बिजनेसमैन कैसे बने? 10 Tips to Become a Business Man

आज के समय में कोई भी अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर के एक सफल बिजनेसमैन बन सकता है और ऐसे काफी सारे लोग है जो खुद का बिजनेस शुरू कर के उसे अच्छी तरिके से चलाने में कामियाब भी हो रहे है लेकिन हर सफल बिजनेसमैन के पीछे उनकी मेहनत और काबिलियत छिपी होती है और काफी सारे लोग उसे देख नहीं पातें है|

अगर आप भी एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते है तो आप को कुछ बुनियादी चीज़ों को समझना होगा और आप को कुछ स्किल्स को भी सीखना पड़ेगा और इस आर्टिकल के ज़रिये हम इसी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे ताकि बिजनेसमैन बनने से पहले आप बिजनेस से जुड़े कुछ ज़रूरी बातों को जान पाए और बिना किसी गलती के अपने बिजनेस को सफलतापूर्वक शुरू कर पाए|

बिजनेसमैन बनने के फायदे

1)  एक बिजनेसमैन बॉस होता है इसलिए उसको किसी के नीचे काम करने की ज़रूरत नहीं होती|

2) आप लोगों को अपनी कंपनी में जॉब दिला सकते हो|

3) बिजनेसमैन बनने के कारण आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|

4) आप ज़रूरत मंद लोगों की मदद कर सकते हो|

5) आप अपनी लाइफस्टाइल बेहतर बना सकते हो|

6) बिजनेसमैन बनने से आप काफी ज्यादा नाम कमा सकते हो|

सफल बिजनेसमैन बनने के तरीके

1) आप में जूनून होना चाहिए:

  • अगर आप एक बिजनेसमैन बनना चाहते है तो सबसे पहले आप में बिजनेस करने का जूनून होना ज़रूरी है क्योंकि जब तक आपके अंदर एक बिजनेसमैन बनने की इच्छा पैदा नहीं होती तब तक आप एक सफल बिजनेसमैन नहीं बन सकतें|
  • क्योंकि बिजनेस करने में थोड़ा बहुत रिस्क लेना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में अगर आप में एक जूनून एक तीव्र इच्छा नहीं है तो आप धैर्य और आत्मविश्वास के साथ अपने बिजनेस को नहीं चला सकते इसलिए बिजनेस करने के लिए आपके अंदर एक जूनून होना ज़रूरी है|

2) Experience लो:

बिजनेसमैन कैसे बने Experience लो

  • चाहे आप कौनसा भी बिजनेस शुरू करो पर एक सफल बिजनेसमैन बनने से पहले आप को experience लेना ज़रूरी है और मेरा ये मानना है की जिस भी type का बिजनेस आप शुरू करना चाहते हो उस फील्ड में ही जॉब कर के अच्छा experience लो|
  • Experience लेने से एक बिजनेस किस तरह से चलता है, कौन कौनसे problems और challenges आते है, कौन कौनसी चीज़ों पर ध्यान देना पड़ता है, customers की demand को कैसे पूरा किया जाता है, team को कैसे handle किया जाता है और प्रतिस्पर्धी (Competitor’s) के सामने कैसे टिके रहना है इन सब चीज़ों के बारे में पता चल जाता है|
  • इसलिए कौनसा भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में experience लेना बेहद ज़रूरी है और साथ ही साथ आप किसी बिजनेस एक्सपर्ट की भी सलाह ले सकते हो|

3) अपना बिजनेस type चुनो:

  • बिजनेस शुरू करने से पहले आप किस type का बिजनेस शुरू करना चाहते है ये समझना बहुत ही ज़रूरी है और अपने बिजनेस type को चुनते वक़्त मार्किट में उसकी डिमांड कितनी है इसके बारे में भी पता होना बहुत ही ज़रूरी है|

कुछ basic business types

  1. a) Service industry: जिसमें टू या फोर व्हीलर गैराज, टूर्स अँड ट्रैवेल्स, टीचिंग और हाउसकीपिंग ये सभी बिजनेस आते है|
  2. b) Manufacturing industry: जिसमें की आप अपना खुद का product बनाकर बेचते हो|
  3. c) Franchise: जिसमें की आप दूसरों के व्यापार मॉडल और ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर के उनके प्रोडक्ट को बेचते हो जैसे की McDonald’s, KFC ये विदेशी कंपनियां है लेकिन अपने देश के लोग इनसे franchise लेकर यहां पर उनके प्रोडक्ट को बेच रहे है|
  4. d) Shop keeping: जिसमें आप अपनी शॉप खोलकर अलग अलग कंपनियों के प्रोडक्ट को बेचते हो| इसमें आप ग्रोसरी शॉप, गिफ्ट शॉप, फल और सब्जियों की शॉप, बेकरी शॉप, मोबाइल शॉप और ज्वेलरी शॉप और कास्मेटिक शॉप या फिर जिस चीज़ की डिमांड ज्यादा हो उसकी शॉप आप खोल सकते हो|
  5. e) Online business: इसमें आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन टीचिंग, फ्रीलांसिंग या फिर ऑनलाइन कंसल्टिंग जैसे बिजनेस कर सकते हो|
  6. f) Partnership or sole proprietorship: इसके अलावा आप बिजनेस को पार्टनरशिप में शुरू करना चाहते हो या फिर अकेले शुरू करना चाहते हो इन सभी चीज़ों के बारे में जानना और उसके बाद सोच समझकर फैसला लेना बहुत ही ज़रूरी है|

4) अलग अलग स्किल्स को सीखो:

बिजनेसमैन कैसे बने स्किल्स को सीखो

  • एक बिजनेसमैन बनने के लिए आप में बिजनेस मैनेजमेंट स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, कस्टमर सर्विस स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स, डिसीजन मेकिंग स्किल्स, रिस्क टेकिंग स्किल्स और नेटवर्किंग स्किल्स का होना बहुत ही ज़रूरी है| क्योंकी इन स्किल्स के बलबूते पर ही आप एक बिजनेस को अच्छे से चला पाएंगे और एक सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे इसलिए इन स्किल्स को सीखना ज़रूरी है|

5) Planning करो:

  • एक सफल बिजनेसमैन हमेशा planning के साथ काम करता है इसलिए experience लेने के बाद, बिजनेस type को decide करने के बाद और स्किल्स को सीखने के बाद आप को सभी चीजों की planning करनी है जैसे की आप अपना बिजनेस किस जगह पर शुरू करना चाहते हो, आप को कौन कौनसी चीज़ों की ज़रूरत पड़ने वाली है, कितना खर्चा आने वाला है और आप को कितने टीम मेंबर्स की ज़रूरत पड़ने वाली है इन सबके बारे में आप को सोचना होगा और उस हिसाब से action लेना होगा|

6) Money management:

  • आप को बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसों की ज़रूरत है और आप उन पैसों को कैसे manage करोगे ये समझना बहुत ही ज़रूरी है| कई सारे लोग बिजनेस शुरू करने के लिए ढेर सारा लोन लेते है और जब बिजनेस नहीं चल पाता तो कर्जे में डूब जाते है इसलिए बिजनेस शुरू करते वक़्त आप अपने सेविंग्स के पैसे ही लगाए या फिर पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करें|
  • बिजनेस के शुरुवात में कम पैसों को निवेश (Invest) करें और जब बिजनेस में मुनाफा बढ़ने लगे तो आप मुनाफे के 20% से 30% या फिर 50% पैसे बिजनेस में निवेश कर सकते हो| याद रखो कोई भी बिजनेस एक दिन में खड़ा नहीं होता इसलिए ज्यादा लालच के चक्कर में आकर लोन लेने से अच्छा है की आप सोच समझकर calculated risk ले और थोड़े थोड़े पैसों को निवेश कर के अपने बिजनेस को आगे बढ़ाये|

7) अच्छी टीम बनाओ:

  • एक बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए अच्छे लोगों का साथ होना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए अपने बिजनेस में स्किल्ड और अनुभवी एम्प्लाइज को शामिल करो ताकि वो अपने नॉलेज और स्किल्स के ज़रिये आपके कस्टमर को अच्छी सर्विस दे सकें और आपके बिजनेस को और आगे ले जा सकें|

8) बिजनेस रजिस्ट्रेशन:

  • बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को अपने बिजनेस को रजिस्टर करना पड़ता है, बिजनेस चलाने के लिए आपके पास बिजनेस लाइसेंस होना ज़रूरी होता है और इसके अलावा और भी कई सारे डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है तो एक बिजनेसमैन को इसके बारे में पता होना बहुत ही ज़रूरी है|

9) ये बातें भी याद रखें:

बिजनेसमैन कैसे बने ये बातें भी याद रखें

  • आप को अपने बिजनेस में निरंतर वृद्धि (Continuous growth) करनी होगी, आपके कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देनी होगी इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की quality को बढ़ाओ कस्टमर्स की जो भी डिमांड है उन्हें पूरा करो ऐसा करने से ही आप अपने प्रतिस्पर्धियों (Competitor’s) को टक्कर दे पाओगे और मार्किट में टिक पाओगे|
  • इसके अलावा समय समय पर मीटिंग्स लो अपने कर्मचारियों की सलाह लो, अपने कर्मचारियों के performance पर ध्यान दो, target बनाओ और उन्हें समय पर achieve करो; एक बिजनेसमैन बनने के लिए इन सभी चीज़ों को manage करना बहुत ही ज़रूरी है|

इन्हें भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply