आकर्षक व्यक्तित्व कैसे बनाये?- जानिए ये 9 आसान और सटीक तरीके

आकर्षक व्यक्तित्व (Attractive Personality) किसे पसंद नहीं है बल्कि आज ज्यादातर लोग अपने आपको बेहतर बनाने की और अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश कर रहे है क्योंकि आज के ज़माने में अगर आपकी personality अच्छी नहीं है, आप लोगों के सामने खुदको अच्छे से present नहीं कर पाते हो, लोगों से अच्छी तरीके से बात नहीं कर पाते हो तो पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी लोग आपको गवार कहेंगे और आपकी ज्यादा value नहीं करेंगे इसीलिए अपने व्यक्तित्व को निखारना और खुदको बेहतर बनाना बहुत ही जरूरी है |

आकर्षक व्यक्तित्व वाले इंसान लोगों पर अपनी एक विशेष छाप छोड़ते है और ऐसे इंसान को लोग भी बहुत पसंद करते है उनकी तरफ आकर्षित होते है और लोग उन्हें respect देते है और उनकी value करते है |

अगर आपका व्यक्तित्व आकर्षक और दमदार होगा तो आप अंदर से बहुत ज्यादा confident महसूस करोगे, आप लोगों की भीड़ में बिलकुल अलग दिखोगे और साथ ही साथ आपके दमदार personality के कारण आपको life में बहुत सारे अवसर (Opportunities) भी प्राप्त होंगे |

Attractive Personality Kaise Banaye?

1) अपनी Weaknesses को पहचानो :

  • बहुत से लोग अपनी कमजोरियों का स्वीकार ही नहीं करते है और इसी वजह से वो अपनी ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ पाते|अपनी कमजोरियों को पहचानकर उन्हे स्वीकार करना और उनपर काम करना ही सही रहता है क्योंकि जब आप अपनी कमजोरियों पर लगातार काम करते हो तब वो कमजोरी आपकी ताकत बन जाती है,इससे आपका self confidence बढ़ जाता है,आप अंदर से मजबूत बनने लगते हो और आपकी personality में सुधार आने लगता है|

2) ढंग से बात करो:

  • आपके बात करने के तरिके से लोग आपके व्यक्तित्व को पहचान लेते है इसलिए अगर एक आकर्षक व्यक्तित्व पाना है तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखो|जब भी आप किसी से बात कर रहे हो तब ज्यादा से ज्यादा सामने वाले की बातें सुनें और उन बातों को ध्यान से समझने की कोशिश करें और उन्हे बीच में मत टोकिये जब उनकी बात पूरी तरह से खत्म हो जाए तब आप अपनी बातें उनके सामने रखे ऐसा करने से आपकी बातचीत बिलकुल अच्छी तरीके से हो पाएगी|
  • बेतुकी, बेमतलब की या मुद्दे से भटक कर बातें न करें जीतनी ज़रूरी हो उतनी ही बातें करें हा अगर सामने वाला आपसे बात करने में interested हो तब आप अपनी बातचीत जारी रख सकते हो|

जानिए बात करने का सही तरीका Communication skills in hindi

3) अपनी Body language को सुधारो :

आकर्षक व्यक्तित्व कैसे बनाये body language

  • आकर्षक व्यक्तित्व के लिए लोगों के सामने खुदको अच्छे से present करो, चलते वक़्त या बैठने पर अपने कंधो को और सिर को सीधा रखो, लोगों से बातचीत करते वक़्त अपनी हाथों का इस्तेमाल करो जिसे हम hand movements बोलते है इससे लोग आपकी बातें अच्छी तरीके से समझ पाएंगे| इसके अलावा सामने वाले से बात करते वक़्त उसके साथ आँखे मिलाकर और चेहरे पे एक हलकी सी मुस्कान रख कर बात करो|
  • लोगों के सामने कोई ऐसी हरकत मत करो जिससे आपका मजाक बने या आपकी value कम हो जाए जैसे कान खुजाना, डकार लेना, नाक में उँगली डालना, खाना चबाते वक़्त आवाज़ करना ये सारी हरकतें लोगों के सामने ठीक नहीं लगती तो इसका आप ध्यान रखें ये tip एक आकर्षक व्यक्तित्व बनाने के लिए बहुत ही important है|

बॉडी लैंग्वेज को सुधारने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स

4) आपको अंदर से भी बदलना पड़ेगा :

  • अब आकर्षक व्यक्तित्व का मतलब ये नहीं है की आप सिर्फ बाहर से ही अच्छे दिखो बल्कि आपको अंदर से भी अच्छा होना पड़ेगा मतलब आपको लोगों के बारे में भी अच्छा सोचना पड़ेगा अपनी life में एक positive attitude लाना पड़ेगा, आपके mindset को और आपके सोचने के तरीके को बदलना पड़ेगा जिससे की लोग आपसे प्रभावित हो जाएंगे और आपको पसंद करने लगेंगे|

5) अपने पहनावे (Dressing sense) पर ध्यान दो :

  • जब आप लोगों के सामने जाते हो तब लोगों की नज़र सबसे पहले आपके कपड़ों पर जाती है और आप यकीन मानिये लोग आपके कपड़ों को देखकर ही decide करते है की आपको कितनी value देनी है  इसलिए आपके कपड़े भी आकर्षक व्यक्तित्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है| आप पर जो कपड़े अच्छे दीखते है,जिन कपड़ों में आप comfortable महसूस करते हो ऐसे ही कपडे आप पहने|
  • याद रखो आपको situations के हिसाब से कपडे पहनने है जैसे अगर आप किसी meeting के लिए जा रहे हो तो वैसे ही कपडे पहने जो meeting के लिए सही हो,या फिर आप किसी पार्टी में जा रहे हो तो उस हिसाब से आप कपडे पहने ऐसा न हो की आप पार्टी वाले कपड़े meeting में पहनकर चले जाओ या फिर किसी interview में जीन्स और टी शर्ट पहनकर चले जाओ|

जानिए कपडे पहनने का सही तरीका Dressing sense in hindi

6) पर्सनल हाइजीन पर ध्यान दो:

  • अपनी शारीरिक स्वच्छता पर ध्यान दो, रोज़ाना नहाओ, अपने दांतों को साफ़ रखो, अपने चेहरे की और स्किन की अच्छे से देखभाल करो, समय समय पर नाख़ून काटो, अपने बालों साफ़ रखो और एक अच्छा hairstyle maintain करो, क्लीन शेव रखो और अगर दाढ़ी रखनी भी है तो समय समय पर उसे ट्रिम करो ताकि दाढ़ी एक प्रॉपर शेप में रह पाए| इन पर्सनल हाइजीन tips को follow कर के आप एक आकर्षक व्यक्तित्व पा सकते हो|

7) अपनी Knowledge को बढ़ाओ :

  • आकर्षक व्यक्तित्व के लिए आपकी knowledge भी बहुत important चीज़ मानी जाती है क्योंकि जब आप अपनी knowledge बढ़ाते हो तब उस knowledge के दम पे आप लोगों पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हो इसलिए जो जो चीजें आपको important लगती है, जो चीज़ें आपको life में आगे ले जा सकती है उन चीज़ों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लो और उनपर काम करो इससे आपके व्यक्तित्व में बहुत बड़ा बदलाव आ जायेगा |

8) दूसरों की मदद करो:

  • जब आप लोगों को अच्छे से समझते हो, लोगों के प्रति अच्छा बर्ताव रखते हो, उनकी बातों को सुनते हो, उन्हें प्रेरित (inspire) करते हो, उन्हें motivate करते हो, सराहना (appreciate) करते हो, उन्हें support करते हो और वक़्त आने पर दूसरों की मदद करते हो तब आप लोगों की नज़रों में अपने आप ही अच्छे बन जाते हो |

9) Smart बनो  :

  • आप अपनी खुद की value समझो, खुद की respect करो, अपने समय की कद्र करो, दूसरों की मदद करना अच्छी बात है पर दूसरों की मदद करने के चक्कर में लोग आपका गलत फायदा ना उठाले इसीलिए आपको थोडासा smart भी बनना पड़ेगा ताकि लोगों की वजह से आपका नुकसान न हो और आपका वक़्त जाया न हो, इन सारी चीज़ों को अपनाकर आप एक आकर्षक व्यक्तित्व पा सकोगे|

Conclusion

तो इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम खुद की पर्सनल हाइजीन और ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देकर,अपनी कमजोरीयों पर काम कर के,अपने सोचने समझने के तरीके को बदल कर,smart यानिकि चालाक बनकर,वक़्त आने पर दूसरों की मदद कर के और लोगों की प्रति अपना बर्ताव अच्छा रख कर अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बना सकते हो|

इन्हे भी पढ़े

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना |

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे selfhelpinhindi@gmail.com पे मेल कर सकते हो|

Thank you, stay connected & love you guys…

This Post Has 2 Comments

  1. Shivam Singh

    Very good tips for success life

Leave a Reply