हमारे देश में पढ़ाई होने का बाद ज्यादातर लोग जॉब करने की ही सोचते है और हमारे स्कूल और कॉलेज में भी हमे पढ़ लिखकर एक ढंग की नौकरी करने की सलाह दी जाती है; हा कुछ जॉब ऐसे भी है जिनसे करोड़ों की सैलरी मिलती है पर ऐसे जॉब्स की मात्रा बहुत कम है|
अमीर बनने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी, अपने आप पर काम करना होगा, नयी चीज़े सीखनी पड़ेगी, अपनी नॉलेज बढ़ानी होगी, मनी मैनेजमेंट के बारे में समझना होगा और भी कई सारी चीजें है जिसपर आपको काम करना होगा|
Table of Contents
अमीर क्यों बने?
- अमीर बनने से हम को कठिन समय में पैसों की दिक्कत नहीं आती, हमारे ऊपर किसी भी तरह का वित्तीय दबाव (Financial pressure) नहीं रहता, आप अपनी बेहतर तरीके से जी पाते हो और लोगों के कठिन समय में आप उनकी मदद कर पाते हो|
अमीर बनने का तरीका
1) बिज़नेस करो (Do business):
- शायद आपको ये सच कड़वा लगे पर आप सिर्फ अपनी जॉब पर निर्भर रहकर ज्यादा अमीर नहीं बन सकते अब इसका मतलब ये नहीं है की जॉब करना बुरा है बल्कि आपकी पढ़ाई खत्म होने के बाद आपके लिए यही एक सही option है पर नौकरी में कुछ साल बिताने के बाद आपको बिज़नेस के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए ताकि आप और ज्यादा अमीर बन पाओ और अपनी सपनों की लाइफ जी पाओ|
- जॉब में आप दूसरों के लिए काम करते हो इसलिए आपको उन्हें एक निश्चित समय देना पड़ता है और आप उनका जितना फायदा करोगे उसके हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ाई जाती है और कई जगह पर तो ये भी नहीं होता और लोग मजबूरी में सालों साल उसी सैलरी पर काम करते है|
2) पैसों के स्रोत को बढ़ाओ (Increase the source of money)
- आपने देखा होगा की जितने भी अमीर लोग है वो लोग बिज़नेस तो करते है पर वो बस एक बिज़नेस नहीं करते बल्कि एक बिज़नेस में सफल होने के बाद वो दूसरा बिज़नेस शुरू कर देते है और ऐसे ही करके वो कम से कम दो तीन जगाहों से पैसा कमाते है कहने का मतलब ये है की वो अपने पैसों के स्रोत को बढ़ाते है और इस वजह से ही उनके पास ज्यादा पैसा आता है और वो अमीर बन जाते है|
3) पैसों को सही जगह निवेश करो (Invest money in right place)
- अमीर बनने के लिए पैसों को सही जगह निवेश करना बहुत ज़रूरी है जिससे की जितने पैसे उन्होंने लगाए है उस निवेश के कारण भविष्य में उनको उससे ज्यादा फायदा (Returns) मिले| अमीर लोग अपने बिज़नेस को बड़ा करने में, खेती में और रियल एस्टेट में अपना पैसा लगाते है|
4) पैसों का दिखावा ना करें (Don’t pretend money)
- हम में से कई सारे लोग थोड़ा बहुत पैसा आ जाने पर सिर्फ दिखावे के लिए गाडी, महंगे कपडे और भी कई सारी महंगी चीज़ें खरीद लेते है जिनकी उन्हें ज़रुरत भी नहीं होती; ऐसा करके वो अपने पैसे ऐसी जगह पर खर्च कर देते है जिससे की भविष्य में उन्हें कोई फायदा नहीं होता इसलिए अमीर बनने से पहले अमीरी का दिखावा मत करो| अगर आपको अमीर बनना है तो बेवजह के खर्चे मत बढ़ाओ और अपना पैसा सही चीज़ों में लगाओ|
5) अपने ज्ञान को बढ़ाओ (Increase your knowledge)
- अमीर बनने के लिए आपको अपनी Knowledge और skills को भी बढ़ाना होगा| अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए आप अपने फील्ड से संबधित किताबें पढ़ सकते है, नए skills सिख सकते है या फिर कोई कोर्स जॉइन कर सकते है जिससे की आप अपने आपको बेहतर बना सकते हो और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाकर और ज्यादा पैसा कमा सकते हो|
6) सोच समझकर जोखिम लो (Take a calculated risk)
- आज तक जितने भी अमीर लोग हुए है उन्होंने अपनी जिंदगी में कई सारे जोखिम लिए है और उसीके बदौलत वो लोग अपनी जिंदगी में एक कामियाब अमीर इंसान बन पाए| अमीर बनने के लिए आपको भी थोड़ी बहुत जोखिम तो लेनी ही होगी पर हा जो भी जोखिम लेनी है वो सोच समझकर लें और हो सके तो आप किसी विशेष व्यक्ति की सलाह भी ले सकते है ताकि आपको एक सही मार्गदर्शन मिले|
7) समय बर्बाद मत करो (Don’t waste your time)
- अमीर बनने के लिए अपने समय का सही से इस्तेमाल करो और अपना ज्यादा से ज्यादा समय उन चीज़ों में लगाओ जिनमें आपका फायदा हो और जिससे की आप अपने जिंदगी में आगे बढ़ सकते हो| अपना समय व्यर्थ की चीज़ों में जैसे TV देखने में, मोबाइल देखने में जाया मत करो| आपने अपने जिंदगी में जो लक्ष्य बनाया है जिस काम को चुना है उसे अपना निर्धारित समय दो और अपने खाली समय में भी आप कुछ न कुछ सीखते रहो|
8) छोटे बिज़नेस के साथ पार्टनरशिप करो:
(Do partnership with small businesses)
- अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे है पर आप कोई बिज़नेस शुरू करने के लिए अपना वक़्त नहीं दे सकते तो ऐसे में आप अपने पैसे छोटे बिज़नेस में लगाकर बिसनेस पार्टनर बन सकते हो| उसके बाद कौन कितना मुनाफा लेगा ये निर्णय आप आपस में कर सकते हो|
- चूँकि आप सिर्फ अपना पैसा लगा रहे हो और इसके आलावा आप उस बिज़नेस के लिए कोई काम नहीं कर रहे हो तो हो सकता है पार्टनशिप में आपको थोड़ासा कम मुनाफा मिले पर फिर भी एक बार पैसा लगाने के बाद बिना अपना समय दिए आप इस बिज़नेस से पैसे कमा पाओगे और जब बिज़नेस बढ़ जायेगा तब उस हिसाब से आप और ज्यादा पैसा कमा पाओगे|
9) सलाह लो:
- अमीर बनने के लिए अपने पैसों को कैसे बढ़ाना है, अपने बिज़नेस को आगे कैसे ले जाना है, अपने पैसों को कहा पर लगाना है ऐसी और भी कई सारी बातें होती है जिसके लिए एक एक्सपर्ट की सलाह लेना बहुत ही ज़रूरी है जिससे की आप अपने पैसों का और अपने संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो और मार्गदर्शन के जरिये आप अमीर भी बन सकते हो|
इन्हे भी पढ़े
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…
I am best
Yes, you are…
Bro ye theme tumne buy ki hai
Yes