तो क्या सोचा है आपने? इस आने वाले नए साल में क्या क्या हासिल करना चाहोगे आप?… अब देखो यार New year resolution तो हर कोई बनाता है तो आपने भी कुछ न कुछ तो सोचके रखा ही होगा पर बात ये है की जो आपने सोचा है उसे हासिल कैसे किया जाए| हम साल के शुरुवात में सारी चीजें करने की सोच तो लेते है पर साल के खत्म होते वक़्त कुछ चीज़ें छूट ही जाती है|
हम शुरुवात में ही अपने लिए इतनी सारी चीज़ें सोच लेते है जिससे की हम कुछ चीज़ों पर काम ही नहीं कर पाते इसलिए जब आप नए साल की प्लानिंग कर रहे हो तो सिर्फ दो या तीन ऐसे लक्ष्य चुनो जो सच में आपके जीवन में परिवर्तन ला सके वैसे और भी छोटी छोटी बातें है जिन पर आप को काम करना पड़ेगा जिससे आप नए साल में अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हो और अपने लिए और ज्यादा उपलब्धियां (Opportunities) हासिल कर सकते हो|
Table of Contents
New Year Resolution In Hindi
1) लक्ष्य (Goal) बनाओ:
- New year resolution में सबसे पहले आप को अपने लिए कोई ऐसा लक्ष्य बनाना है जो आगे जाकर आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सके फिर वो कोई भी लक्ष्य हो सकता है जैसे करियर का, अपने बिज़नेस को आगे बढ़ने का , जॉब में promotion पाने का, किसी एग्जाम को crack करने का या फिर ज्यादा पैसे कमाने का|
- आप को इस आने वाले नए साल में जिस लक्ष्य को हासिल करना है उसे आप अच्छे से सोच समझकर तय करें और उसके लिए योजना (Planning) बनाकर उस पर जल्द से जल्द काम करना शुरू कर दें|
2) पिछली गलतियों को मत दोहराओ:
- जाने अनजाने में हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से हमारा समय तो बर्बाद होता ही है और साथ ही साथ कई बार पैसों का भी नुकसान हो जाता है और बाद में जाकर हम उस गलती के लिए परेशान हो जाते है अपने आप पर या लोगों पर गुस्सा करने लगते है इसलिए जो गलतियां आपने पिछले साल की है उन गलतियों से एक अच्छी सीख लो और उन गलतियों को दोबारा ना दोहराने का New year resolution लो|
3) अपने कमजोरियों पर काम करो:
- बहुत से लोग अक्सर अपनी कमजोरियों से भागते रहते है और इसी कारण वो अपनी लाइफ में कही न कही पीछे रह जाते है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है| अपनी कमजोरियों से भागने की बजाय उनको पहचानना है और उन पर काम करना है इससे आपकी कमजोरी दूर हो जायेगी और आपको खुद को और ज्यादा बेहतर बना पाओगे|
4) समय का महत्व समझो:
- हम में से कई सारे लोग new year आने पर नए नए लक्ष्य तो बना लेते है पर उसके बाद हमें लगता है की इसके लिए तो पूरा साल पड़ा है और फिर हम चीज़ें आज और कल पर टालने लगते है और इसी में हमारा पूरा साल निकल जाता है इसलिए अपने लक्ष्य के लिए और बाकी ज़रूरी चीज़ों के लिए एक विशेष समय सीमा निश्चित करें और उसे समय पर पूरा करने की कोशिश करें|
- इसके अलावा अगर आप टीवी सीरियल्स, वीडियो गेम्स, मोबाइल या अन्य किसी ऐसी चीज़ों में उलझे हुए हो जहा पर की आपका समय सिर्फ बर्बाद हो रहा है तो उन सारी चीज़ों पर रोक लगादो और पूरा समय ऐसे चीज़ों में लगाओ जो की आपके लिए महत्वपूर्ण है|
5) अपने आय स्रोत (Income source) को बढ़ाओ:
- आप को तो पता ही है की कोरोना काल में न जाने कितने लोगों की जॉब चली गयी और जो लोग सिर्फ एक जॉब पर निर्भर थे उनको पैसों की दिक्कत हो गयी और उसके कारण उनको कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा इसलिए कभी भी एक ही income source पर निर्भर मत रहो बल्कि अपने लिए कम से कम दो से तीन income resource बनाओ|
- Income source बढाने के तरीके जैसे मानलो अगर आप किसी चीज़ में माहिर हो जैसे अगर आप को इंग्लिश अच्छे स आती हो, कंप्यूटर के बारे में अच्छा knowledge हो या ऐसी और भी कई सारी चीज़ें हो सकती है तो जॉब से लौटने के बाद या फिर छुट्टी के दिन उस चीज़ की क्लास ले सकते हो और लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हो या फिर आप कोई skills सीखते हो जैसे की affiliate marketing, Copywriting, Video Editing, Graphic Designing जैसी चीज़ें सीखकर लोगों को अपनी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हो या फिर आप अपना एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग बना सकते हो और उस पर अपनी knowledge शेयर कर सकते हो और google Adsense के ज़रिये, sponsorships के ज़रिये और affiliate marketing के ज़रिये पैसे कमा सकते हो|
6) अपने आप को फिट रखो:
- अपने दिनचर्या में एक्सरसाइज, योगा, प्राणायाम और मैडिटेशन को शामिल करो, अच्छी नींद लो, सुबह जल्दी उठो और साथ ही साथ अच्छी डाइट लो और बाहर का जंक फ़ूड, पैकेज्ड फ़ूड मत खाओ जिससे की आप अपने आप को ज्यादा से ज्यादा फिट और हेल्थी रख सको|
7) नयी skills को सीखो:
- इस आने वाले नए साल में आप कुछ ऐसे skills को सीखो जिससे आपकी career growth में मदद हो सकें जैसे की communication skills, problem solving skills, leadership skills, Professionalism और work ethics जैसे skills को आप सीख सकते हो| इसके अलावा आपके career से जुड़े जो भी technical skills है याफिर जो technologies है उनको भी आप सीखो|
8) नयी भाषा सीखो:
- जिस भी भाषा में आप कमजोर हो या जो भाषा आप को ज़रूरी लगती है उस भाषा को सीख लो जैसे मानलो अगर आप को इंग्लिश बोलने में दिक्कत होती है तो आप हर दिन एक सही समय निश्चित कर के उसपर काम कर सकते हो और उस भाषा में खुद को परफेक्ट बना सकते हो बस आप को ज़रूरत है थोड़े मेहनत और थोड़ी लगन की|
9) बुरी आदतों से दूर रहो:
- अपने New year resolution में बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प लें क्योंकि बुरी आदतों के कारण हमारा बहुत सारा समय यूँ ही बर्बाद हो जाता है, हम अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते और हम अपने जीवन में भटक जाते है इसलिए अगर आप में भी कोई बुरी आदत है तो तुरंत ही आप उसे छोड दे|
10) आत्मनिर्भर बनो:
- अगर जीवन में आप को आगे बढ़ना है कोई मुकाम हासिल करना है तो आप को आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा आप को अपने जीवन में कम से कम इतना तो पैसा कमाना है जिससे कि आप अपने खर्चे खुद उठा सको| अगर आप किसी के ऊपर निर्भर रहोगे तो लोग आपकी Value नहीं करेंगे इसलिए जीवन में आत्मनिर्भर बनना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए ये भी चीज़ आपके New year resolution में आप को ज़रूर शामिल करनी चाहिए|
11) मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनो:
- आपके जीवन में कुछ ऐसी बुरी घटनाए घट सकती है जिससे आपकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है जैसे किसी करीबी इंसान की मृत्यु हो जाना या कोई करीबी इंसान का छोड़कर चले जाना वगैरह वगैरह|
- ऐसे बदलाव को कुछ लोग झेल नहीं पाते और अंदर तक टूट जाते है और कई बार तो मानसिक तनाव में आ जाते है या डिप्रेशन का शिकार हो जाते है और इन सब चीज़ों से आप के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के ऊपर बहुत बुरा असर पड़ता है तो ऐसे situation से बचने के लिए आप को मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनना पड़ेगा|
12) मदद करो:
- अब किसी को मदद करने का ये मतलब नहीं है की आप सिर्फ पैसों की मदद करो बल्कि आप ज़रुरत पड़ने पर किसी को सहारा दे सकते हो किसी का मार्गदर्शन कर सकते हो और इस को भी आप अपने New year resolution में ज़रूर शामिल करें|
Conclusion
तो आज इस article में हमने New Year Resolution के बारे में जाना जिसमें एक लक्ष्य चुनकर लाइफ में आगे बढ़ना, अपने आपको फिट रखना, पिछली गलतियों को ना दोहराना, अपनी कमजोरियों पर काम करना, नयी स्किल्स और नयी भाषा सीखना, अपने समय का सही से इस्तेमाल करना, अपनी आय स्रोत (Income source) को बढ़ाना, खुद को आत्मनिर्भर बनाना, ज़रूरत मंदो की मदद करना, बुरी आदतों से दूर रहना और मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनना; ये सभी चीज़ें शामिल थी| तो आप भी इन बताई गयी चीज़ों को अपने New Year Resolution में शामिल करो और आने वाले साल में खुद को एक बेहतरीन इंसान बनाने के लिए ready हो जाओ| All the best & Happy New Year…!
इन्हे भी पढ़ें
So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|
आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|
Thank you, stay connected & love you guys…