Tuesday, December 5, 2023
HomeLifestyleSelf-careBest 20+ Self Dependent Quotes in Hindi

Best 20+ Self Dependent Quotes in Hindi

आपको पता है की सेल्फ डिपेंडेंट यानिकि आत्मनिर्भर होना आपने आपमें ही एक गर्व की बात है और ज्यादा तर लोग self dependent ही होना चाहते है मतलब की वो अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी खुद लेना चाहते है वो किसी और के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहते और दरअसल यही सोच आपको जिंदगी में ऊपर उठाने में और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा (Motivation) देती है। आज के Self Dependent Quotes in Hindi”इस आर्टिकल में हमने आत्मनिर्भर से जुड़े कुछ बेहतरीन Quotes दिए है जिन्हें पढ़कर आपको सेल्फ डिपेंडेंट होने की मोटिवेशन मिले और उसके लिए आप पूरी कोशिश करें यही हमारी मनोकामना है…

Self Dependent से जुड़े कुछ बेहतरीन कोट्स

1) “जब आप अपने खुद के खर्चे खुद उठा पाएंगे तब असल में जिंदगी जीना सीख जाएंगे ।”

2) “चाहे लाख बार गिरु लेकिन खुद को बार बार उठाकर काबिल बनाना है।”

3) “जब आपको खुद पर भरोसा हो तो आप किसी दूसरों से की गयी मेहरबानी की मोहताज नहीं रहते।”

4) “ये दुनिया तो सिर्फ तमाशा देखती है तुझे खुद को ही अपने दम पर आगे बढ़ना है।”

5) “इतना लाचार अपनी जिंदगी में कभी मत बनना जहा पर तुम्हे दूसरों के सहारे अपनी जिंदगी जीनी पड़े।”

6) “मुझे अपनने काबिलियत पर यकीन है बाकी दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है उसकी परवाह भला मैं क्यों करूँ।”

7) “जिंदगी में ठोकर भी लगना ज़रूरी है; इससे हम खुद के दम पर चलना सीख जाते है।”

8) “सब सलाह देने चले आते है लेकिन अंत में साथ खुद का ही होता है।”

9) “भगवान भी उसीकी मदद करते है जो खुद की मदद करते है।”

10) “खुद को बेहतर बनाने का यही सही समय है अब और ज्यादा समय ना लगाए।”

11) “मुश्किल की घडी है लेकिन मुझमें मुश्किल हालातों से लड़ने हुनरपहले से ही मौजूद है।”

12) “जिंदगी में खुद के दम पर कुछ दिखाओगे तो ही दुनिया में लंबे समय तक याद रखे जाओगे।”

13) “दूसरों की मेहरबानी पर नहीं खुद के दम पर जिंदगी जी जाती है।”

14) “जितना आप दूसरों के सहारे जिंदगी जिओगे उतनी ही लोग आपकी कम वैल्यू करेंगे।”

15) “कुछ भी कहो लेकिन खुद के दम पर जिंदगी जीने का मजा ही कुछ और है।”

16) “वो एक ही इंसान है जो आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा और वो इंसान हो आप खुद।”

17) “जिंदगी में इतना तो सक्सेसफुल बनना है की अपने साथ साथ अपने माँ बाप को भी संभाल सकू।”

19) “जब तक आप दूसरों के सहारे जीते रहोगे तब तक आप दुखी होते रहोगे।”

20) “खुद को इतना मजबूत बनालो की आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बिना किसी के सहारे से बाहर निकाल सको।”

21) “आप जैसे भी हो खुद के लिए काफी हो और आपको किसीके सहारे की ज़रूरत नहीं है।”

22) “अगर खुद को खुश रखना है तो दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दीजिये।”

23) “खुद को काबिल बनाकर आत्मनिर्भर बनना ये आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।”

24) “आप में इतनी काबिलियत है की जिस भी चीज़ को आप हासिल करने की सोचते हो उसे आप हासिल कर सकते हो।”

25) “एक आत्मनिर्भर जिंदगी खुद को तो सहारा देती ही है लेकिन दूसरों को भी सहारा देने में काम आती है।”

26) “आप अपनी जिंदगी में खुद को उठाना चाहो तो इतना ऊँचा उठा सकते हो की जिसकी कोई हद नहीं है और वही अगर नीचे गिराना चाहो तो इतना नीचा गिरा सकते हो की उसकी भी कोई हद नहीं है बात बस इतनी सी है की आप इनमें से कौनसा विकल्प चुनना चाहते हो।”

27) “खुद को इतना काबिल बनालो की कामियाबी खुद आ के आपके कदम चूमे।”

28) “अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी किसी और को सौंप देना ये सरासर बेवकूफी है।”

29) “अपने जिंदगी को सफल बनाने के लिए आप अकेले ही काफी हो।”

इन्हे भी पढ़े

 Conclusion

तो आज के “Self Dependent Quotes in Hindi” इस आर्टिकल में हमने आत्मनिर्भरता से जुड़े कोट्स पढ़ें और हम आशा करते है की इससे आपको अंदर से सेल्फ डिपेंडेंट बनने की मोटिवेशन मिली होगी, इन कोट्स से आपको सेल्फ डिपेंडेंट से जुडी अच्छी सीख मिली होगी और खुद को आत्मनिर्भर बनाना कितना ज़रूरी है इसका पता चल गया होगा| तो आप भी अपने जिंदगी की  बाग-डोर अपने हाथों में लीजिये और अपनी जिंदगी को सफल बनाये

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular