Thursday, June 1, 2023
HomeCareer and BusinessAffiliate marketing कैसे करें? Affiliate से पैसे कमाने के तरीके

Affiliate marketing कैसे करें? Affiliate से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों आप को तो पता ही है की आज इंटरनेट का जमाना है और इसी इंटरनेट की मदद से न जाने कितने सारे लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे है| वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे रास्ते है पर ऑनलाइन से पैसे कमाने के लिए affiliate marketing सबसे बढ़िया तरीका है|

तो मेरे इस वाले आर्टिकल में आप जान पाओगे की affiliate marketing आखिर है क्या? और इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है? और भी कई सारी बेसिक चीज़ें आप जान पाएंगे जिससे आप को affiliate marketing के बारे में काफी जानकारी मिल जायेगी|

Affiliate marketing क्या है?

  • आप को तो पता ही है की आजकल कितने सारे लोग Online shopping करते है और सामान Online खरीदने पर उस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाता है और लोगों को बिना किसी झंझट के घर बैठे मन चाही चीज़ डिलीवर हो जाती है; तो Affiliate marketing इसी Online shopping के concept पर काम करता है|
  • मानलो आप कोई Online प्रोडक्ट खरीद रहे हो और किसी यूट्यूब चैनल या किसी ब्लॉग आर्टिकल में उस प्रोडक्ट को ख़रीदने की लिंक दी गयी हो और अगर आप उस प्रोडक्ट को उस लिंक के ज़रिये खरीदते हो तब उस यूट्यूब चैनल या ब्लॉग owner को कंपनी के ज़रिये आपके ख़रीदे हुए प्रोडक्ट के लिए कमीशन मिलता है| अब ये कमीशन हर प्रोडक्ट के लिए अलग अलग होता है और इसी concept को Affiliate marketing कहते है|

Affiliate marketing se paise kaise kamaye?

  • Affiliate marketing के ज़रिये पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप को affiliate program में रजिस्टर करके जॉइन होना पड़ेगा और कई सारी वेबसाइट है जो affiliate program ऑफर करती है जैसे Amazon, Flipcart, Snapdeal आदि|
  • Affiliate program में जॉइन होने के बाद आप को उस वेबसाइट से किस प्रोडक्ट को बेचना है उस प्रोडक्ट की आप को एक लिंक तैयार करनी पड़ेगी और फिर उसके बाद उस प्रोडक्ट को अच्छी तरह से प्रमोट करना पड़ेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस लिंक के ज़रिये वो प्रोडक्ट खरीद सके और बदले में आप को कमीशन मिल सके और इस तरह से आप Affiliate marketing के ज़रिये महीने के लाखों रुपये कमा सकते है|

Affiliate marketing से कितना पैसा कमा सकते है?

  • आप जितना प्रोडक्ट को प्रमोट करोगे उसके हिसाब से उतने लोग affiliate link के ज़रिये उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे और उसके हिसाब उतने पैसे कमीशन के रूप में आप को मिलेंगे मतलब affiliate marketing में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना affiliate marketing से पैसे कमा सकते हो|

Affiliate marketing से जुडी कुछ बातें

1) Affiliate program:

  • Amazon या flipcart जैसी वेबसाइट से अपने हिसाब से प्रोडक्ट को चुन कर उसकी प्रमोशन करना और उस प्रोडक्ट को बेचने पर उस पर कमीशन मिलना इसी को affiliate program कहते है|

2) Affiliate link:

  • Affiliate marketing के लिए जिस प्रोडक्ट को हम प्रमोट कर रहे है और बेच रहे है उस प्रोडक्ट के लिए एक link बनानी पड़ती है और उसी link को Affiliate link कहा जाता है|

कुछ पॉपुलर websites है जिससे आप affiliate marketing कर सकते हो…

1) Flipcart

2) Amazon

3) eBay

4) ShareASale

5) ClickBank

Affiliate marketing कैसे करे?

Affiliate marketing कैसे करे

  • Affiliate marketing के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है प्रोडक्ट प्रमोशन ताकि उस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग affiliate link के ज़रिये उस प्रोडक्ट को खरीद सके| कुछ ऐसे तरीके है जिससे की आप Affiliate marketing कर सकते है|

1) Blogging:

  • इसके लिए सबसे पहले तो आप की वेबसाइट होनी ज़रूरी है जिस पर आप समय समय पर आर्टिकल पोस्ट करते है और इसे हम blog भी कहते है| आप किसी प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल लिख सकते हो और उसके बारे में review दे सकते हो और उस प्रोडक्ट की affiliate link आर्टिकल में दे सकते हो| तो जो भी लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने आएगा और उस affiliate link पर click कर के प्रोडक्ट को खरीदेगा तो कंपनी की तरफ से उसका कमिशन आप को मिलेगा और इस तरह आप blogging के ज़रिये affiliate marketing से पैसे कमा सकते हो|

2) YouTube:

  • अगर आप का कोई YouTube channel है तो आप उसके ज़रिये भी Affiliate marketing कर सकते हो जैसे मानलो अगर आप अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट का review करते हो और उस को प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लोगों को सलाह (recommend) देते हो और उस प्रोडक्ट की affiliate link YouTube के description बॉक्स में देते हो ऐसे में जो भी उस link को click कर के आप के recommend किये हुए प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी की तरफ से आप को कमीशन मिलता है तो इस तरह से आप अपने YouTube channel शुरू कर के affiliate marketing से पैसे कमा सकते हो|

3) Facebook:

  • YouTube और Google के बाद लोग सबसे ज्यादा Facebook का इस्तेमाल करते है तो अगर आप के पास खुद का blog या खुद का YouTube channel नहीं है तो यार कोई बात नहीं आप facebook page बनाकर और facebook groups बनाकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो और affiliate marketing से पैसे कमा सकते हो|

4) Whatsapp:

  • आप अपने मोबाइल में मौजूद Whatsapp का इस्तेमाल करके भी प्रोडक्ट को प्रमोट और उसके लिए affiliate link दे सकते हो जिसके ज़रिये लोग वो प्रोडक्ट खरीदेंगे और बदले में आप को उसका कमीशन मिलेगा और इस तरह से आप affiliate marketing से पैसे कमा सकते हो|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular