्छी और मीठी बातें करे तो समझ जाना की दाल में कुछ काला है| जब भी वो बहुत अच्छे से पेश आते है तब समझ जाना की या तो वो आपसे कोई काम निकालवाने की कोशिश कर रहे है या फिर आपको किसी परिस्थिति में फसा रहे है तो ऐसे में आप उनसे तुरंत सावधान हो जाये और उनकी बातों में न आये|
4) उन्हें ज्यादा महत्व मत दे:
(Don’t give them too much importance)
- वो आपके सामने दिखावा करेंगे, उनके लाइफ में ज़रा कुछ अच्छा हो जाए तो बढ़ा चढ़कर बताएँगे और आपको जान बूझकर नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे तो ऐसे में आपको उनको और उनकी बातों को ज्यादा महत्व नहीं देना है|
5) उनसे बहस मत करो: (Don’t argue with them)
- जब भी कोई ऐसी बात हो जिसको लेकर वो आपसे बहस करने लगे तो ऐसी परिस्थिति में पहले आप ये देखो की जिस बात को लेकर वो आपसे बहस कर रहे है वो बात आपके लिए कितनी महत्व रखती है|
- अगर वो बात आपके लिए ज्यादा महत्व नहीं रखती तो आप उन बुरे लोगो से बहस करके अपना दिमाग और समय बर्बाद ना करे क्योंकि ऐसे लोग दूसरों की नहीं सुनते और बस खुदकी ही बात को सही मानते है|
6) उनसे किसी भी तरह की लेन देन ना करे:
(Don’t do any kind of trade with them)
- आपको बुरे लोगो से ना तो कोई उधार लेना है और ना ही कोई उधार देना है और ना ही उनके साथ किसी भी तरह की लेन देन या किसी भी तरह का व्यवहार नहीं करना है क्योंकि ऐसे लोग खुदका फायदा देख के आपसे किसी भी चीज़ का सौदा करते है और बाद में आपको धोखा देते है|
7) उन्हें बेवकूफ बनाकर रखो (Keep them stupid):
- जब भी वो आपसे बात करे तो आप उन्हें ज्यादा महत्व देने का दिखावा करो और वो आपसे कुछ भी बढ़ाचढ़ाकर बातें करे तो आपको उनकी झूठी तारीफ करके उन्हें चने के झाड़पर चढ़ाना है|
- ऐसा करने से वो आपसे प्रभावित हो जाएंगे और खुदको बहुत बड़ी तोफ समझने लगेंगे पर आपको उनकी असली औकात पता होनी चाहिए|
8) कार्रवाई करें (Take action):
- अगर उनकी बत्तमीज़ी हदसे ज्यादा बढ़ जाए और वो आपका किसी भी तरह का कोई नुकसान करे तो ऐसे में आप चुप ना रहे और उसको मुँह तोड़ जवाब दे और चाहे तो आपकी परिस्थिति के अनुसार आप उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी कर सकते हो क्योंकि ऐसे लोगो को सबक सीखाना बहुत ज़रूरी है| अगर हम चुप रह कर उन्हें सहते रहेंगे तो वो आपको कमजोर समझकर और ज्यादा दबाने की कोशिश करेंगे|
इन्हें भी पढ़ें:
- जानिए फ्रॉड से बचने के 8 आसान तरीके
- अपने आप को कैसे बदलें?
- अपनी वैल्यू कैसे बढ़ाये
- Intelligent बनने के लिए इन tips को ज़रूर आजमाओj
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…