Thursday, June 1, 2023
HomeLifestyleLife Skillsअपनी वैल्यू कैसे बढ़ाये | 10 Tips जो आपकी वैल्यू बढ़ा देगी

अपनी वैल्यू कैसे बढ़ाये | 10 Tips जो आपकी वैल्यू बढ़ा देगी

जब हमे लोग value देते है हमारी respect करते है तो हम बहोत अच्छा महसूस करते है | अगर आप चाहते है की लोग आपको पसंद करे आपकी value करे तो पहले आपको अंदर से वैसा इंसान बनना पड़ेगा, अपनी कमियों खामियों पर काम करना पड़ेगा तभी लोग आपकी value करेंगे और आपके साथ अच्छे से पेश आएंगे |

एक बात याद रखो respect मांगने से नहीं मिलती उसे कमाना पड़ता है और आज के जमाने में तो इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है | कुछ tips है जिन्हे  आप अपनी ज़िन्दगी में apply करके लोगोंके नज़रोमें खुदकी value बढ़ा सकते हो | 

Tips to increase value in Hindi

1) Communication skills को improve करो :

     (Improve Communication skills)

Apni value kaise badhaye Communication skills

  • आपने अक्सर देखा होगा आपके office में आपके आस में कोई ऐसा इंसान होता है जो ज्यादा बाते करता है और उनकी बाते ज्यादातर waste of time होती हैं मतलब उन बातो का कोई खास मतलब नहीं बनता फिर भी वो बात करने के लिए कुछ भी बोलते रहते है ऐसे इंसान पर  लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते उनकी value नहीं करते|
  • इसलिए जब भी आप किसीसे बात करे तो सोच समझकर बात करे, बेतुकी या विषय से भटक कर बात न करे, अपने शब्दों का चुनाव अच्छे से करे, आपकी बातों का सामने वाले पर क्या असर होगा इसके बारे में सोचे|
  • अगर कोई आपस में बातचीत कर रहा है तो बीच में न बोले और जब कोई आपसे सलाह मांगे तभी बात करे | याद रखो आपको कम से कम बोलना है पर ऐसे बोलना है की आपको सुनने वाले आपकी बातोंसे impress हो जाए |

2) सारी बाते मत बताओ ( Don’t tell everything) :

  • जब भी हम किसीसे बात करते है और एक दूसरे के life के बारे में पूछते है तो हम excitement में आकर एक एक चीज़ detail में बताने लगते है फिर चाहे सामने वाला वो सब सुनने में interested हो या ना हो हम अपनी सारी कथा उसे बताते है इससे सामने वाला आपसे जल्दी bore हो जाता है उसको लगता है की आप अपनी ही चलाते हो और ऐसे में उसकी नज़र में आपकी value down हो जाती है |
  • तो जब भी आप बात कर रहे हो तो वो सामने वाले इंसान के हिसाब से, उसके interest के हिसाब से बात करो देखो की उसे क्या पसंद है और जब भी वो इंसान आपके बारे में पूछता है या आपकी current situation के बारे में पूछता है तो उतना ही बोलो जितना ज़रूरी है; हा अगर वो इंसान आपसे और जानकारी चाहता है तो तब आप बता सकते हो |

3)  अपने आपको बेहतर बनाओ (Make yourself better):

Apni value kaise badhaye Make yourself better

  • हरदिन अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश करो, अपनी कमियों पर काम करना शुरू करदो, अपने comfort zone से बाहर निकलो, नयी नयी चीज़ों को सीखो जिससे आप अपनी life बेहतर बना सकते हो |
  • आपके ज़िन्दगी में difficulties और challenges तो आएंगे पर उन सबका आपको डटकर सामना करना है तभी आप अपने आपको बेहतर बना पाएंगे | जब आप अपने आपको बेहतर बनाकर जिंदगी में एक मुकाम हासिल करोगे तो लोग अपने आप ही आपकी value करेंगे |

4) ज्यादा available मत रहो (Don’t be too available):  

  • किसीको time देना किसीकी मदत करना अच्छी बात है लेकिन किसी के लिए ज्यादा available मत रहो मतलब अगर आप बिना कुछ बोले हर time हर किसी की बात सुनोगे और ज्यादा से ज्यादा available रहोगे तो ऐसा करने से आप खुद ही अपनी value down कर दोगे और सब काम करने के बाद भी लोग आप पे ज्यादा ध्यान नहीं देंगे और उलटा वो आपके पीठ पीछे आपका मज़ाक उड़ाएंगे |
  • तो अपनी value बनाये रखने के लिए आप busy बन जाओ लोगों के लिए थोड़ा कम available रहो अब यहाँ पे मेरा ये बिलकुल भी मतलब नहीं है की आपको किसी की help ही नहीं करनी है; help तो आपको करनी है पर आपका सब काम छोड़कर नहीं जब आप available हो तब आपको help करनी है |
  • जब आपके पास बिलकुल भी time नहीं है या कोई आपको कुछ ऐसा काम बता रहा है जो आप नहीं करना चाहते तो उस situation में आप उस काम को करने से मना करदो |

5) Dressing sense को improve करो :

   (Improve your dressing sense)

Apni value kaise badhaye dressing sense

  • हा ये बात सच है की लोग आपको आपके कपडों से judge करते है और फिर decide करते है की आपको कितनी value देनी है | इसलिए अपना dressing sense improve करो और कभी भी कुछ भी मत पहनो वही कपडे पहनो जो आप पे अच्छे दिखे और आप उन कपड़ों में comfortable महसूस करे |

6) अपना एक Style maintain करो :

   (Maintain your own style)

Apni value kaise badhaye Maintain your own style

  • अब यहाँ पे मै extra style मारने की बात नहीं कर रहा हु पर अपने खुद का एक ऐसा style maintain करो जो natural भी लगे और लोगों को पसंद भी आये| मेरे कहने का मतलब यही है की आप अपनी personality ऐसी बनाओ की लोग आपको देखते ही आपसे impress हो जाए|
  • अपनी personality को improve करने के लिए आप अपनी हर एक चीज़ जैसे आपका चाल ढाल, आपके बोलने का तरीका, facial expressions, smile इन सब चीज़ों में आपको improvement लाना है इससे लोग आपकी value करेंगे और आपको पसंद भी करेंगे |

7) किसी के ऊपर Depend मत रहो:

   (Do not depend on any one)

  • अपनी और अपने life की ज़िम्मेदारी खुद लो और किसीसे कोई खास उम्मीद मत रखो क्योंकि जब आप दूसरों पे depend रहते हो तो दूसरोंकी नज़रों में आपकी value down हो जाती है और कई बार तो ये बात आपकी self respect भी आ जाती है इसलिए किसीके के ऊपर depend मत रहो |
  • अगर आप किसी situation में फस गए हो तो आप किसीसे मदद के लिए request कर सकते हो पर अगर वो आपकी मदद करने से मना करदे तो उनके पीछे मत पड़ो क्योंकि जब आप एकदम हताश और लाचार होकर किसीसे मदद मांगते हो और उस condition में भी वो इंसान आपकी मदद नहीं करता है तो फिर वो बात आपकी self respect पे आ जाती है इसीलिए किसीसे कोई खास उम्मीद रखो |

8) Smart बनो (Be smart):

  • कई बार जो लोग आपको ज्यादा value नहीं देते और आपको कम समझते है वो लोग उनका कोई काम निकलवाने के लिए अचानक से आपसे अच्छे से बात करने लगते है ऐसे में आपको सावधान हो जाना है और बड़े ही प्यार से उन्हें उस काम के लिए मना करना है तब जाके उनको आपकी value पता चलेगी | यहाँ पे ऐसा नहीं है की आपको किसी की मदद नहीं करनी है; मदद तो आपको करनी है लेकिन जो आपकी value करता हो उनकी ही आपको मदद करनी है और जो आपको value नहीं करता उनको मना कर देना है |
  • अब छोटी मोटी बांतो के लिए आप ऐसा कर सकते हो लेकिन जब कोई emergency situation आये और उस इंसान को सच में आपकी जरूरत हो तब ऐसी situation में आपको उसकी मदद करनी चाहिए ऐसा करने से उसकी नज़रों में आपकी value बढ़ जायेगी और उसे अपनी गलती का एहसास भी होगा |

9) आपकी Life और career आपकी first priority होनी चाहिए :

   (Your career and life should be your first priority)

Apni value kaise badhaye Your career and life first priority

  • अगर आप किसी ऐसी relationship में हो जहा सामनेवाला आपकी बिलकुल value नहीं करता, हमेशा आपको नीचा दिखाता है, आपको बार बार hurt करता है और आप उस person के लिए रो रहे है, गिड़गिड़ा रहे है, बार बार माफ़ी मांग रहे है और ऊपर से उस person को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा है तो वो उनकी गलती है और ऐसी situation में आपको उनके पीछे लगकर अपनी self respect down नहीं करनी है|
  • ऐसी situation में आप आपके life के ऊपर और आपके career के ऊपर ज्यादा से ज्यादा focus करना है और अगर बात करे उस person की तो आप उसे सीधे शब्दों में बोल दे की “अपनी self respect को गिरा कर मै कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता”; अगर  person आपके साथ रहना चाहता है तो वो आपकी बात मान लेगा और अगर नहीं मानता है तो ना ही सही क्योंकि self respect से ऊपर कोई रिश्ता नहीं होता और इस तरह से आप अपनी value down होने से बच पाएंगे |

10) Successful बनो (Be successful):

Apni value kaise badhaye Be successful

  • आप life में जीतनी ज्यादा तरक्की करोगे लोग आपकी उतनी ही ज्यादा value करेंगे इसलिए अपने life में एक अच्छा goal set करो उसे अच्छे से plan करो, उसपर मेहनत करो और अपने आपको उस success के काबिल बनाओ |

Conclusion

तो अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए अपने आप को बेहतर बनाओ, अपनी communication skills को improve करो, कपडे पहनने के तरीके को समझो, लोगों के लिए हद से ज्यादा available मत रहो, थोड़ा smart बनो, अपनी लाइफ में successful होकर दिखाओ| इसके अलावा दूसरों के साथ साथ खुद की भी वैल्यू करना सीखो तभी लोग आपकी वैल्यू करेंगे|

इन्हें भी पढ़ें:

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

RELATED ARTICLES

6 Comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Post

Most Popular