झूठ कैसे पकड़ें? ये है 8 आसान तरिके

हम दिन भर में न जाने कितने सारे लोगों से बात करते है लेकिन कई बार हमें ये पता ही नहीं चलता की कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ| अगर हम किसी की बातों में आकर किसी झूठी बात को सच मान बैठे तो इसका परिणाम हमें ही भुगतना पडता है इसलिए हमारा सतर्क रहना बेहद ज़रूरी होता है ताकि कोई हमें अपनी बातों में फसाकर हमारा नुकसान न कर पाए|

झूठ बोलने वाले व्यक्ति की कुछ ख़ास निशानियां होती है जैसे की हड़बड़ाहट में बात करना, चेहरे पर पसीना आना, कॉन्फिडेंस की कमी होना, एक ही बात को बार बार कहना इन जैसी और भी कई निशानियां होती है जिससे की वो व्यक्ति हमसे सच बोल रहा है या झूठ ये हम पता लगा सकते है; तो आईये इस आर्टिकल के ज़रिये हम इन्ही सारी बातों को अच्छे से जानने की कोशिश करते है ताकि आप भी किसी का झूठ आसानी से पकड़ सको|

झूठ पकड़ने का आसान तरीका

1) वो आपसे नज़रे नहीं मिलाएंगे:

झूठ कैसे पकड़ें वो आपसे नज़रे नहीं मिलाएंगे

  • आपसे झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी आपसे अच्छे से नज़रें मिलाकर बात नहीं करेगा| उसकी नज़रें इधर उधर घूमती रहेंगी पर वो आपसे नज़रें मिलाने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगा|
  • इसलिए जब कभी भी आप को शक हो की कोई आपसे झूठ बोल रहा है तो उसकी नज़रों को देखिये अगर वो व्यक्ति आपसे नज़रें मिलाकर बात कर रहा है तो वो सच बोल रहा है और अगर नहीं तो वो व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है|

2) कॉन्फिडेंस की कमी होगी:

  • अगर आपसे बात करते वक़्त कोई व्यक्ति हड़बड़ा रहा है या फिर घबरा रहा है तो वो व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है| झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी भी आपसे कॉन्फिडेंस के साथ बात नहीं करेगा क्योंकि उसके मन में झूठ पकड़ा जाने का डर बना रहता है|

3) घुमा फिराके बात करेंगे:

  • झूठ बोलने वाला व्यक्ति सीधे मुद्दे की बात नहीं करेगा बल्कि वो हमेशा घुमा फ़िराक़े बात करेगा और इसके अलावा एक ही बात को बार बार दोहराएगा और किसी भी तरह से अपनी बातों से आप को यकीन दिलाने की कोशिश करेगा| तो जो भी व्यक्ति ऐसा कर रहा है तो वो व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है|

4) चेहरे पर झूठी मुस्कान लाएंगे:

  • अगर मुस्कुराहट सच्ची हो तो वो मुस्कराहट न सिर्फ चेहरे पर बल्कि उसकी आँखों में भी साफ़ झलकती है| लेकिन अगर कोई इंसान आपसे झूठ बोल रहा है तो उसके सिर्फ चेहरे पर मुस्कान होगी मतलब की वो मुस्कान आँखों में नहीं दिखेगी|

5) आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे:

झूठ कैसे पकड़ें आप का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे

  • अगर आप किसी बात को लेकर किसी से सवाल पूछ रहे है तो झूठ बोलने वाला व्यक्ति उस सवाल को टालने की कोशिश करेगा या फिर उस सवाल का जवाब देते वक़्त ही किसी और चीज़ के बारे में बात करना शुरू कर देगा| इसके अलावा झूठ बोलने वाला व्यक्ति आपके सवालों से बचने के लिए आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेगा|

6) गुस्सा करेंगे:

  • झूठ बोलने वाले व्यक्ति से अगर आप किसी चीज़ के बारे में पूछोगे तो वो उल्टा आपके ऊपर ही गुस्सा हो जाएंगे और ऐसा पेश आएंगे की सबकुछ आपकी ही गलती है| तो जो व्यक्ति आपकी किसी भी तरह की गलती न होने पर भी आप पर गुस्सा कर रहा है और आप को गलत ठहराने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे में वो व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है|

7) अपनी बातों में फसाएँगे:

झूठ कैसे पकड़ें अ नी बातों में फसाएँगे

  • आप से झूठ बोलने वाला व्यक्ति आप को तरह तरह के बहाने बनाकर आप को टालता रहेगा, आपसे मीठी मीठी बातें करेंगे, आप से बहुत अच्छा बर्ताव करेगा और कभी कभी आप को भावनाओं (Emotions) में फसाकर अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश करेगा|इसके अलावा वो अपना झूठ छुपाने के लिए आपसे बहुत अच्छा बर्ताव करेंगे ताकि आप को उनपर किसी भी तरह का शक न हो|

8) इन चीज़ों पर भी ध्यान दें:

  • आपसे झूठ बोलने वाले व्यक्ति के चेहरे पर एक घबराहट होगी, उसे पसीना आने लगेगा, उसकी साँसे तेज़ होंगी, आपके सवाल पूछने पर वो आप को हड़बड़ाहट में उसका जवाब देगा इसके अलावा डर के कारण उसकी आवाज़ में एक थरथराहट होगी| तो किसी व्यक्ति से बात करते वक़्त अगर ये सभी चीज़ें आप को दिखायी दे रही है तो वो इंसान आपसे झूठ बोल रहा है|

इन्हें भी पढ़ें:

Conclusion

तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम चेहरे की घबराहट को देखकर और पसीने को देखकर, कॉन्फिडेंस की कमी को देखकर, उनकी झूठी मुस्कान को देखकर, उनकी मीठी मीठी फ़साने वाली बातों को और घुमा फिराने वाली बातों को पहचानकर, उनकी नज़ारों को ध्यान से देखकर और उनकी हड़बड़ाहट को देखकर किसी भी व्यक्ति का झूठ पकड़ सकते है|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply