शुरुवात करने से पहले मै आपसे पूछना चाहता हूँ की intelligent कैसे बना जाता है? क्योंकि ये कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो सिर्फ बादाम खाके या कुछ किताबें पढ़कर हासिल होगी बल्कि intelligence तो आपकी अच्छे और बुरे अनभवों से आती है|
ये ज़रूरी नहीं है की intelligent बनने के लिए आपको हर चीज़ का ज्ञान हो या आपको हर चीज़ में एकदम परफेक्ट बनना पड़े बल्कि आपको अपने जीवन में जिन चीज़ों की ज़रुरत है अगर आप उन्हें अच्छे से सोच समझकर और सही तरीके से अपने जीवन में अपनाते हो तब भी आप एक intelligent व्यक्ति कहलाओगे|
अगर आप किसी चीज़ में कमजोर हो और बार बार कोशिश करने पर भी आप उस चीज़ को नहीं कर पाते हो और उस चीज़ को लेकर लोग भी आपका मजाक बनाते है तो इसका मतलब ये नहीं है की आप कम अकल या बेवकूफ हो बल्कि उस चीज़ पर सही ढंग से काम करके आप उस चीज़ को सही कर सकते हो और ये ज़रूरी नहीं है की लोग आपको क्या समझते है बल्कि ज़रूरी तो ये है की आप अपने आपको क्या समझते हो| तो अगर वाकई में आपको intelligent बनना है तो आपको अपनी गलतियों से और अपने अच्छे बुरे अनुभवों से सीख लेकर उन पर काम करना होगा|
Intelligent बनने के तरीके
1) सतर्क रहो (Be aware):
- Intelligent बनने के लिए आपको लोगों की चालाकी को समझना होगा क्योंकि कई बार लोग हमारा नुकसान करने के लिए या सिर्फ खुदका फायदा करने के लिए आपसे मीठी मीठी बातें करते है और जब उनका काम हो जाए तब वो आपको पूछते तक नहीं|
- ऐसे लोग आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते है, आपका मजाक उड़ाते है, आपको अनाडी या कम अकल वाला समझते है तो ऐसे लोगों से आप हमेशा दुर रहो और जब कभी भी वो सामने से आपसे कुछ पूछे तो उनसे अपनी किसी भी तरह की बातें शेयर ना करो और वो आपसे कोई काम निकलवाने की कोशिश करे तो उन्हें साफ़ साफ़ मना करदो|
2) अपने ज्ञान को बढ़ाओ (Increase your knowledge):
- Intelligent बनने के लिए अच्छी किताबों के ज़रिये, अपने गुरुओं (Mentor) के ज़रिये नयी नयी चीजें सीखकर आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हो| याद रखे सिर्फ ज्ञान बढ़ाने से कुछ नहीं होगा बल्कि आपको जिस चीज़ का ज्ञान है उस चीज़ को अपने जीवन में उतारना है तभी उस ज्ञान का कोई फायदा होगा नहीं तो आपने कुछ लोगों को देखा होगा जिनके पास ज्ञान तो बहुत होता है और वो लोगों को अपना ज्ञान बाँटते रहते है पर खुद अपने जीवन में कुछ ख़ास कर नहीं पाते तो आप ही बताओ ऐसे लोगों को intelligent कैसे कह सकते है?
3) जरुरी चीज़ों पर ध्यान दो (Focus on important things):
- आपके जीवन में जो चीज़ें ज्यादा महत्त्व रखती है बस उन्ही चीज़ों पर ध्यान दो और ऐसी चीजें जो आपके जीवन में किसी काम की नहीं पर उसीके बारे में सोच सोचकर आप परेशान हो जाते हो तो ऐसी चीज़ों पर से अपना ध्यान हटादो क्योंकि ऐसा करने से आप बेकार में अपना समय बर्बाद कर दोगे और ये एक intelligent व्यक्ति का लक्षण नहीं है|
4) समझदारी से बात करो (Talk smartly):
- बात करते वक़्त लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुने और फिर अपनी बात उनके सामने रखे और जितनी जरुरत है उतनी ही बात करें मतलब मुद्दे से भटक कर इधर उधर की बातें ना करें और ना ही अपनी ज्ञान का ज्यादा दिखावा करें नहीं तो लोग आपसे बोर हो जायेंगे और intelligent होते हुए भी लोगों के सामने आप एक बुद्धू साबित हो जाएंगे|
- जब कोई आपस में बात कर रहा है तो उनके बिच में बोलने की कोशिश ना करो पर हा जब कोई आपसे सामने से सलाह माँगे तो आप बेझिझक होकर अपनी राय उनके सामने रखो|
5) गलती को मत दोहराओ (Don’t repeat the mistakes):
- अगर आप सोच रहे हो की intelligent कैसे बना जाए तो सबसे पहले अपने गलतियों से सीखना शुरू करदो, उनसे अनुभव लो, उसपर काम करो और दोबारा उस गलती को मत दोहराओ| ऐसा करने से आपके अंदर जो कमियाँ है वो कम होती जाएंगी और आप पहले से ज्यादा बेहतर बन जाओगे|
6) कोई भी काम योजना के साथ करो (Do every work with plan):
- Intelligent बनने के लिए कोई भी काम समझदारी और अपना पूरा ध्यान लगाकर करो इससे कोई भी काम आप अच्छी तरीके से कर पाओगे और किसी भी तरह की गलती होने की गुंजाइश कम हो जाएगी| अगर आप कोई भी काम बिना सोचे समझे, जल्दबाजी में या फिर हड़बड़ाहट में करोगे तो वो काम बिगडने की संभावना बढ़ जायेगी इसीलिए कोई भी काम करते वक़्त सोच समझकर करें|
7) मन में चल रहे विचारों को देखो:
(Look at your thoughts running through your mind)
- आप अपने मन में किन चीज़ो का विचार कर रहे है उन पर ध्यान दो अगर वो विचार सकारात्मक है, आपके जीवन को आगे ले जाने वाले है तो ठीक है पर अगर वो विचार नकारात्मक है और इससे आप परेशान हो रहे है या फिर तनाव महसूस कर रहे है तो ऐसी चीज़ों के बारे में सोचना बंद करदो और सकारात्मक चीज़ों के बारे में सोचो, अपने आपको बेहतर बनाने के बारे में और जीवन में आगे बढ़ने के बारे में सोचो|
- मन में चल रहे अनचाहे विचारों को रोकने के लिए अपने मन को शांत रखना बेहद ज़रूरी है और इसके लिए आप मेडिटेशन का सहारा ले सकते हो|
8) लोगों से कोई उम्मीद मत रखो (Don’t expect from anyone):
- अपने जीवन में आप किसी भी चीज़ के लिए दूसरों पर निर्भर मत रहो और अपने जीवन की जिम्मेदारी आप खुद लो; ऐसा करने से लोग आपकी ज्यादा वैल्यू करेंगे और आप एक intelligent इंसान भी कहलाओगे|अगर आप लोगों पर निर्भर रहते हो उनसे उम्मीदें लगाते हो तो लोग आपकी वैल्यू नहीं करेंगे, आपका गलत फायदा उठाएंगे और लोग आपको कमजोर और बेवकूफ समझने लगेंगे|
इन्हे भी पढ़े
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…
Very nice speech and my learning imideatly
Thank you Rahul
Very nice and effective knowledge provide by you I love your writing skills
Thank you so much
HI SIR MAINE KAFI ARTICAL READ KIYE HAIN AAPKE KAFI ACHA LIKHTE HAIN AAP
KIYA AAP MERI BLOG SE RELATED KUCH HELP KAR SAKTE HAIN I NEW IN BLOGGING INDUSTRIS ……REPLY KA INTZAR RAHEGA T.C
Ha zarur aap hame mail kare…