Ahref Tool Review in Hindi | कीवर्ड रिसर्च के लिए सबसे बेहतरीन टूल

Ahref Tool Review in Hindi | किसी भी Blog को Successful बनाने के लिए Keyword Research सबसे महत्वपूर्ण होती है। यदि आप अपने ब्लॉग के लिए Right Keyword Research करते हैं तो आपका Blog गूगल के अंदर रैंक करने लग जाता है और ब्लॉक पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है। क्योंकि आप Blog के अंदर जिस Keyword को टारगेट करते हैं, उसी Keyword को ऑडियंस गूगल पर सर्च कर रही होती है। 

मार्केट के अंदर आज के समय में अनेकों Keyword Research Tool है लेकिन हमने आपके लिए Ahref Tool का चुनाव किया है और आज के समय में 55% डिजिटल मार्केटर Ahref Tool का इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए Ahref Best Keyword Research Tool में से एक है। जिसकी मदद से Volume, CPC, KD के साथ-साथ अन्य Process भी कर सकते हैं। 

तो दोस्तों यदि आप भी Blog हो गूगल के अंदर Rank करना चाहते हैं तो Ahref Tool का इस्तेमाल जरूर करें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Ahref Tool Kya Hai, Ahref Tool Features in Hindi, Ahref Tool Review in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े। 

 Ahref Tool क्या है? (What is Ahref in Hindi?)

  • Ahref एक Keyword Research SEO Tool है। जिसकी मदद से आप Volume, Keyword Difficulty, CPC, Site Audit, Backlink, Site Explore इत्यादि कार्य कर सकते है। इसके अलावा आप अपने Competitor के Blog की जानकारी रख सकते हैं, जिसके अंदर आप Volume, Keyword Difficulty, CPC, Site Audit, Backlink, Site Explore आसानी से Check कर सकते है। 
  • Ahref Tool की मदद से आप अपने ब्लॉग का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO) कर सकते हैं जो आपके Blog की रैंकिंग के अंदर मदद करती है। Ahref Tool की मदद से कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको बाकी अन्य Keyword Research Tool की तुलना में कई गुना ज्यादा सही डाटा दिखाता है। 
  • आज के समय में Ahref Tool इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है कि 55% लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और 45% Semrush Tool का इस्तेमाल करते हैं। क्योकि Ahref Tool की मदद से आप किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग का पता लगा सकते हैं और साथ ही साथ किसी भी वेबसाइट के Keywords Ranking का पता लगा सकते है। इसके अलावा Ahref Tool के अंदर कुछ और बेहतरीन फीचर्स है। जिनको आगे एक-एक करके हम जानने की कोशिश करते हैं। तो चलिये जानते है “ Ahref Tool Features in Hindi ” 

Ahref Tool Features in Hindi      

  • Ahref Tool ने Backlink Analysis और Competitive के चलते Market के अंदर अपनी एक अलग पहचान बनायीं है क्योकि आपको इसके अंदर High Quality के Features देखने को मिलते है जो इसको बाकि अन्य Tools से अलग बनाते है। 

1) Keyword Research Explore – 

  • Ahref Tool की मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Keyword Research Explore का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके अंदर आप कोई भी Keyword डालते हैं तो उसकी Keyword से रिलेटेड आपको मल्टीपल LSI Keyword देखने को मिलते हैं और आपको हर एक Keyword का Volume, CPC, Difficulty मिलती है। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए सही Keyword का चुनाव करके सही कीवर्ड को टारगेट कर सकते हैं। Keyword Research करते समय आपको ऐसे Keyword को टारगेट करना है, जिसको गूगल पर Audience सर्च कर रही हो ताकि आप गूगल के पेज के अंदर जल्द से जल्द Rank कर सके। 

2) Competitor Domain Checker – 

  • Ahref Tool के अंदर आपको 5 Domain एक साथ Compare करने का ऑप्शन मिलता है। जिसकी मदद से आप अपने Competitor की वेबसाइट की पूरी जानकारी रख सकते हैं, जिसके अंदर आपको Competitor का हर एक डाटा देखने को मिल जाता है जैसे कि  Volume, Keyword Difficulty, CPC, Site Audit, Backlink, Site Explore इत्यादि। इसके अलावा आप अपने Competitor की SEO तकनीक देख सकते हैं कि किस तरह से उसने हर एक Keyword के लिए SEO किया है और आप उस तकनीक का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग के लिए SEO कर सकते हैं। 

3) Site Explore – 

  • Ahref Tool के अंदर आपको Website का पूरा Overview मिलता है। जिसके अंदर किसी भी वेबसाइट का ऑर्गेनिक सर्च ट्रैफिक और बैकलिंक के साथ-साथ URL की पूरी जानकारी देख सकते हैं। जैसे ही आप Site Explore पर क्लिक करते हैं और सर्च बॉक्स के अंदर किसी भी वेबसाइट का URL डालते हैं तो आपको उस वेबसाइट का Backlink, Organic Keywords, Domain Name, Traffic, SEO की पूरी जानकारी मिल जाती है। 

4) Content Explore – 

Content Explore

  • ब्लॉगिंग के अंदर Content की सबसे अहम भूमिका होती है और उसके अंदर SEO का सबसे बड़ा रोल होता है तो ऐसे में आप कंटेंट एक्सप्लोरर की मदद से किसी भी टॉपिक का पूरा एनालिसिस कर सकते हैं और Content Explore की मदद से कंटेंट मार्केटिंग कैंपेन की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। कंटेंट एक्सप्लोरर टूल की मदद से आप सर्च इंजन के अंदर किसी भी टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट की सूची तैयार कर सकते हैं। 

5) Site Audit – 

  • जब भी आप Blog के अंदर SEO का इस्तेमाल करते हैं तो Blog के अंदर बहुत बार SEO से रिलेटेड Error आने लग जाते हैं तो आप ऐसे में Site Audit की मदद से एनालिसिस करके सभी दूर कर सकते हैं। Blog के अंदर आने वाली वाले Error को आप Site Audit की मदद से ही पता लगते हैं और इनको जल्द से जल्द ठीक करना जरूरी होता है क्योंकि इसका असर रैंकिंग पर पड़ता है। इसीलिए आप Ahref Site Audit का इस्तेमाल करके सभी Error को Fix कर सकते हैं और SEO के अंदर सुधार कर सकते हैं। 

Ahref Plan & Price – 

Ahref Tool Reviewin Hindi Ahref Plan & Price

  • Ahref Tool के अंदर आपको चार अलग-अलग प्लान देखने को मिल जाते हैं। जिनको आप मासिक और वार्षिक रूप से खरीद सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार से है। 

1) Lite

2) Standard

3) Advanced

4) Enterprise

यदि आप एक वेबसाइट को मैनेज करना चाहते हैं तो आपके लिए Ahref Lite Plan सबसे Best प्लान है। 

इसके अलावा यदि आप मल्टीपल वेबसाइट को मैनेज करना चाहते हैं तो आपके लिए Ahref Standerd Plan सबसे बेस्ट प्लान है। 

Ahrefs Plan कैसे खरीदे

 Step -1) सबसे पहले Ahref की Website https://ahrefs.com/ पर Visit करे और Pricing के Option का Click करे। 

 Ahrefs Plan कैसे खरीदे

Step – 2) यदि आप सिर्फ एक वेबसाइट को मैनेज करना चाहते हैं तो Ahref Lite Plan का चुनाव करें और यदि मल्टीपल वेबसाइट का मैनेज करना चाहते हैं तो आप इसके स्टैंडर्ड और एडवांस प्लान का चुनाव कर सकते हैं। 

Step – 3) इसके बाद Ahref की Policy को Accept करते हुए Account की Detail Add कर दे। 

Ahrefs Plan कैसे खरीदे

Step – 4) Account की Detail Add करने के बाद आपके Account से Amount Debit हो जाती है और आप Ahrefs Tool का इस्तेमाल Select Time Period तक कर सकते है। 

Ahrefs Tool के फ़ायदे (Prons)- 

  • Ahrefs Tool की मदद से Volume, Keyword Difficulty, CPC, Site Audit, Backlink, Site Explore की जानकारी मिलती है। 
  • Ahrefs Tool Data Analysis करने में मदद करता है। 
  • Ahrefs Tool की मदद से आप Blog का SEO कर सकते है। 
  • Ahrefs Tool की मदद से आप अपने Competitor के Volume, Keyword Difficulty, CPC, Site Audit, Backlink, Site Explore की जानकारी रख सकते है। 
  • इस टूल की मदद से आप अपनी Website के सभी error को Site Audit की मदद से Fix कर सकते है। 

Ahrefs Tool की कमियां (Cons)- 

  • Beginner Blogger के लिए इस Tool को सीखने में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल शुरुआती समय में मुश्किल होता है। 
  • Ahrefs Tool का इस्तेमाल आप सिर्फ लैपटॉप के अंदर ही कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप मोबाइल के अंदर बेहतर ढंग से नहीं कर सकते है। 
FAQs – 

1) – Ahref Tool की मदद से क्या कर सकते है?

  • Ahref Tool की मदद से आप Volume, Keyword Difficulty, CPC, Site Audit, Backlink, Site Explore की जानकारी रख सकते है।

2) क्या Ahref Tool की मदद से Website की जानकारी रख सकते है?

  • जी हां, आप Ahref Tool की मदद से अपने अपने Competitor के Volume, Keyword Difficulty, CPC, Site Audit, Backlink, Site Explore की जानकारी रख सकते है।

3) Ahref Tool के अंदर कितने Plan है?

  • Ahref Tool के अंदर 4 Plan है जो इस प्रकार है। 

1) – Lite

2) – Standard

3) – Advanced

4) – Enterprise

इन्हे भी पढ़े

निष्कर्ष (Conclusion)- 

आज हमने जाना है ” Ahref Tool Review in Hindi, Ahref Tool Kya Hai ” आशा करते हैं कि Ahref Tool से रिलेटेड जानकारी आपको इस लेख के अंदर मिल गई होगी और यदि आप इस टूल का इस्तेमाल करते हैं तो आप कम समय के अंदर ही Blogging के अंदर सफलता पा सकते हैं। क्योंकि इस टूल की मदद से ब्लॉगिंग की हर एक पहलू को जान सकते और साथ ही साथ इस लेख के अंदर हमने बताया है कि आप कैसे Ahrefs Tool को Buy कर सकते हैं। तो आपको इस टूल के Paid plan को जरूर खरीदना चाहिए। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख Ahref Tool Review in Hindi को शेयर करें धन्यवाद। 

Leave a Reply