जानिये सफलता पाने का 10 रहस्य – Secret of Success In Hindi

वैसे तो जिंदगी में हर कोई successful बनना चाहता है लेकिन एक successful इंसान कैसे बना जाता है ये हर किसी को मालूम नहीं होता| अगर आप को successful बनना है तो आप को secret of success यानिकि सफलता के रहस्य के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है|

अब secret of success का मतलब यह नहीं है की इसमें कोई सफलता का बहुत बड़ा राज़ वगैरह छुपा है बल्की ये तो बहुत ही बेसिक सी चीज़ें है जैसे की अपने टाइम को सही से मैनेज करना, discipline में रहना, अपनी गलतियों से सीखना और अपने जीवन का कोई विशिष्ट लक्ष्य होना वगैरह वगैरह|

लेकिन हम इन्ही सारी चीज़ों को अपने लाइफ में अच्छे से फॉलो नहीं कर पाते और जिंदगी में जीतना हम चाहते है उतना successful नहीं बन पातें और इसीलिए सफल बनना हमारे लिए एक रहस्य बना हुआ है| लेकिन आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम उन सब चीज़ों के बारे में अच्छे से जानेंगे जिन्हें फॉलो करने पर आप निश्चित ही सफल बन पाएंगे|

Success पाने के लिए इन चीज़ों को follow करो

1) अपनी सोच को बदलो:

  • जब तक आप अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करने की सोच नहीं रखोगे तब तक आपकी लाइफ में कोई ख़ास बदलाव नहीं आएगा| इसलिए सबसे पहले अपने लाइफ में कुछ बड़ा करने की सोच रखो क्योंकि हर कोई इंसान जैसे तैसे अपनी लाइफ जी ही लेता है या फिर यु कहु तो जैसे तैसे अपनी लाइफ काट ही लेता है लेकिन अगर आप को अपनी लाइफ में successful बनना है यानिकि कुछ बड़ा करना है तो सबसे पहले अपनी सोच को बड़ा बनाओ क्योंकि जैसा हम सोचेंगे वैसा हम बनेंगे और यही है सबसे पहला secret of success|

2) लक्ष्य को चुनो:

Secret of success in hindi लक्ष्य को चुनो

  • जब तक आप को यही पता नहीं होगा की जिंदगी में आप को करना क्या है? तो तब तक आप अपनी जिंदगी में कैसे आगे बढ़ पाओगे और कैसे successful बन पाओगे इसलिए आप को जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना है उससे संबधित लक्ष्य बनाओ| इससे जिंदगी में एक आप को direction मिल जायेगी और उस हिसाब से आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ पाओगे|

3) Visualization करो:

  • आपने जिस भी लक्ष्य को चुना है या फिर आपका जिंदगी जो भी सपना है उसे अपने मन में सोचो| अपने मन ही मन में ये सोचो की आपका लक्ष्य जिसे पाने के आप सपने देख रहे हो वो पूरा हो चूका है और साथ ही साथ ऐसा महसूस भी करो की आपका वो सपना सच हो चूका है| इसी प्रोसेस को visualization कहा जाता है|
  • इसे आप रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए कर सकते हो| Visualization भी एक secret of success ही है क्योंकि जो हम सोचते और महसूस करते है वही हमारे जिंदगी में होने लगता है|

4) तीव्र इच्छाशक्ति रखो:

  • आपने जिस भी लक्ष्य को चुना है उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप में तीव्र इच्छाशक्ति का होना बेहद ज़रूरी है क्योंकि सिर्फ लक्ष्य को चुनना काफी नहीं है| तीव्र इच्छाशक्ति होने पर उस लक्ष्य को पाने के लिए आप खुद को झोंक देते हो और जी जान से मेहनत करते हो| इसलिए आपकी तीव्र इच्छशक्ति भी सफलता का रहस्य यानिकि secret of success है|

5) एक्शन लो:

Secret of success in hindi एक्शन लो

  • अगर आपने अपने लक्ष्य को चुन लिया है और आप को जिंदगी में कुछ कर दिखाने की इच्छाशक्ति भी है तो अब बारी आती है सही से एक्शन लेने की यानिकि अपने लक्ष्य के ऊपर काम करने की| इसलिए एक सही योजना (Planning) बनाकर अपने लक्ष्य के ऊपर काम करो|

6) संगतता (Consistency) रखो:

  • जब तक आप consistency के साथ यानिकि बिना कोई गैप लिए हररोज़ discipline के साथ अपने लक्ष्य के ऊपर काम नहीं करोगे तब तक आप अपने जिंदगी मे successful नहीं बन सकतें| आज तक जितने भी successful लोग हुए है वो consistency के साथ अपने लक्ष्य के ऊपर काम करते थे इसलिए consistency भी अपने आप में ही एक secret of success है|

7) गलतियों से सीख लो:

  • इससे पहले आप को अपनी जिंदगी में जितनी भी असफलताएं (Failures) मिली है उन सबसे निराश होने की बजाय धैर्य रखो और उनसे एक अच्छी सीख लो और देखो की किन गलतियों की वजह से आप को असफलताएं मिली है उन गलतियों से सीख लो और आगे से उन गलतियों को मत दोहराओ|
  • अब ऐसा नहीं है की आप अपनी की गयी गलतियों से ही सीखें बल्कि दूसरों की गलतियों से भी हम बहुत कुछ सीख सकते है और वैसी गलती हम से ना हो इसके लिए सतर्क रह सकते है| इसके अलावा जो लोग अपने जिंदगी में सफल है उनकी भी समय समय पर सलाह लो|

8) अपने Comfort Zone से बाहर निकलो:

  • कई सारे लोग अपने जिंदगी में successful तो होना चाहते है लेकिन वो अपने सुविधा क्षेत्र यानिकि अपने comfort zone से बाहर ही नहीं निकल पातें इसलिए ज्यादातर लोग जिंदगी में उस मुकाम को हासिल नहीं कर पातें जिसे वो वाकई में हासिल करना चाहते है| इसलिए अपने comfort zone को छोड़कर नयी नयी चीज़ें try करो, नयी नयी स्किल्स सीखो और नए अनुभव लो जिससे की आप भी खुद को सफल होने के काबिल बना सको|

Comfort Zone से बाहर निकलने के लिए 9 Life Changing टिप्स

9) टाइम मैनजमेंट:

Secret of success in hindi टाइम मैनजमेंट

  • अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने लक्ष्य को पाने के लिए और अपने ज़रूरी अपने कामों के लिए दो| जिन चीज़ों में आपका टाइम वेस्ट हो रहा है जैसे की मोबाइल, सोशल मीडिया, घंटों तक किसीसे फ़ोन पर बातें करना इन जैसी और भी कई सारी चीज़ें है; तो इन सब चीज़ों को आप मत करो|
  • अपने टाइम को ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिव बनाओ क्योंकि जितना आप अपना टाइम प्रोडक्टिव तरीके से इस्तेमाल करोगे मतलब की ज़रूरी चीज़ें करने के लिए के लिए इस्तेमाल करोगे तो आपके successful होने के chances बढ़ जाएंगे इसलिए टाइम मैनेजमेंट एक secret of success है|

10) मनी मैनेजमेंट:

  • जिस दिन आप मनी मैनेजमेंट अच्छे से सीख गए उस दिन से आप को successful होने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए मनी मैनेजमेंट भी एक secret ऑफ़ of success ही है| अपने पैसों का सही से इस्तेमाल करो और फिजूल खर्ची से बचो, अपने पैसों को ऐसे जगह पर इन्वेस्ट करो जहा से आप को भविष्य में अच्छा प्रॉफिट मिले|
  • सिर्फ दिखावे के चक्कर में याफिर अपने शौक पुरे करने के चक्कर में पैसों को खर्च मत करो बल्कि अपने पैसों को अपने ज़रूरत के हिसाब से खर्च करो| इसके अलावा कोशिश करो की आपके पास एक से ज्यादा आय स्त्रोत (Income source) हो|

Conclusion

तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपने समय और पैसों का सही से इस्तेमाल कर के, अपने जिंदगी में एक विशेष लक्ष्य को चुनकर और लक्ष्य पाने के लिए एक योजना के साथ अपने जिंदगी में आगे बढकर, लक्ष्य पर सही से काम कर के मतलब की सही से एक्शन लेकर, अपने लक्ष्य के बारे में visualize कर के, अपने comfort zone से बाहर निकलकर और तीव्र इच्छाशक्ति के साथ अपने जिंदगी में successful बन सकते है| तो इन सब चीज़ों को अपने जिंदगी में ज़रूर फॉलो करो क्योंकि यही तो है secret of success|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply