अपना करियर कैसे चुने? Career चुनने का 8 आसान तरीका

बचपन से लेकर जवानी तक हम पढ़ाई करते है नयी नयी चीज़े और skills सीखते है ताकि हम अपना करियर बना सके और अपनी Life में successful हो सके|

अपना करियर चुनते वक़्त हर field की knowledge होना, एक सही guidance मिलना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि ये हमारी life का एक turning point होता है और इससे ही हमारा future decide होता है| मेरे इस article में करियर के related कुछ important tips दिए है जिन्हे जानकर आपको अपना करियर decide करने में आसानी होगी और आपको एक सही direction मिल जायेगी|

Apna Career kaise choose kare?

1) आप खुद Decide करो :

अपना करियर कैसे चुने आप खुद decide करो

  • ये सबसे Best option है आपको अपनी life में क्या करना है किस field में अपना करियर बनाना है ये आप खुद ही decide करलो | देखो की आपको कौन कौन सी चीज़े करना पसंद है अब यहाँ पे आप ये मत बोलो की मुझे खाना पसंद है या सोना पसंद है |
  • जब आप अपना करियर खुद decide कर रहे हो तो चार बाते हमेशा याद रखो पहली बात जो भी field आप अपने लिए चुन रहे हो वो आपको पसंद होनी चाहिए, दूसरी बात जो काम आप उस field में रह कर करने वाले हो उससे लोगोंका फायदा होना चाहिए तीसरी बात उस field की या उस काम की market में value और demand होनी चाहिए और चौथी बात वो काम करने से आपको कम से कम इतने पैसे तो मिलने चाहिए जिससे की आप अपने खुद के खर्चे उठा सको; तो अगर ये चार बाते आपने decide की हुए field में बैठती है तो आप उस field में अपना करियर बनाने की सोच सकते हो |

2) आत्मनिरीक्षण (Introspection) करो :

अपना करियर कैसे चुने आत्मनिरीक्षण (introspection) करो

  • कई सारे sSudents को समझ में ही नहीं आता की वो किस field में अपना करियर बनाये और ऐसे में वो confuse हो जाते है, nervous हो जाते है, stress में आ जाते है; क्योंकि जाहिर सी बात है जिन students को बचपन से अच्छे से guidance नहीं मिली, किसी कारन अच्छे से पढ़ाई करने को नहीं मिली, जो average students है उनको हमेशा ये problem आ जाती है |
  • ऐसी situation में आप अपना आत्मनिरीक्षण करो; बचपन से लेकर आजतक आप किन किन चीज़ों में आप अच्छे रहे ये देखने की कोशिश करे जैसे आपकी Communication skills अच्छी हो, सामने वाले को अच्छे से convince करना आता हो, आपकी English अच्छी हो, stage daring अच्छी हो, आपको अच्छे से speech देना आता हो, आप में leadership skills हो, आप किसी extra curriculum activities जैसे की sports, music जैसी चीज़ों में अच्छे हो तो इन जैसी और भी कई सारी चीज़े है जिनके बारे में आप सोच सकते हो और उसमे आप अपना करियर बना सकते हो |

3) Skills सीखो :

अपना करियर कैसे चुने Skills सीखो

  • जिन भी Skills की market में ज्यादा demand हो उन skills को सीखलो और उसमे अपना करियर बनाओ और ये भी काफी अच्छा option है आपके लिए क्योंकि कई बार हम जिस field में पढ़ाई करते है future में उस field की market value और demand कम हो जाती है और ऐसे में हमारे पास कोई option नहीं बचता और हम jobless हो जाते है |
  • तो इन सब situations से बचने के लिए आप कोई ऐसे Courses, skills सीखते हो जिसकी market में demand हो और इससे आपको और भी करियर options मिल जाएंगे |

4) करीयर Goal बनाओ:

अपना करियर कैसे चुने करीयर Goal बनाओ

  • पहले से ही decide करलो की आप किस चीज़ में अपना करियर बनाना चाहते हो हालाँकि हमारी education system ऐसी नहीं बनी की जिससे आप अपना हुनर पहचानकर उसमें अपना करियर बना सको पर फिर भी आपको जिसमें भी आपका करियर बनाना है वो आप decide करलो |
  • उस करियर को पाने के लिये उसमें काम करने के लिए एक लक्ष्य (goal) बनाओ और उसमें आपको कौन कौन सी चीज़ें करनी पड़ेगी ये देखो और अपने career goal को छोटे छोटे हिस्सों में बांटकर उसपर काम करना शुरू करदो |

5) करियर Counselor से मिलो:

अपना करियर कैसे चुने करियर counselor से मिलो

  • जब आप Decide नहीं कर पा रहे हो की आपको अपना करियर किस field में बनाना चाहिए तो ऐसे में आप करियर counselor की help ले सकते हो जिससे आपको अपना करियर चुनने में आसानी होगी और आपको सही guidance भी मिल जायेगी |

6) करियर Switch :

अपना करियर कैसे चुने करियर switch

  • कई सारे Students अपना करियर चुन तो लेते है पर बादमें जब उसमें काम करने की बारी आती है तब उनका उस काम में मन नहीं लगता और इसी के कारन वो उस field में अच्छे से perform नहीं कर पाते और कही न कही वो average ही बनके रह जाते है तो इन सब चीज़ों से बचने के लिए आप समय रहते ही करियर switch कर सकते है मतलब आप अपना करियर बदल सकते हो आप जिस भी field में अभी काम कर रहे हो उसे बदल सकते हो |
  • इस करियर switch वाले option में risk भी है इसलिए बहुत सारे लोग अपनी job को पसंद नहीं करते पर फिर भी वो जिंदगी भर वही काम करते है क्योंकि वो अपनी life में किसी भी तरह की risk नहीं लेना चाहते, वो अपने comfort zone से बाहर नहीं आना चाहते पर अगर आपने risk लेकर करियर switch का option चुन लिया और अगर आप उसमें सफल रहे तो आपकी करियर growth बहुत ही अच्छी तरीके से होगी और आप बकियों के मुकाबले अपनी life में ज्यादा successful रहोगे |
  • करियर switch करते वक़्त आपको अपनी क्षमताओँ (abilities) पहचानकर दूसरे करियर में जाना होगा और उसके लिए आपको अपने अंदर नए skills भी develop करने पड़ेंगे जो उस करियर के लिए important होंगे |

7) दूसरों को देखकर Decision मत लो :

  • School की पढ़ाई खत्म होने के बाद कई सारे students को पता ही नहीं होता की उन्हें आगे क्या करना है तो ऐसे में वो अपने friends, रिश्तेदार या अपने भाई बेहन को देखकर उन्होंने जो करीयर चुना है वही करीयर अपने लिए चुन लेते है और बाद में जब पढ़ाई में मन नहीं लगता, results अच्छे नहीं आते तब जाकर उन्हें एहसास होता है की उन्होंने गलत करियर चुना है इसलिए अपना करियर चुनते वक़्त सोच समझकर सही निर्णय लेना बहुत ही आवश्यक है |

8) सरकारी नौकरी :

  • College की पढ़ाई खत्म होने के बाद students ने जिस field में अपनी पढ़ाई की है उस field में उन्हें अच्छी job नहीं मिल पाती और ऐसे में बात निकलकर आती है सरकारी नौकरी की और कई सारे students अपने friends या रिश्तेदार को देखकर सरकारी नौकरी करने की सोचते है अब मै यहाँ पे ये नहीं कह रहा की ये गलत बात है पर ज्यादातर students को सरकारी नौकरी से नहीं बल्कि उस नौकरी से मिलने वाली सैलरी से मतलब होता है; ऐसे कई सारे students सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में कई साल बर्बाद कर देते है और उन में से कई सारे students पास भी हो जाते है |
  • बहुत से students सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपना काम ठीक से कर नहीं पाते क्योंकि उन्होंने काम को देखकर नहीं बल्कि अपनी सैलरी को देखकर अपना करियर चुना था तो ऐसे में देश का तो नुकसान होता ही है और साथ ही साथ जो students सही में सरकारी नौकरी करना चाहते है और अपनी देश की सेवा करना चाहते है तो कही न कही उनका भी नुकसान होता है और उन्हें भी job नहीं मिल पाती|

और इनके अलावा आपको हैकिंग में Interest है तो आप वो भी सिख सकते है|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो |

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply