Thursday, June 1, 2023
HomeEducationStudy and Careerइंटरव्यू में कभी न करे ये 12 गलतियां

इंटरव्यू में कभी न करे ये 12 गलतियां

किसी भी कंपनी में जॉब पाने के लिए आप को एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और इंटरव्यू इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है| कई सारे लोग इंटरव्यू की तैयारी तो सही ढंग से करते है पर उनसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से उनका पूरा इंटरव्यू ख़राब हो जाता है और हो सकता है इन गलतियों के कारण उनको जॉब भी न मिले|

इस आर्टिकल के ज़रिये हम आज कुछ ऐसी बातों के बारे में जानेंगे जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते ताकि इंटरव्यू के दौरान आपसे किसी भी तरह की गलती न हो सकें और आप अच्छे से इंटरव्यू को पास कर सकें|

इंटरव्यू के दौरान होने वाली कुछ गलतियां

1) वक़्त पर न पहुँचना:

  • कुछ लोग इंटरव्यू की तैयारी तो अच्छे से कर लेते है पर इंटरव्यू के लिए वक़्त पर नहीं पहुँच पाते| इससे नियोक्ता पर यानिकि जो आपका इंटरव्यू लेने वाला है उस पर आप अपनी अच्छी छाप नहीं छोड़ पातें|
  • साथ ही साथ देरी से पहुँचने के कारण आपसे हड़बड़ाहट भी हो सकती है और इस वजह से इंटरव्यू के दौरान भी कुछ गलतियां हो सकती है जिसके कारण पूरा इंटरव्यू ख़राब हो सकता है इसलिए इंटरव्यू के दिन दिए गए वक़्त से कम से कम 30 मिनट पहले ही पहुंचे इससे हड़बड़ाहट भी नहीं होगी और आप इंटरव्यू के मोहोल में भी अच्छे से घुलमिल जाओगे|

2) बेचैन रहना:

  • जब इंटरव्यू देने के लिए आप पहुंचते हो तब कई बार आप को आपकी बारी आने तक रुकना पड़ता है यानिकि wait करना पड़ता है| इस दौरान अगर आप बार बार घडी देख रहे हो, बार बार मोबाइल चेक कर रहे हो, अपने हाथों को मल रहे हो या बार बार इधर उधर देख रहे हो तो ये सब चीज़ें आपके अंदर के बेचैनी को और आपके सब्र की कमी को दर्शाती है|
  • हो सकता है आप जहा बैठे हो वहा पर कैमरा लगा हुआ हो या कोई आप पर नज़र रख रहा हो क्योंकि कंपनी इंटरव्यू में आये हर व्यक्ति पर, उसके हावभाव पर नज़र रखती है इसलिए जहा पर आप बैठे हो वहा एकदम शांत होकर बैठो| वहा पर कोई मैगज़ीन है तो वो पढ़ो और अगर कुछ भी नहीं है तो आप सिर्फ शांत comfortable होकर बैठो और ज्यादा बेचैनी मत दिखाओ|

3) बॉडी लैंग्वेज का सही न होना:

  • इंटरव्यू के दौरान आप एकदम सीधे और comfortable होकर बैठे और जब आप को कुछ पूछा जाए तो अपनी बात बताते वक़्त हाथों का इस्तेमाल भी करें हा पर ज़रूरत से ज्यादा नहीं| इसके अलावा अपना हाथ interviewer के टेबल पर न रखें| साथ ही साथ बालों पर हाथ फेरना, बार बार चेहरे को हाथ लगाना ये सब चीज़ें इंटरव्यू के दौरान न करें|

4) सही कपड़ों का चुनाव न करना:

इंटरव्यू सही कपड़ों का चुनाव न करना

  • कुछ लोग इंटरव्यू में भी बड़े ही अनौपचारिक (Casual) तरिके के कपडे पहनते है जैसे की जीन्स और टी शर्ट, जैकेट या किसी पार्टी या फंक्शन की तरह कपडे पहनते है और इसकी वजह से नियोक्ता पर आपकी बुरी छाप पड़ती है क्योंकि जब आप इंटरव्यू के लिए जाते हो तो वहा पे सबसे पहले आपके कपडे देखकर आप को आँका (Judge किया) जाता है|
  • इसलिए इंटरव्यू के लिए आप सही कपड़ों का ही चुनाव करें जैसे पुरूषों के लिए फॉर्मल ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है और उसके ऊपर आप ब्लेजर भी पहन सकते हो पर याद रखें कपड़ों का रंग ज्यादा गहरा (Dark) न हो| वैसे ही महिलाओं के लिए साडी या पारंपरिक भारतीय सूट ये अच्छे ऑप्शन है पर सूट और साडी पर ज्यादा डिज़ाइन न हो और साथ ही साथ वो गहरे रंग के न हो|

5) सवालों के गलत जवाब देना:

  • कुछ लोग इंटरव्यू में फेल हो जाने के डर से जिस सवाल का जवाब अच्छे से नहीं मालुम उसका भी जवाब देने की कोशिश करते है पर आप को ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है क्योंकि नियोक्ता को इस बात का पता चल जाता है और इस एक गलती की वजह से आपका पूरा इंटरव्यू बिगड़ सकता है| इसलिए जिस सवाल का जवाब आप को नहीं आता उसे देने की कोशिश मत करो|
  • जब आप को सवाल का जवाब नहीं पता तो आप नियोक्ता को कुछ इस तरह से अपनी बात कह सकते है… “सॉरी सर आपने जो सवाल पूछा है उसके बारे में मुझे फ़िलहाल तो कोई जानकारी नहीं है पर जल्द ही इस बारे में मै अच्छे से जानकारी प्राप्त कर के आप को इस सवाल का जवाब मेल के ज़रिये ज़रूर दूंगा”|

6) आत्मविश्वास न होना:

  • याद रखो आत्मविश्वास की कमी तभी महसूस होती है जब हम किसी चीज़ की अच्छे से तैयारी नहीं करते इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले उसकी अच्छे से तैयारी करें ताकि आप आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दे सकें और अपनी अच्छी छाप छोड़ सकें|

7) सवाल न पूछना:

  • कई सारे लोगों को लगता है की इंटरव्यू के दौरान सिर्फ नियोक्ता ही सवाल पूछ सकता है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है बल्कि आप भी उनसे सवाल पूछ सकते हो| जैसे मानलो अगर आप को किसी बात का संदेह (Query) है या कुछ पूछना है तो आप भी उनसे सवाल कर सकते हो हा पर आपके सवाल ढंग के और आपके जॉब से संबंधित ही होने चाहिए| नियोक्ता से सवाल पूछने से उनको आपका confidence नज़र आता है और आपकी एक अलग छाप पड़ती है|

8) पूरी जानकारी न होना:

  • अगर आप को जॉब के बारे में और कंपनी के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है तो इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने सवालों के जवाब आप ठीक तरह से नहीं दे पाएंगे और इस वजह से आपका पूरा इंटरव्यू भी बिगड़ सकता है इसलिए इंटरव्यू की तैयारी करते वक़्त कंपनी के बारे में और जॉब के बारे में जो ज़रूरी बातें है उनकी जानकारी आप ज़रूर लें|

9) बढ़ा चढ़ा कर बोलना:

  • इंटरव्यू के दौरान अगर आप कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर बातें करते हो तो ये बिलकुल भी सही नहीं है क्योंकि नियोक्ता को इस बात का तुरंत पता चल जाता है और आप जो बातें उन्हें बढ़ा चढ़ा कर बता रहे हो या अपनी खुद की कुछ ज्यादा ही तारीफ कर रहे हो तो वो उसके बारे में आपसे और ज्यादा पेचीदा सवाल पूछ सकते है इसलिए आप को जो भी बोलना है वो सरल (Simple) और सही तरिके से बोले|

10) ढंग का रिज्यूम न होना:

इंटरव्यू ढंग का रिज्यूम न होना

  • रिज्यूम बनाते वक़्त उसमे ज़रूरी बातों को जैसे की एजुकेशन, जॉब एक्सपीरियंस, आपके स्किल्स, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और आपके अचीवमेंट्स इन सभी बातों को शामिल करना बहुत ही ज़रूरी है|
  • अगर कुछ चीज़ें छूट जाती है जैसे मानलो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स और लीडरशिप स्किल्स अच्छी है पर आपने रिज्यूम में इन स्किल्स को शामिल नहीं किया है तो नियोक्ता को आपके स्किल्स के बारे में पता नहीं चल पायेगा इसलिए रिज्यूम बनाते वक़्त सारी बातों को सही से शामिल करो| साथ ही साथ रिज्यूम बनाते वक़्त स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टेक न करें और अनावश्यक व्यक्तिगत जानकारी को भी न शामिल करें|

11) पिछले जॉब की बुराई करना:

  • अगर आप अनुभवी (Experienced) व्यक्ति है तो इंटरव्यू के दौरान भूल कर भी पिछले जॉब के बारे में, कंपनी के बारे में या वहा के कर्मचारियों के बारे में किसी भी तरह से बुराई न करें क्योंकि इससे आपकी अंदर की नकारात्मकता झलकती है और नियोक्ता पर आपकी अच्छी छाप नहीं पड़ती| इसलिए इंटरव्यू के दौरान पिछले जॉब के बारे में बुरा न बोले|

12) कॉल अटेंड न करें:

  • अगर इंटरव्यू के दौरान आपके मोबाइल में कोई कॉल या कोई नोटिफिकेशन आ जाए तो इससे पुरे इंटरव्यू में बाधा आ जाती है इसलिए इंटरव्यू के दौरान अपना मोबाइल साइलेंट पर रखें और कोई कॉल या मैसेज अटेंड न करें|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular