ऑनलाइन टीचिंग कैसे करे?-जानिये ऑनलाइन टीचिंग करने के कुछ आसान तरीके

अगर आप को किसी विषय की अच्छी और गहरी जानकारी है और आप को पढ़ाना पसंद है तो आप भी ऑनलाइन टीचिंग शुरू कर सकते हो|

ऑनलाइन टीचिंग शुरू करने के लिए आप को कुछ basic technical चीज़ों की जानकारी होनी ज़रूरी है जैसे की Google meet या Zoom जैसे applications या फिर Zoom जैसे software’s का इस्तेमाल करना आप को आना चाहिए और आप YouTube videos के ज़रिये इन्हें इस्तेमाल करने के तरीके सीख सकते हो|

ऐसे कई सारे ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफार्म है जिसमें आप रजिस्टर कर के ऑनलाइन टीचिंग शुरू कर सकते हो या फिर आप अपनी खुद की ही कोचिंग शुरू कर सकते हो|

इसके अलावा कुछ और भी ज़रूरी बातें है जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है ताकि ऑनलाइन टीचिंग शुरू करते वक़्त आप को कोई दिक्कत न आये और आप सफलतापूर्वक (Successfully) अपनी ऑनलाइन कोचिंग या ऑनलाइन क्लास चला सके|

ऑनलाइन टीचिंग करने का तरीका

1) आप क्या पढ़ाना चाहते हो: 

ऑनलाइन टीचिंग आप क्या पढ़ाना चाहते हो

  • जो सब्जेक्ट्स आप को पसंद है, जिन सब्जेक्ट्स की आप को गहरी जानकारी है और जिन सब्जेक्ट्स को आप अच्छे से पढ़ा सकते हो उन subjects की list बनालो फिर चाहे वो एक या दो सब्जेक्ट्स ही क्यों न हो इससे आप कौनसे सब्जेक्ट्स पढ़ा सकते हो इस बारे में आप को स्पष्टता (Clarity) मिल जायेगी|
  • याद रखो जिन सब्जेक्ट्स में आप को रूचि (Interest) न हो ऐसे सब्जेक्ट्स आप बिलकुल भी मत चुनो फिर भले ही आप को अच्छे से पढ़ाना आता हो पर उस सब्जेक्ट को आप पुरे मन से नहीं सीखा पाओगे और उस सब्जेक्ट के बारे में उतनी गहरी जानकारी भी नहीं दे पाओगे|

2) टीचिंग प्लेटफार्म:

  • ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफोर्म है जैसे GuruQ, Chegg, या फिर Vedantu जहा पे आप रजिस्टर कर के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा सकते हो| टीचिंग प्लेटफार्म पर पढ़ाने के लिए आप को एक selection process से गुजरना पड़ता है और जब आप उस process को पार कर जाते हो तब आप इन प्लेटफार्म पे ऑनलाइन टीचिंग की जॉब पा सकते हो| मैंने यहां पे कुछ YouTube videos link share की है जिनमें टीचिंग प्लेटफार्म के selection process के बारे में अच्छे से जानकारी दी गयी है|

https://youtu.be/HIvDWmfjFUQ                https://youtu.be/L58BzoDzaJ8

 3) खुद की ऑनलाइन कोचिंग शुरू करो:

  • अगर आप किसी ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफार्म पर काम नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप अपनी खुद की ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर सकते हो और इसके लिए आप को थोडीसी मेहनत करनी पड़ेगी|

ये कुछ ज़रूरी बातें है जिन्हें सोच समझकर अगर आपने उन पर ठीक से काम किया तो आप भी ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर सकते हो|

  1. a) Advertisement करो:

  • ऑनलाइन कोचिंग शुरू करते वक़्त सबसे ज़रूरी काम है अपनी कोचिंग की advertisement करना ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को आपके कोचिंग के बारे में पता चल सके| Advertisement के लिए आप digital pamphlets या फिर digital broachers बना सकते हो और उसे अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर सकते हो| Digital pamphlets या फिर digital broachers बनाने के लिए आप canva.com इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो|
  • आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उसके ज़रिये आप अपनी ऑनलाइन कोचिंग की advertisement कर सकते हो और उस वेबसाइट की लिंक भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर सकते हो| इसके अलावा आप अपने जान पहचान वाले लोगों को या स्टूडेंट्स को अपनी ऑनलाइन कोचिंग के बारे में बता सकते हो| तो इस तरह आप अपने कोचिंग की advertise कर सकते हो|
  1. b) अच्छे से नोट्स तैयार करो:

  • जिन भी सब्जेक्ट्स को आप पढ़ाने वाले हो उन सारे सब्जेक्ट्स के आप अच्छे से नोट्स तैयार करो| उन नोट्स में हर एक चाप्टर को और हर एक संकल्पना (Concept) को अच्छे से लिखो ताकि स्टूडेंट्स को हर एक चाप्टर ठीक से समझमे आ सके| इसके अलावा नोट्स में आप कुछ पुराने question papers और हर एक चाप्टर के कुछ important questions भी दे सकते हो|
  1. c) Whatsapp groups बनाओ:

  • ऑनलाइन टीचिंग में स्टूडेंट्स का आपके सम्पर्क में रहना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए आप Whatsapp groups बनाइये| इसके ज़रिये आप हर एक स्टूडेंट के संपर्क में रह सकते हो, उनसे बातें कर सकते हो, उन्हें नोट्स या स्टडी मटेरियल भेज सकते हो, उन्हें ज़रूरी सूचनाएं दे सकते हो और उनकी शंकाओं (Queries) का समाधान भी कर सकते हो|
  1. d) स्टूडेंट्स से प्रतिक्रिया (Feedback) लो:ऑनलाइन टीचिंग स्टूडेंट्स से प्रतिक्रिया (Feedback) लो

आपके स्टूडेंट्स की क्या दिक्कत है या उन्हें पढ़ाई से संबंधित या और किसी चीज़ के संबंधित क्या परेशानी है उसे जानने की कोशिश करो, उनसे खुलकर वार्तालाप करो, उन्हें आपके बारे में और आपके क्लास के बारे में क्या लगता है ये जानने की कोशिश करो और अगर स्टूडेंट्स कुछ कमियां निकालते भी है तो उन कमियों पर काम करो, अपनी टीचिंग मेथड को सुधारो और समय समय पर अपने कोचिंग क्लास को और भी ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करो|

4)  यूट्यूब और ब्लॉग:

  • ऑनलाइन टीचिंग के लिए आप यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हो और जो भी सब्जेक्ट्स आप पढ़ा रहे हो उन सब्जेक्ट्स से सम्बंधित वीडियोस बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकते हो और description box में अपने ऑनलाइन कोचिंग की वेबसाइट की लिंक भी दे सकते हो इस तरह से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स आपके ऑनलाइन कोचिंग से जुड़ सकते है|
  • ऑनलाइन टीचिंग आप खुद का ब्लॉग भी बना सकते हो जिसमे आप अपने सब्जेक्ट्स के संबंधित आर्टिकल पोस्ट कर सकते हो और उस ब्लॉग में भी अपने ऑनलाइन कोचिंग की वेबसाइट की लिंक दे सकते हो| यकीन मानिये आप यूट्यूब और ब्लॉग के ज़रिये अपने कोचिंग क्लास को बहुत आगे ले जा सकते हो|

इन्हे भी पढ़ें

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys..

Leave a Reply