जानिए इन 8 गलतियों के कारण लोगों को असफलता मिलती है

हम में से हर एक इंसान अपनी लाइफ में सफल होने के सपने देखता है पर ऐसे कितने लोग है जो सही में सफल हो पाते है?

सच बात तो है ये की ज्यादातर लोग अपनी लाइफ उतना अच्छा नहीं कर पाते जितना वो करना चाहते है और कही न कही वो अपने ही नजर में असफल बन कर रह जाते है| अगर आप को असफलता से बचना है तो कुछ बातों को समझना होगा और उस पर काम करना होगा|

खुद को कमजोर समझना, आत्मविश्वास में कमी होना और गलत आदतों में पड़ना ये असफलता के कुछ प्रमुख कारण है इनके आलावा और भी कई कारण है जिनके बारे में हम इस आर्टिकल के ज़रिये जानेंगे|

इन सभी कारणों को जानकार हम वक़्त रहते ही अपनी इन गलतियों को सुधार सकते है और अपने जीवन में आने वाली असफलता से बच सकते है|

असफलता के कारण

1) समय बर्बाद करना:

असफलता समय बर्बाद करना

  • असफलता का सबसे बड़ा कारण अपने कीमती को समय को बर्बाद करना ही है| अगर आप भी एंटरटेनमेंट के नाम पर घंटो अपने मोबाइल पर बिताते हो, टीवी शोज देखते हो या फिर सोशल मीडिया का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते हो या कोई भी ऐसी चीज़ें करते हो जिनसे आपका सिर्फ समय बर्बाद होता है तो उन सारी चीज़ों को आज से ही बंद कर दो|
  • एंटरटेनमेंट सही चीज़ है लेकिन एक हद तक ऐसा न हो की आप पूरा समय इस एंटरटेनमेंट के चक्कर में बर्बाद कर दो| अपना ज्यादा से ज्यादा समय किसी ऐसे चीज़ों में लगाओ जो आपके जीवन के लिए और आने वाले कल के लिए ज़रूरी है जैसे अपने करियर में, पढ़ाई में, जॉब में या बिज़नेस में|

2) गलत लोगों की संगत:

  • अगर आपके आस पास नकारात्मक मानसिकता के, बुरी आदतों के और बुरी सोच के लोग है तो एक तरह से उनकी वजह से आपका भी जीवन प्रभावित होता है और कही न कही आपकी सोच और आपका व्यवहार उन लोगों जैसा ही बन जाता है इसलिए अगर असफलता से बचना है तो ऐसे लोगों से आप को दुरी बनानी होगी और ऐसे व्यक्तियों के साथ संगत करनी होगी जो अपने जीवन में सफल है या जीवन में कुछ बड़ा करने की चाह रखते है और उसके लिए मेहनत भी करते है|

3) कोई लक्ष्य न होना:

  • आप अपनी लाइफ में क्या करना चाहते है किस लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहते है इसके बारे में आप को साफ़ साफ़ पता होना चाहिए क्योंकि कई सारे लोगों को यही पता नहीं होता और वो एक तरह से अपने लाइफ में भटक से जाते है और असफलता का शिकार बन जाते है| इसलिए अपने काबिलियत के अनुसार अच्छे से सोच समझकर अपने लक्ष्य को चुनो और उसी दिशा में लाइफ में आगे बढ़ो|

4) खुद को ना बदलना:

  • सभी लोग सफलता तो पाना चाहते है पर वक़्त के साथ बदलना नहीं चाहते और जो वक़्त के साथ खुद को नहीं बदल पाते उनको अक्सर असफलता ही मिलती है| आज के समय में चीज़ें तेजी से बदल रही है और इस बदलते वक़्त के साथ खुद को भी बदलना बहुत ही ज़रूरी हो गया है|
  • आपके क्षेत्र (Field) के अनुसार जिन भी स्किल्स की आप को ज़रूरत है उन स्किल्स को आप सीखिए, अपनी नॉलेज को बढाईये, नए कोर्स कीजिए, खुद की कमियों पर काम करिये और तो और आप किसी अच्छे कोच या मेंटर की गाइडेंस में भी बहुत सारी ज़रूरी चीज़ों को सीख सकते है और अपने आप को वक़्त के साथ बदल सकते हो|

5) मेहनत ना करना:

  • बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जिन्हे अपनी लाइफ में क्या करना है और कैसे करना ये सब पता होता है और वो उसके लिए एक अच्छी योजना भी बना लेते है पर दिक्कत तो तब आती है जब वो सही ढंग से अपनी योजना पर काम नहीं कर पाते, मन लगाकर उतनी मेहनत नहीं कर पाते और इस वजह से उन्हें अपनी लाइफ में असफलता मिलती है|
  • इसलिए आप को अपनी लाइफ में जिस भी लक्ष्य को पाना है उसके लिए एक सही योजना बनाओ और उस लक्ष्य को पाने के लिए अच्छे से और सही तरीके से मेहनत भी करो|

6) खुद को कमजोर समझना:

असफलता खुद को कमजोर समझना

  • लोगों में एक बहुत बड़ी दिक्कत है की वो अपनी काबिलियत पर विश्वास ही नहीं करते और आत्मविश्वास के कमी के कारण वो अपने आप को कमजोर समझते है और इसी वजह से वो अपनी लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाते और कही न कही औरों के मुकाबले वो उतने ज्यादा सफल नहीं हो पाते| इसलिए खुद को कमजोर समझना बंद करो और अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत पर विश्वास कर के अपने लाइफ में आगे बढ़ो|

7) रिस्क ना लेना:

  • बहुत से लोग अपनी कम्फर्टेबल लाइफ जीने में ही खुश रहते है और वो अपनी लाइफ में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते और इसीलिए ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में उतने सफल नहीं हो पाते| तो रिस्क ना लेकर लाइफ में असफलता पाने से अच्छा है की सोच समझकर थोड़ी बहुत रिस्क लेकर लाइफ में सफल हो जाए|

8) छोटी सोच रखना:

  • कुछ लोग अपनी लाइफ में बड़ा करने की तो छोडो पर उसके बारे में सोचते तक नहीं है और ये कही न कही उनकी छोटी सोच के कारण और उनके आस पास के लोगों के कारण उनकी मानसिकता ऐसी बन जाती है की वो अपनी लाइफ में कुछ बड़ा और कुछ बेहतर करने के बारे में सोच ही नहीं पाते|
  • अगर सफलता पानी है तो सबसे पहले अपनी सोच को बदलो और कुछ बड़ा करने की सोचो इसके लिए अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य रखो और अगर हो सके तो ऐसे लोगों से जुडो जो अपनी लाइफ में पहले से ही बहुत ज्यादा सफल है और जिससे आप को सही मार्गदर्शन मिल सकें और आपकी मानसिकता बदल सकें|

इन्हे भी पढ़े

जानिये सफलता पाने का 10 रहस्य – Secret of Success In Hindi

असफलता के बाद क्या करें? असफलता से बाहर आने के तरीके

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

Leave a Reply