Thursday, June 1, 2023
HomeCareer and BusinessFinancial Managementखर्च कम करने के उपाय | जानिए कैसे पैसे खर्च करना चाहिए

खर्च कम करने के उपाय | जानिए कैसे पैसे खर्च करना चाहिए

आजकल हमारे आस पास इतनी मनमोहक और लुभावनी चीज़ें मौजूद है की हम तुरंत ही बिना सोचे समझे उनपर पैसे खर्च कर देते है इसके अलावा और भी ऐसे बहुत से कारण है जिससे हमारे खर्चे बढ़ जाते है जैसे की हमारी गलत आदतें, हमारे कुछ शौक या फिर बेवजह कर्जा लेकर हम अपने खर्चे बढ़ा लेते है लेकिन इसका खामियाजा हमे भविष्य में भुगतना पड़ता है| इसलिए ये बेहद ज़रूरी है की हमें अपने खर्च कम करने के बारे में सोचना चाहिए और ज़रूरत के हिसाब से अपना पैसा खर्च करना चहिये ताकि आगे जाकर हमें पैसों को लेकर कोई दिक्कत न आए|

खर्च कम करने के फायदे

1) खर्च कम करने से आपके बहुत से पैसे बच जाते है जिसका आप को भविष्य में फायदा होता है|

2) खर्च कम करने से आपके ऊपर वित्तीय दबाव (Financial pressure) नहीं रहता|

3) आपके फिजूलखर्ची पर रोक लग जाती है|

4) आप किसी भी लुभावने स्किम या सेल के चक्कर में पड़कर अपना पैसा बर्बाद नहीं करते|

5) खर्च कम करने के हेतु आप अपने सारे खर्चों का सही से हिसाब रख पाते है|

खर्च कम करने के कुछ बेहतरीन उपाय

1) दिखावे से बचें:

  • हम में से बहुत से लोग सिर्फ दिखावे के चक्कर में ही अपने बुहत से खर्चे बढ़ा लेते है| जैसे की दूसरों के सामने सिर्फ अपना रुतबा बढ़ाने के लिए गाड़ी, महंगे जेवर या फिर ऐसी ही कोई महंगी चीज़ खरीद लेना जिसकी कोई ज़रूरत नहीं है|
  • कई बार दूसरों के पास मौजूद चीज़ों को देखकर अपना रुतबा बनाये रखने के लिए खुद भी वैसी ही चीज़े खरीद लेना जैसे की किसी इंसान ने अगर महंगा मोबाइल ख़रीदा हो तो उसे देख कर उसका कोई फ्रेंड या फिर रिश्तेदार वैसा ही मोबाइल खरीद लेगा|
  • तो अगर आप को अपने पैसे बचाकर खर्च कम करने है तो ये तो आप को रुतबा बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि अपने ज़रूरतों के हिसाब से सोच समझकर खर्चा करना है|

2) लुभावने स्किम से दूर रहें:

खर्च कम करने के उपाय लुभावने स्किम से दूर रहें

  • अपनी वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के लिए अलग अलग ब्रांड की कंपनियां नए नए लुभावने स्कीम्स लाती है लेकिन ये उनकी मार्किटिंग करने की रणनीति होती है जो हम लोग समझ नहीं पातें| बहुत सारे लोग अलग अलग स्कीम्स के चक्कर में आकर वो चीज़ें भी खरीद लेते है जिनकी उन्हें बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है और इस तरह से वो बेवजह अपने खर्चे बढ़ा लेते है| इसलिए अगर आप को खर्च कम करने है तो आप को ऐसे लुभावने स्कीमों से दूर रहना है और आपके लिए जो चीज़ें ज़रूरी है बस उन्हीं को खरीदना है|

3) बाहर के खाने पर रोक लगाए:

  • कुछ लोग बाहर के खाने के बहुत ही ज्यादा शौक़ीन होते है और इसीलिए वो अपना खाना ज्यादातर बाहर ही खाना पसंद करते है और इस वजह से उनके खर्चे बढ़ जाते है; हा कभी कबार बाहर खाना ठीक है लेकिन अगर कोई हर दूसरे दिन बाहर का खाना खाये तो इस उनके खर्चे बढ़ जाएंगे ही और साथ ही साथ उनके हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा| इसलिए बाहर की चीज़ें खाने पर थोडीसी रोक लगायी जाए तो खर्च कम करने में आसानी होगी|

4) अपनी ज़रूरतों को जाने:

  • आपके डेली रूटीन के खर्चे और पुरे महीने भर के खर्चे का हिसाब रखें जैसे की ग्रोसरी, साबुन, कपडे, बिजली बिल, गैस बिल जैसी और भी कई सारी चीज़ें जो रोज़मर्रा की जिंदगी में आप को काम आती है उन सब की लिस्ट बनाइये और उन सबका हिसाब किताब आप रखें और उस हिसाब से अपने महीने भर का एक बजट बनालें| इससे आपके पैसे किन किन चीज़ों पर खर्च हो रहे है ये आप को समझ आ जाएगा और बेवजह के खर्चों पर रोक भी लग जाएगी|

5) कर्जा लेने से बचें:

खर्च कम करने के उपाय कर्जा लेने से बचें

  • आज ज्यादातर लोग कर्जा लेकर ही बड़ी बड़ी चीज़ों को जैसे की गाडी, बंगला या फिर महंगे मोबाइल खरीदते है और उनमे से कुछ लोग तो ऐसे होते है की जिनको उन चीज़ों की ज़रूरत भी नहीं होती| कर्जे की वजह से हर महीने की मासिक किस्त (EMI) देने पड़ती है, उस कर्जे की रकम पर ब्याज देना पड़ता है और इस वजह से हमारा बजट बिगड़ जाता है और कभी कभी तो पैसों के प्रॉब्लम की वजह हम EMI भी वक़्त पर दे नहीं पाते और इस वजह से हमारे ऊपर वित्तीय दबाव (Financial pressure) बढ़ता है| इसलिए बेवजह कर्जा लेकर खर्चा बढ़ने की जगह सोच समझकर खर्चा करें और हो सकें तो कर्जा न ही लें|

6) इनकम के हिसाब से खर्च करें:

  • बहुत से लोग बिना सोचे समझे अपने इनकम के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च कर देते है और इस वजह से उनके पास कोई सेविंग्स नहीं बचती और भविष्य में उन्हें पैसों की दिक्कत आती है| इसलिए अपने इनकम के हिसाब से खर्चा करें और ज़रूरी चीज़ों पर ही खर्चा करें|

7) क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें:

  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक़्त हम हार्ड कॅश का इस्तेमाल नहीं करते इस वजह से खर्च होने वाले पैसों का हमें एहसास नहीं होता इसलिए शॉपिंग मॉल्स में या फिर किसी अन्य जगहों पर ज्यादा पैसे खर्च हो जाते|
  • वैसे देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन ही है जिसमे आप को एक क्रेडिट लिमिट में पैसे खर्च करने होते है और बाद में बैंक के पास वो पैसे चूकते करने होते है| इसलिए अगर आप को अपने खर्च कम करने है तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें या फिर हो सकें उतना कम इस्तेमाल करें|

8) बुरी आदतों में न फसे:

खर्च कम करने के उपाय बुरी आदतों में न फसे

  • इंसान चाहे अमीर हो या गरीब लेकिन एक बार किसी बुरी आदत में वो पड़ गया जैसे की दारु, सिगारेट, जूआ या फिर सट्टेबाजी तो वो बहुत से पैसे इसमें बर्बाद कर देता है| इस वजह से न सिर्फ उसकी जिंदगी ख़राब होती है बल्कि उसके परिवार वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| इसलिए किसी भी बुरी आदतों में पड़ कर अपने पैसे और साथ ही साथ अपनी जिंदगी बर्बाद न करें|

9) भावनाओं पर काबू रखें:

  • अगर आप को कोई चीज़ पसंद आ रही है और आप उसे ख़रीदना चाहते है तो सबसे पहले ये देखो की क्या वाकई में उस चीज़ की आप को ज़रूरत है? क्योंकि बहुत से लोग कोई चीज़ पसंद आने पर तुरंत ही उसे खरीद लेते है| कई बार किसी को गिफ्ट वगैरह देना हो तो उसमें भी लोग अपना ढेर सारा पैसे खर्च देते है वैसे तो गिफ्ट देना अच्छी बात है और इससे आपस में संबंध अच्छे बनते है पर फिर भी अपने बजट को ध्यान में रख कर पैसे खर्च करें इससे आप को खर्च कम करने में मदद मिलेगी|

Conclusion

तो आज इस आर्टिकल के ज़रिये हमने ये जाना की कैसे हम अपनी बुरी आदतों पर रोक लगाकर, लुभावने स्किम के चक्कर में न पडकर, ज़रूरत के हिसाब से पैसे खर्च कर के और बेवजह के दिखावे से बचकर हम अपने खर्चे कम कर के अपने पैसे बचा सकते है|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular