Bluehost से होस्टिंग कैसे खरीदें + फ्री डोमेन के साथ (2023)

नमस्कार दोस्तों Selfhelpinhindi.com मे आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग को बनाने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है और यदि आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको वर्डप्रेस के द्वारा Recommend दुनिया की सबसे Famous और Fastest होस्टिंग कंपनी प्रोवाइडर “ Bluehost Se Hosting Kaise Kharide की जानकारी देने वाले हैं। 

Bluehost कंपनी की खास बात यह है कि आपको सभी प्लान में फ्री डोमेन नेम मिलता है जो बाकी अन्य किसी भी होस्टिंग कंपनी में नहीं मिलता है। इस कंपनी के प्लान में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यदि आप इस कंपनी के फीचर्स को जानना चाहते हैं तो हमारे पिछले लेख Bluehost Review in Hindi  को जरूर पढ़ें। 

Bluehost से कोई भी प्लान खरीदने के बाद आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है और यदि आपको इस कंपनी की सर्विस पसंद नहीं आती है तो आपको 30 दिनों का समय मिलता है। जिसमें आप अपना पूरा पैसा वापस ले सकते हैं तो यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको Shared Hosting के Basic Plan के साथ शुरुआत करनी चाहिए। उसके बाद जैसे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लग जाता है तो आप उसको अपनी प्लान को अपग्रेड भी कर सकते हैं। 

यदि आप शुरुआती ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Bluehost सबसे बेस्ट होस्टिंग कंपनी साबित हो सकती है। क्योंकि इसके हर एक प्लान में आपको Fastest Loading स्पीड मिलती है। जिससे आपकी वेबसाइट सिर्फ दो या 3 सेकंड में ही लोड हो जाती है। तो यदि आप भी  Fastest Hosting का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Bluehost का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि ये आपकी परफॉर्मेंस को कई गुना बढ़ा देता हैं तो आगे हम Bluehost से Hosting कैसे खरीदे और वो भी फ्री डोमेन नेम के साथ के बारे में जानने वाले हैं। 

Bluehost se hosting kaise kharide in hindi

  • Bluehost से Hosting खरीदने से पहले आपको जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी आपको कितने प्रकार की Hosting प्रदान करती है तो नीचे हम आपको ब्लूहोस्ट कंपनी की Hosting के features के बारे में बताने जा रहे हैं
  • Shared Hosting 

  • VPS Hosting 

  • Dedicated Hosting 

  • WordPress Hosting 

  • यहाँ हम आपको Bluehost Shared Hosting Se Hosting Kaise Kharide की Step by Step Process बताने वाले हैं क्योंकि Bluehost की Shared Hosting में आपको काफी बेहतरीन प्लान देखने को मिल जाते हैं। जिसमें आपको सभी फीचर्स मिलते हैं तो आप अपने ब्लॉग की शुरुआत Shared Hosting के साथ कर सकते हैं और यदि आपको जानकारी नहीं है कि Bluehost Se Hosting Kaise Kharide हैं तो नीचे दिए गए Step को फॉलो करें। 

Step – 1) – Bluehost की Website को Open करे – 

  • Bluehost से Hosting खरीदने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.bluehost.in/ पर विजिट करना होगा और उसके बाद होम पेज को ओपन करना होगा। 

Hostinger buy now button

Step – 2) – Hosting Select करे – 

  • अगले Step में आपको Hosting Option में Shared Hosting पर Click करे। इसके अलावा आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी अन्य होस्टिंग को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। 

Step – 3) – Hosting Plan को चुने – 

bluehost se hosting kaise kharide step hosting plan

  • इसके बाद अगले पेज में आपको शेयर्ड होस्टिंग के सभी प्लान देखने को मिल जाते हैं। जिनमें से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसमें आपको इंडिया सर्वर पर क्लिक करना होगा। 
  • शेयर्ड होस्टिंग के बेसिक प्लान में आपको सभी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन Bluehost कंपनी Choice Plan को रिकमेंड करती है. जिसमें आपको कुछ इस तरह की फीचर्स देखने को मिलते हैं। 
  • Unlimited Websites
  • Unmetered SSD Storage
  • Unmetered Bandwidth
  • Unlimited Sub Domains
  • Free Domain r
  • Free SSL Certificate 
  • WordPress Website Migration
  • Free Domain Privacy
  • Free Daily Website Backup

Hostinger buy now button

Step – 4) – Free Domain Name ले – 

bluehost se hosting kaise kharide step hosting plan

  • इसके बाद आपको Create a new domain का Option मिलता है। जिसकी मदद से आप Free Domain ले सकते है। इसके अलावा यदि आपने पहले से कोई Domain खरीद रखा है तो आपको Use a domain you own में Domain Enter करना होगा। 

Step – 5) – Information डाले 

bluehost se hosting kaise kharide step hosting plan

  • Bluehost Se Hosting Kaise Kharide में आपको अगले स्टेप में अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी होगी जो कि इस प्रकार से है। 

Step – 6) – Package Information डाले 

bluehost se hosting kaise kharide step hosting plan

  • इसके बाद अगले Step में आपको Package Information डालनी है। जिसमें आपको प्लान का चुनाव करना होगा और साथ ही साथ आप प्लान कितने समय के लिए लेना चाहते हैं। जैसे कि आप 1 साल के लिए प्लान लेना चाहते हैं या फिर 2 साल के लिए या 3 साल के लिए लेना चाहते हैं। इसमें आपको सभी विकल्प देखने को मिल जाते हैं। 
  • इसके अलावा आपको कुछ और टूल्स भी देखने को मिलते हैं। जिनको आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते हैं। आखिर में आपको होस्टिंग का Price Show हो जाएगा। 

Step – 7) – Payment करे 

bluehost se hosting kaise kharide step hosting plan

  • आखिर में Payment Information डालने के बाद आपको Pay with Debit Cards / Credit Cards / Net Banking / UPI / Digital Wallets से पेमेंट का Option मिलता है। जिसमे आप Payment कर सकते है। 

Step – 8) – Verify Email – 

  • जैसे ही आप पेमेंट कंप्लीट करते हैं तो आपके ईमेल पर कुछ समय बाद ही पेमेंट का मैसेज आ जाता है। जिसमें आपको रिसिप्ट मिलती है और उस रिसिप्ट में पेमेंट की पूरी डिटेल होती है। जिसको आपको संभाल कर रखना है। यदि आपको इस कंपनी के प्लान पसंद नहीं आते हैं तो आप 30 दिन बाद रिटर्न करते समय उस रिसिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Step – 9) – Bluehost Cpanel में Login करे 

  • अब आप Bluehost Cpanel में Login कर सकते हैं और आसानी से वर्डप्रेस को इंस्टॉल करके अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं और डिजाइन कर सकते हैं। 
  • इस तरह से आप Bluehost कंपनी से किसी भी Hosting प्लान को खरीद सकते हैं और वर्डप्रेस को अपने पैनल पर डाउनलोड करके एक अच्छा सा ब्लॉग बना सकते हैं।

Hostinger buy now button

इन्हे भी पढ़े

निष्कर्ष (Conclusion)- 

आज हमने जाना है ” Bluehost Se Hosting Kaise Kharide ” उम्मीद करते हैं इस लेख में बताई गई तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से Bluehost से होस्टिंग खरीद सकते हैं और आसानी से अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं। जब आप Hosting खरीद लेते हैं तो उसके बाद आपको किसी प्रकार की कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती है. आपको वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना है और पूरी प्रक्रिया ड्रैग एंड ड्रॉप होती है। जिसमें आप बिल्कुल आसानी सेBlog का सेटअप कर सकते हैं। अगर आपको इस लेख ” How to Buy Bluehost Hosting in Hindi ” की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें धन्यवाद। 

Leave a Reply