Bad Manners in hindi – 10 ऐसे Bad Manners जिनसे आपको बचना है

कई बार हमारा व्यवहार ऐसा होता है की हम खुद उसे जान नहीं पाते और जाने अनजाने में हमसे कुछ ऐसी गलतियां या हरकतें हो जाती है जिन्हें bad manners कहते है और जिससे की लोगों के सामने हम अच्छा impression नहीं बना पाते,लोगों के मन में हमारे लिए नकारात्मक भाव पैदा हो जाता है,लोगों के सामने हमारी value कम हो जाती है और कई बार तो हमारी हरकतों के कारण लोग हम पर हसते भी है|

तो वो कौन सी गलतियां या हरकतें है जो bad manners कहलाती है और जिससे हमें बचना चाहिए,यही जानने के लिए आज के इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसी बातें बताई है जिन्हें जानकर और अपनाकर आप भी अपने जाने अनजाने में हो रही गलतियों को दूर कर के अपने आपको improve कर सकते हो और लोगों के सामने अपनी एक अच्छी image बना सकते हो|   

ये है कुछ चीज़ें जो Bad manners मानी जाती है:

1) गलत हरकतें करना: 

गलत हरकतें करना

  • बेवजह लोगों को घूरना,लोगों के सामने होते हुए अपने कान में या नाक में ऊँगली डालना,छींकते वक़्त रूमाल का इस्तेमाल ना करना,जल्दबाजी के साथ खाना खाना,खाना खाते वक़्त ज्यादा बातें करना और लोगों के सामने डकार लेना इन सभी हरकतों से लोगों पर आपका ख़राब impression पड़ता है और कई बार ऐसी हरकतें देख कर लोग आप पर हसते भी है|  

2) बत्तमीजी से पेश आना: 

  • दूसरों का मज़ाक उड़ाना,दूसरों को नीचा दिखाना,बेवजह दूसरों को तंग करना,दूसरों के साथ अशिष्ट व्यवहार (Rudely behave) करना या बत्तमीज़ी से पेश आना, बड़ों के बिच में बोलना, सामनेवाले की पूरी बात सुने बिना उसकी बात को बिच में काटकर बोलना ये सभी चीज़ें bad manners ही है| इसलिए कोई आपसे उम्र या औदे (Status) में बड़ा हो छोटा हो सभी के साथ respect के साथ पेश आए,किसी का मज़ाक ना उड़ाए और किसी को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें|      

3) दखअंदाज़ी करना: 

  • अगर किसी की बातचीत चल रही है तो ऐसे में बेवजह उनके बीच में जाकर बात करना और किसी के काम में दखअंदाज़ी करना ये सब चीज़ें लोगों को पसंद नहीं आती और इससे लोग आपको ignore करने लगते है| इसलिए जब लोग आपस में बात कर रहे हो एकदम से उनके बीच जाकर बात नहीं करनी है बल्कि आप उनकी बातें सुने और अगर वो आपको बातचीत में शामिल करते है तो आप अपनी बात रखें और बेवजह किसी के काम में दखलअंदाज़ी भी ना करें|    

4) ठीक से बात ना करना

ठीक से बात ना करना

  • कुछ लोग अक्सर ऐसे बात करते है जैसे की वो चिल्ला रहे है मतलब की वो हद से ज्यादा ऊँची आवाज़ में बात करते है,उनका बात करना लोगों को rudely लगता है और उनकी language भी थोडीसी rough होती है और वो ख़राब शब्दों (Bad words) का इस्तेमाल करते है,तो ऐसे में ये bad manners की निशानी है| कुछ लोग किसी से बात करते वक़्त मोबाइल चलाने लगते है याफिर उनका ध्यान कही और होता है तो ये चीज़ें करना भी सही नहीं है|  
  • इसलिए बात करते वक़्त हमेशा आवाज़ का लहजा (Tone of voice) को ध्यान में रखते हुए बात करें और देखें की आप ज़रूरत से ज्यादा ऊँची आवाज़ में तो बात नहीं कर रहे| साथ ही साथ लोगों से बेवजह rudely बात ना करें और बात करते वक़्त अपनी language सही रखें यानिकि किसी भी ख़राब शब्द का इस्तेमाल ना करें|     

5) Personal सवाल पूछना: 

  • कई बार कुछ लोग बातचीत के दौरान लोगों से उनके personal life से जुड़े सवाल पूछते है इससे सामनेवाले को असहज महसूस (Embrace feel) होता है और वो आपसे आगे बातचीत करने से कतराता है और ऐसा करने से आपका उनके ऊपर एक negative impact पड़ता है क्योंकि कोई भी इंसान अपनी personal life  के किस्से ऐसे ही किसी को नहीं बताता| 
  • हा अगर वो खुद से अपनी personal life की बातें share कर रहे है तो भी उतनी ही बातें सुनो जितनी वो बता रहे है और उनसे ज्यादा कुछ पूछने की कोशिश मत करो|           

6) समय का पाबंद (Punctual) ना होना: 

  • अगर आपको किसी ज़रूरी मीटींग में जाना है,इंटरव्यू के लिए जाना है,किसी ने आपको ज़रूरी काम से बुलाया है या ऐसा कोई ज़रूरी काम है जहा पर आपका होना बहुत ज़रूरी है,तो ऐसे मौकों पर आपको punctual रहना है यानिकि वक़्त पर उस जगह पर पहुंचना है क्योंकि अगर आप ज़रूरी मौकों पर देरी से जाओगे तो आपका ही नुकसान हो सकता है या आप कुछ important चीज़ें miss कर सकते हो और लोगों पर भी आप अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ पातें हो|      

7) दूसरों को नीचा दिखाना: 

  • कुछ लोगों की आदत ही ये होती है की वो  खुद को ही बहुत बड़ा बताते है,लोगों पर अपना धौंस जमाते है, लोगों के सामने अपना रूतबा दिखाते है और दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते है| 
  • ऐसा कर के उन लोगों को लगता है की लोगों के सामने उनकी value बढ़ जाती है लेकिन ऐसा नहीं है उल्टा लोगों में उनके प्रति एक नकारात्मक भावना पैदा होती है और वो ऐसे लोगों से दूर ही रहना पसंद करते है| इसलिए किसी को नीचा दिखाना और खुद को ही बड़ा समझना ये bad manners माना जाता है|    

8) Thank you और sorry ना बोलना: 

thank you और sorry ना बोलना

  • अगर कोई आपकी किसी भी तरह से मदद कर दे,किसी बात की शुभकामनाये दें याफिर कोई ऐसी चीज़ करें जिससे आपका फायदा हुआ हो तो तुरंत ही ऐसे मौके पर उस व्यक्ति को “Thank You”याफिर”धन्यवाद” बोल दें और अगर आप ऐसा नहीं बोलते है तो सामनेवाले पर आपका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है और ये चीज़ bad manners में ही गिनी जाती है|    
  • जब भी आपसे जाने अनजाने में कोई गलती हो जाए तो बिना हिचकिचाए सामनेवाले को Sorry बोल दें इससे सामनेवाला आपकी गलती को माफ़ करने के ज्यादा chances होते है| Sorry बोलने से सामने वाले को ये भी पता चलता है की आप अपनी गलती मानते हो और आप उसकी value करते हो| अगर आप खुद की गलती होने के बावजूद भी सामनेवाले को sorry नहीं बोलते तो ऐसे में सामनेवाले को लगता है की आप एक घमंडी इंसान हो, आपको अपनी गलती का एहसास नहीं है और इससे ये भी जाहिर होता है की सामनेवाले की feelings की कदर नहीं करते| इसलिए खुद की गलती होकर भी Sorry ना बोलना भी bad manners कहा जाता है|       

9) थूँकना: 

  • कई सारे लोगों की आदत होती है की वो पान,गुटखा जैसी अन्य चीज़ें खाकर सड़क पर या पर किसी दिवार पर थूँकते है और ये ज़रूरी नहीं है की लोग पान या गुटखा खाकर ही थूके कुछ लोग इन जैसी चीज़ें ना खाकर भी सड़क और दीवारों पर थूँकते है|कुछ लोग तो ऐसे भी होते है की जहा पर थूँकने के लिए मना किया गया है वहां पर भी थूँकते है| 
  • तो बहुत ही ज्यादा गंदी आदत है और इससे गंदगी फैलती है और बीमारियां भी फैलने का खतरा रहता है इसलिए ये भी bad manners ही माना जाता है| इसलिए सड़क,दिवार पर  पर या अन्य किसी जगह पर ना थूँके|अगर situation ऐसी है की आप बाहर हो और थूँकना अनिवार्य है तो ऐसे में आप public toilet का इस्तेमाल कर सकते हो याफिर अपने साथ एक छोटी plastic bag रख सकते हो और उसे किसी कचरापेटी (Dustbin) में डाल सकते हो|       
  • इसके अलावा अगर आपको गुटखा या तम्बाखू खाना और सिगरेट या शराब पीना इन जैसी बुरी आदतों से आपको दूर ही रहना है क्योंकि इससे लोग आपको एक नकरात्मक दृष्टिकोण से देखते है और ऐसी आदतें आपके हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक है|      

10) कचरा फेंकना: 

कचरा फेंकना

  • आपने देखा होगा की कुछ लोग अपने घर का कचरा खुलेआम सड़क पर फेंक देते है| इसके अलावा अगर कोई travel कर रहा है तो उस समय भी वो यहाँ वहा कचरा फेंक कर जगह को गंदा करते है तो ये भी bad manners ही है क्योंकि आपने फैलाये हुए कचरे की वजह से बदबू और गंदगी फैलती है और इससे भी बीमारियां फैलने का खतरा भी रहता है|
  • इसलिए कभी भी सड़क पर या किसी और जगह पर कचरा ना फेंके बल्कि कचरे को कचरा पेटी में डालें  कही पर travel वगैरह कर रहे है तो आप एक plastic bag अपने साथ रखिये उसमे कचरा इकठ्ठा कीजिये और फिर कोई कचरा पेटी मिल जाए तो उसमें डाल दीजिये| 

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना।

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो। Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply