9 Best Places to Visit in Mussoorie- मसूरी में घूमने की जगह |

  • मसूरी में घूमने की जगह;अगर आप अपने दोस्तों के साथ या परिवार के साथ मसूरी घूमने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपको मसूरी घूमने की जगह के बारे में नहीं पता है और आपको नहीं पता है कि मसूरी में घूमने का सबसे अच्छा समय कब होता है और मसूरी घूमने का खर्चा कितना होता है? तो इन सभी सवालों के जवाब इस लेख के अंदर आपको मिलने वाले हैं। 
  • उत्तराखंड की गोद में बसा हुआ मसूरी शहर बहुत ही खूबसूरत और मनोरम है। “पहाड़ों की रानी” के नाम से मसूरी को जाना जाता है। मसूरी शहर पर्यटन,शिक्षा और सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यह प्रमुख रूप से पर्यटक स्थल माना जाता है। 
  • मसूरी प्रमुख रूप से उन स्थानों में गिना जाता है,जहां पर लोग बार-बार आना पसंद करते हैं। यह हिमालय पर्वतमाला के बीच में पड़ता है. इसलिए इसको पर्वतों की रानी के रूप में जाना जाता है। 
  • मसूरी सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन में गिना जाता है। यहां पर बर्फ से ढके बादल,प्राकृतिक सुंदरता,नदियों,मंदिरों की सुंदरता का आनंद लेने पर्यटक घूमने आते हैं और अगर आप भी मसूरी घूमने जा रहे हैं तो आपको मसूरी में घूमने की जगह के बारे में जानना जरूरी है,जिससे आपकी यात्रा आसान और अत्यधिक सुंदर हो सकती है तो चलिए जानते हैं मसूरी में घूमने की जगह के बारे में – 

जानिए मसूरी में घूमने की जगह 9 बेहतरीन जगह-

1 – Kempty Falls 

  • पर्यटक इस झरने को सबसे ज्यादा देखने के लिए आते हैं और हर दिन हजारों पर्यटक इस झरने को देखने के लिए आते हैं क्योंकि इसके अंदर पहाड़ों से नीचे की तरफ छोटी-छोटी बूंदे और जल धारा बहती है जो पर्यटक को अपनी तरफ आकर्षित करता है और इसका नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है। 
  • यह एक ऐसा प्राकृतिक वाटर पार्क है,जिसके अंदर स्विमिंग की जाती है,इस झरने तक पहुंचने के लिए आपको एक तो सीडीओ का इस्तेमाल करना होता है और दूसरा रोपवे के माध्यम से जाना पड़ता है,जिसके लिए आपको अलग से पैसे देने होते हैं। 

2 – Lal Tibba 

  • लाल टिब्बा जो कि मसूरी से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है और इसके साथ साथ यह सबसे ऊंची चोटी भी है,जहां से आप पूरी मसूरी के सुंदर नजारे को देख सकते हैं और उसका आनंद उठा सकते हैं। 
  • इस चोटी के माध्यम से आप केदारनाथ और बद्रीनाथ के पहाड़ों के दृश्य भी देख सकते हैं,इस तक पहुंचने के लिए आप ट्रैकिंग कर सकते हैं और इसके अलावा घुड़सवारी के माध्यम से भी आप यहां तक पहुंच सकते हैं। इस चोटी तक पहुंचने के लिए आपको बादलों से ऊपर जाना होगा और बादलों का दृश्य इतना खूबसूरत होता है,जिसकी कल्पना आप सपने में भी नहीं कर सकते हैं और इस चोटी पर पहुंचने के बाद आप पूरी तरह से शांत हो जाते हैं। 

3 – Gun Hill 

  • मसूरी के अंदर पाई जाने वाली है दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है,जहा से आपको बंदर कुंज की चोटिया नजर आती है और यहां पर अलग-अलग प्रकार के गेम्स खेले जाते हैं,जिनके अंदर आप हिस्सेदारी ले सकते हैं और इस चोटी के ऊपर फोटोग्राफर हर समय फोटो लेते रहते हैं और साथ ही साथ वीडियो भी बनाते रहते हैं। इस चोटी पर जाने के लिए आप रोपवे का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस चोटी पर जाकर आप अपने दोस्तों के साथ ही अपने परिवार के साथ अनेक प्रकार की फोटो ले सकते हैं और अपने पल को खूबसूरत बना सकते हैं। 

4 – Mussorie Lake 

  • मसूरी लेक एक प्राकृतिक झील है जो आपको मसूरी के रास्ते में ही पड़ती है,इसके अंदर आप अलग-अलग प्रकार के एडवेंचर और गेमिंग और अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां कर सकते हैं। जब आप देहरादून से मसूरी के लिए जाते हैं,तो आपको मसूरी से पहले ही देखने को मिलती है। 

5 – Jharipani Falls 

  • मसूरी के अंदर पाए जाने वाले यह एक ऐसा वाटरफॉल है,जिसमें पहाड़ों के रास्ते जल की धारा बहती है और यह एक ऐसा दृश्य होता है जो हर एक पर्यटक को मोहित करता है,जिसकी वजह से पर्यटक यहां पर आना पसंद करते हैं और इस झरने का पानी इतना साफ होता है कि आप गहराई तक पानी को देख सकते हैं और उसकी ताजगी का आनंद ले सकते हैं। इसलिए जब भी मसूरी जाए तो इस झरने को देखने के लिए अवश्य जाएं। 

6 – Dhanaulti 

  • मसूरी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर यह एक सुंदर हिल स्टेशन है,जहां पर जाना हर पर्यटक पसंद करता है क्योंकि इसके अंदर सर्दियों के दिनों में बर्फबारी होती है,जिससे इसका दृश्य और भी सुहावना और खूबसूरत लगता है। 
  • जब आप धनोल्टी को देखने के लिए जाते हैं तो पूरे रास्ते में आपको बर्फ ही बर्फ मिलती है, जिसको देखकर आपका मन अत्यधिक खुश हो जाता है और आप बार-बार यहां पर आने का प्रयास करते हैं तो इसके अंदर आप अलग-अलग प्रकार के एडवेंचर्स कर सकते हैं और साथ ही साथ नाइट कैंपिंग भी कर सकते हैं। 

7 – Mall road 

  • अगर आप मसूरी घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको माल रोड अवश्य जाना चाहिए क्योंकि माल रोड शॉपिंग के लिए सबसे बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध बाजार माना जाता है,इसके अंदर आपको अलग-अलग प्रकार के कपड़े और अलग-अलग प्रकार की तरह से दृश्य देखने को मिलते हैं,जिनका आप लुफ्त उठा सकते हैं और माल रोड पर आप खाने का मजा ले सकते हैं और साथ ही साथ आप अलग-अलग प्रकार के खानों का इस्तेमाल कर सकती हैं,जिसको खाकर आप प्रसन्न होते हैं और यह पूरी तरह से हरा भरा होता है जहां पर आपको सुकून मिलता है इसलिए माल रोड अवश्य घूमे। 

8 – Company Garden 

  • कंपनी गार्डन जो कि एक बहुत ही सुंदर और खूबसूरत गार्डन है,जहां पर पर्यटक घूमना अक्सर पसंद करते हैं और जब भी कोई मसूरी घूमने की योजना बनाता है तो कंपनी गार्डन घूमना जरूर पसंद करता है क्योंकि यह पहाड़ों के बीच बना हुआ एक सुंदर गार्डन है,जहां पर आप प्रकृति की सुंदरता का एहसास करते हैं और साथ ही साथ इस गार्डन में घूमने से आपको अच्छा महसूस होता है और अगर आप अपने परिवार के साथ हैं तो आपको इस स्थान पर जरूर घूमना चाहिए। 

9 – Picture Place 

  • अगर आप अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने जा रहे हैं और आपके बच्चे आपके साथ हैं तो आपको इस स्थान पर जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह जगह आपके लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हो सकती है क्योंकि इसके अंदर आप अपने बच्चों के साथ अनेक प्रकार की गतिविधियां कर सकते हैं जैसे कि आप उनके साथ गेमिंग कर सकते हैं जो बच्चों को अक्सर पसंद आता है और आप उनके साथ अलग-अलग प्रकार की गतिविधियां भी कर सकते है 

मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय 

  • वैसे तो घूमने का कोई समय नहीं होता है,जब आपका मन करता है और आपका समय लगता है, तब आप मसूरी घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन पर्यटकों के अनुसार मई और जून सबसे अच्छा घूमने का समय माना जाता है क्योंकि इस समय आप हर चीज का आनंद ले सकते हैं। 
  • इसके अलावा अगर आप दिसंबर या जनवरी में घूमने के लिए जाते हैं तो मसूरी के अंदर भारी मात्रा में बर्फबारी होती है और वहां पर आप हर स्थानों का आनंद नहीं ले सकते हैं लेकिन अगर आप मई और जून के अंदर जाते हैं तो आप हर जगह पर घूम सकते हैं। 

मसूरी घूमने का खर्चा –

  • अगर आप मसूरी घूमने जा रहे हैं तो आप कम से कम 2 या 3 दिन की योजना जरूर बना रहे होंगे। इसके अंदर आपको रहने का,खाने का और घूमने का खर्चा होता है। 
  • ट्रांसपोर्ट की बात करें तो 1000 -1500 रुपए आपके लग सकते हैं और 2 लोगों के लिए प्रतिदिन का रहने का खर्चा एक अच्छे होटल का 1000 से 2000 के बीच लग सकता है और खाने का खर्चा ₹500 के करीब प्रतिदिन का लग सकता है। 
  • इसके अलावा खर्चे आपके ऊपर निर्भर करते हैं कि आप कितना खर्चा कर रहे हैं और आप किस समय घूमने के लिए जा रहे हैं क्योंकि अगर आप मई या जून के अंदर घूमने के लिए जाते हैं तो उस समय खर्चा आपका अत्यधिक लगता है क्योंकि मसूरी के अंदर भारी मात्रा में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। 

इन्हे भी पढ़े

निष्कर्ष (Conclusion) – 

  • आज के इस लेख के अंदर हम भी आपके साथ मसूरी में घूमने की जगह के बारे में बात की है और हमने कुछ पर्यटक स्थलों के बारे में आपके साथ बात की है,जहाँ पर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं क्योकि हर कोई घूमना पसंद करता है और साल में एक बार घूमने के लिए जरूर योजना बनाता है। 
  • अगर आप भी घूमने की योजना बना रहे हैं तो मसूरी सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है,जहां पर आप प्राकृतिक सुंदरता का एहसास कर सकते हैं और सुकून को महसूस कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख मसूरी में घूमने की जगह अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 

Leave a Reply