Tuesday, September 26, 2023
HomeCareer and Businessघर से काम करके ऑनलाइन पैसे कमाये: जान लीजिये ये 9 तरीके

घर से काम करके ऑनलाइन पैसे कमाये: जान लीजिये ये 9 तरीके

जब से इंटरनेट की दुनिया में हमने कदम रखा है तब से हर काम आसान हो गया है और हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है| इंटरनेट की ज़रिये हम शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, टिकट बुक करना ये सभी चीज़े तो करते ही है पर क्या आपको पता है? इसी इंटरनेट का सही से इस्तेमाल करके और कुछ तौर तरीकों को जानकर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|

आपने कभी सोचा है की ऑनलाइन पैसे कमाने के कितने सारे फायदे है? जैसे आप अपना मनपसंद काम करके पैसे कमा सकते हो, आप अपना काम अपने हिसाब से तय कर सकते हो मतलब यहाँ पे आपको किसी भी जॉब की तरह कोई समय सीमा नहीं है, आपको काम का pressure लेने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि यहाँ पे आपका कोई बॉस नहीं होता बल्कि आप खुद अपने बॉस होते हो पर हा अगर आपने अपनी मेहनत और लगन से काम किया तो आप ऑनलाइन पैसे कमा पाने में ज़रूर सफल होंगे, यहाँ पे पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है; इंटरनेट के ज़रिये आप जीतना चाहे उतना पैसा कमा सकते हो, पैसे कमाने के साथ साथ आप मशहूर भी होते हो और आगे जाकर आप एक प्रसिद्ध व्यक्ति (Celebrity) भी बन सकते हो|

1) अपने स्किल्स से पैसे कमाओ:

  • अगर आप किसी चीज़ में माहिर हो जैसे मानलो आप गिटार अच्छी तरीके से बजा लेते हो, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हो, आप हेल्थ एक्सपर्ट हो या आप डांसिंग, सिंगिंग या फिर किसी स्पोर्ट्स में अच्छे हो; आपके पास जो भी स्किल्स हो आप उससे पैसे कमा सकते हो| आप अपनी खुद की वेबसाइट और सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को अपने हुनर दिखा सकते हो|
  • शुरुवात में लोगों को आप अपने स्किल्स के बारे में थोड़ा बहुत फ्री में सीखा सकते हो और उसके बाद जैसे ही आपके followers बढ़ जाए और लोग आपको और आपके काम को जानने लगे तब आप अपने paid courses बना सकते हो जिसमें स्किल्स सीखाने के बदले में आप लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हो और धीरे धीरे आप अपना पर्सनल ब्रांड (Personal brand) बनाकर अपने काम को और भी आगे ले जा सकते हो और इस तरह से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो|

2) Online Teaching से पैसे कमाए:

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Online teaching से पैसे कमाए

  • मानलो अगर आप math, science, physics, chemistry, English इन में से किसी भी subject में अच्छे हो; या आपको engineering या medical field के subjects की अच्छी जानकारी है और आप सही ढंग से पढ़ाना भी जानते हो तो ऐसी कई सारी educational websites है जैसे chegg tutors और vedantu जिनमे आप अपना नाम रजिस्टर करके और उनके बताये गए नियमों का पालन करके ऑनलाइन तरीके से पढ़ा सकते हो|
  • शुरुवात में आपको फ्रेशर के हिसाब से सैलरी मिल सकती है और बाद में आपके अनुभव (experience) और आपके सीखाने के तौर तरीकों के हिसाब से आपकी सैलरी बढती है| यकीन मानिये इन एजुकेशनल वेबसाइट के ज़रिये आप महीने का 70 से 75 हजार तक ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|

3) Freelancing से पैसे कैसे कमाए:

  • Freelancing एक ऐसा काम है जहा पे आप अपने talent और skills के ज़रिये पैसा कमा सकते हो| अगर आप video editing, graphic designing, logo designing, singing, painting, copywriting, content writing, website designing इनमे से किसी एक काम में भी माहिर हो तो आप एक freelancer बन सकते हो | fiverr, upwork, guru जैसी और भी कई सारी वेबसाइट है जिन पर काम करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो|

4) YouTube से पैसे कैसे कमाए:

  • आजके समय में यूट्यूब सबसे बड़ा सोशल मीडिया platform है और इसके ज़रिये आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो | यूट्यूब के ज़रिये आप अपने स्किल्स और टैलेंट को दुनिया भर में पहुंचा सकते हो, यूट्यूब से आप ऑनलाइन पैसे तो कमाते ही हो पर साथ ही साथ आप प्रसिद्ध (famous) भी होते हो |

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

a) Google AdSense से:

  • ये ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है; इसमें आपके यूट्यूब चैनल पर आने वाले ads के ज़रिये गूगल आपको पैसे देता है|

b) Sponsorship से:

  • इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट और उसके ब्रांड को प्रोमोट कर सकते हो मतलब अपने यूट्यूब चैनल पर उसकी advertise कर सकते हो और उसके बदले में आप उस कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते हो|

c) प्रोडक्ट्स, सर्विसेस या कोर्स बेचकर:

  • यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म के ज़रिये के आप अपने प्रोडक्ट्स, सर्विसेस या कोर्स की प्रोमोशन और मार्केटिंग कर सकते हो जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ पाएंगे और आपके प्रोडक्ट्स या कोर्स खरीदेंगे तो इस तरीके से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो| आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए खुद की वेबसाइट भी बना सकते हो; इस तरह से आप बहुत ही कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाओगे|

5) Blogging से पैसे कमाए:

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए Blogging से पैसे कैसे कमाए

  • Blogging भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है| अगर आपको किसी भी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर आर्टिकल्स लिखकर दुनिया को अपनी knowledge share कर सकते हो| Blogging करने के लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होती है और इसके लिए आप आप blogger or worldpress.com में वेबसाइट बना सकते हो जो की फ्री है या फिर थोड़े से पैसे लगाकर wordpress.org में अपनी वेबसाइट बनवा सकते हो|
  • Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको अपना niche या विषय चुनना है और फिर उसके बाद उस विषय पर लगातार (consistently) अच्छे अच्छे आर्टिकल्स लिखने है जिससे की लोगों को आपके आर्टिकल्स के जरिये अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके; आप जो पढ़ रहे है वो भी एक ब्लॉग आर्टिकल ही है|

Blogging से पैसे कमाने के तरीके

a) Google AdSense से:

  • इसमें गूगल आपके वेबसाइट पर ads लगाता है और जितने ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर आकर आपके आर्टिकल्स पढ़ेंगे और उस ads पर click करेंगे उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे|

b) Affiliate marketing से:

  • इसमें आपको अपने आर्टिकल में किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेस की जानकारी देनी होती है और उसके साथ उस प्रोडक्ट की लिंक भी देनी होती है| तो जितने भी लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उस प्रोडक्ट का कमीशन कंपनी के द्वारा आपको दिया जाएगा|

c) Sponsorship से:

  • इसमें आप अपने आर्टिकल में किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेस की जानकारी देनी होती है मतलब उस प्रोडक्ट या सर्विसेस की advertisement करनी होती है जिसके बदले में आप उस कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते हो|

6) Affiliate marketing से पैसे कमाए:

  • इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेस के बारे में बताकर उसे प्रोमोट करते हो और उस प्रोडक्ट की लिंक अपने वेबसाइट पर, यूट्यूब चैनल पर या और किसी सोशल साइट्स पर देते हो|
  • जो लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या सर्विसेस को खरीदते है उसका कमिशन कंपनी के द्वारा आपको मिलता है तो इस तरह से affiliate marketing के ज़रिये आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो|

7) Instagram से पैसे कमाए:

  • अगर आप Instagram से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले अपना niche या topic चुन ले और उसके बाद उस टॉपिक पर हर रोज़ कम से कम आपको दो पोस्ट तो डालनी ही है| पोस्ट के साथ साथ आपको हररोज़ कम से कम एक स्टोरी डालनी है और उन स्टोरी की reach बढाने के लिए आप हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हो|
  • याद रखें आपने जो हैशटैग डाले है वो उस टॉपिक के हिसाब से होने चाहिए और टॉपिक के हिसाब से हरबार हैशटैग बदलने चाहिए और कोई भी हैशटैग repeat नहीं होना चाहिए|
  • Instagram में आप affiliate marketing से, sponsorship से, अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को बेचके और किसी दूसरे के Instagram account को manage करके पैसा कमा सकते हो|

8) सोशल मीडिया मैनेजर बनो:

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सोशल मीडिया मैनेजर बनो

  • इसमें आप दूसरों के सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम को अच्छे से मैनेज करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो|
  • कंटेंट को अच्छी योजना (Planning) के साथ हर एक सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पे पोस्ट करना, हर एक सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म का अच्छे से विश्लेषण (analyze) करना, उनके कार्य (performance) को रिपोर्ट करना, दूसरे ब्रांड के साथ डील्स करना, lead generation करना और सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म के ज़रिये बिज़नेस को आगे बढ़ाना ये सभी चीज़ें सोशल मीडिया मैनेजर को करनी होती है|
  • एकसाथ कई लोगों के सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म को हैंडल करके आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हो पर हा इसके लिए आपको सोशल मीडिया के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए|

9) दूसरों के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखो:

  • अगर आपको लिखना पसंद है तो ये ज़रूरी नहीं है की आप अपने ही ब्लॉग आर्टिकल्स लिखे बल्कि आप दूसरों के ब्लॉग के लिए भी आर्टिकल्स लिख सकते हो|
  • आपके आर्टिकल्स लोगों को पसंद आने चाहिए, आपके आर्टिकल्स की वजह से ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आना चाहिए बस अगर ये दो चीज़े हो गयी तो आप घर बैठे महीने के ५००० से लेकर २५००० तक ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

Most Popular